लखनऊ: राजधानी स्थित बक्शी का तालाब रेलवे स्टेशन पर शनिवार को मालगाड़ी से 125 कारें पहुंचाई गईं. पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल में बिजनेस डेवलपमेंट यूनिट का गठन किया गया है. इसके चलते माल गोदामों में सुधार एवं विस्तार, माल लदान में दी जा रही रियायतें, एनएमजी वैगनों की नियमित उपलब्धता व माल गाड़ियों की बढ़ती रफ्तार से सकारात्मक परिणाम आ रहे हैं. इससे रेल मार्ग के माध्यम से निर्यात को काफी बढ़ावा मिल रहा है.
आर्थिक गतिविधियों में आ रही तेजी
तमिलनाडु राज्य के वालाजाबाद स्टेशन (दक्षिण रेलवे) से बख्शी का तालाब स्टेशन के लिए 25 एनएमजी वैगनों में 125 चार पहिया वाहनों की अपलोडिंग की गई. रेलवे अधिकारियों का कहना है कि माल परिवहन के क्षेत्र में दी गई माल भाड़ा प्रोत्साहन योजना से रेल के माध्यम से माल परिवहन बढ़ने के साथ ही उद्योग एवं व्यापारिक जगत की आर्थिक गतिविधियों में तेजी आ रही है.
4 नवंबर को आई थीं 125 चार पहिया कारें
मंगलवार को बख्शी का तालाब रेलवे स्टेशन पर मालगाड़ी से 125 कारें सुरक्षित पहुंचाई गई थीं. इसी क्रम में तमिलनाडु से लखनऊ के लिए 125 कारों की बुकिंग हुई थी. कारों के बख्शी का तालाब रेलवे स्टेशन पहुंचने के बाद रेल मंत्री पीयूष गोयल ने ट्विटर पर ट्वीट भी किया था.