लखनऊः शहर में नौकरी दिलाने के नाम पर इन दिनों ठगी का खेल खूब चल रहा है. पिछले दिनों सचिवालय से लेकर कई और विभागों में भी नौकरी दिलाने के नाम पर बेरोजगार युवकों से ठगी की गई. अब कृषि विभाग में एक युवती से नौकरी दिलाने के नाम पर 12 लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है. वहीं युवती का यौन शोषण भी हुआ है. मामला गोमती नगर विस्तार में दर्ज कर लिया गया है.
दिया फर्जी नियुक्ति पत्र
साल 2018 में रणधीर पांडे नाम के एक व्यक्ति ने एक युवती को कृषि विभाग में नौकरी दिलाने का झांसा दिया और उससे 12 लाख रुपये ऐंठ लिए. युवती को एक फर्जी नियुक्ति पत्र भी दिया गया. इसके बाद वह जब ज्वाइन करने पहुंची है तो पता लगा कि उसका नियुक्ति पत्र फर्जी है. इसके बाद उसने रणधीर से पैसे मांगे तो उसने उसे शादी का झांसा देकर उसके साथ दुराचार किया और उसका अश्लील वीडियो भी बना लिया. वीडियो वायरल करने के नाम पर वह उसे ब्लैकमेल करने लगा. अब इस मामले में युवती ने थाने में मुकदमा दर्ज कराया है.
बनाया अश्लील वीडियो
युवती का आरोप है कि रणधीर ने उसे किसी विभाग में कंप्यूटर ऑपरेटर के पद पर नौकरी दिलाने का लालच दिया और उससे 12 लाख रुपये ठग लिए. उसे एक नियुक्ति पत्र भी दिया जो फर्जी निकला. वह उसे पैसे के लिए बार-बार घुमाता रहा. अंत में उसने उसे शादी का झांसा दिया. एक दिन उसने गोमती नगर विस्तार के सुलभ आवास में मिलने के लिए बुलाया, जहां उसको नशीला पेय पदार्थ पिलाकर बेहोशी की हालत में उसके साथ दुराचार किया और अश्लील वीडियो बना लिए. इसके बाद वह उसे ब्लैकमेल करता रहा. बाद में पता चला कि वह शादीशुदा है इस काम में पत्नी भी उसका साथ दे रही है.
युवती की 2018 में रणधीर पांडे से मुलाकात हुई थी और उसने कृषि विभाग में कंप्यूटर ऑपरेटर के पद पर नियुक्ति कराने का लालच दिया. युवती से युवक ने 12 लाख रुपये भी ठगे हैं. मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. जांच की जा रही है.
अखिलेश चंद पांडे, इंस्पेक्टर, गोमती नगर विस्तार थाना