ETV Bharat / state

यूपी में 12 आईएएस अफसरों का हुआ तबादला, जानिए किसको कहां मिली पोस्टिंग - Transfer of officers in UP

यूपी में 12 आईएएस अफसरों का तबादला
यूपी में 12 आईएएस अफसरों का तबादला
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 1, 2023, 9:42 PM IST

Updated : Sep 1, 2023, 10:54 PM IST

21:36 September 01

लखनऊ: यूपी सरकार ने देर रात लगभग 12 IAS अफसरों का तबादला कर दिया है. कई जिलों के जिलाधिकारी इधर से उधर कर दिए गए हैं. कुछ को महत्वपूर्ण भूमिका में रखा गया है, जबकि कई को साइड लाइन कर दिया गया है. अधिकारियों की यह बदली महीने की पहली तारीख को सुबह से ही जारी थी. जो रात होते होते जिलाधिकारी के तबादले में तब्दील हो गई. माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में ब्यूरोक्रेसी में यह बदलाव लगातार किए जाते रहेंगे. जिससे कई जिलों में अफसर शाही के समीकरण बदले हुए नजर आएंगे. फिलहाल नियुक्ति विभाग में अनेक अधिकारियों को आदेश जारी कर दिया है कि वे तत्काल नया पदभार ग्रहण कर लें.

जिसमें उमेश मिश्रा को (IAS 2012) कुशीनगर DM बनाया गया है. जो पहले बिजनौर में जिलाधिकारी के तौर पर तैनात थे. महेंद्र सिंह तंवर (IAS 2015) VC गोरखपुर प्राधिकरण को DM संतकबीर नगर बनाया गया. रवींद्र कुमार मन्दार (IAS 2013) DM रामपुर को DM बिजनौर बनाया गया. प्रियंका निरंजन IAS 2013) DM बस्ती को मिर्ज़ापुर का DM बनाया गया. अंकित अग्रवाल (IAS 2012) DM एटा को DM रामपुर बनाया गया. प्रेम रंजन सिंह (IAS 2014) CEO BIDA को DM एटा बनाया गया. अक्षय त्रिपाठी (IAS 2014) विशेष सचिव IT इलेक्ट्रॉनिक्स को ललितपुर का DM बनाया गया है. वहीं, आलोक सिंह DM कानपुर देहात और दिव्या मित्तल (IAS 2013) को DM बस्ती बनाया गया है.

इसी के साथ 16 उपजिलाधिकारी रैंक के अफसरों का प्रमोशन किया गया है. वहीं, PCS अफसरो का 5400 ग्रेड पे से 6600 ग्रेड पे में प्रमोशन है. विशेष सचिव IAS धनजंय शुक्ला ने नियुक्ति का आदेश जारी कर दिया है.

यह भी पढ़ें: दो IAS अधिकारियों का ट्रांसफर, तीन अफसरों को मिला प्रमोशन

यह भी पढ़ें: सिपाही का तबादला होने पर लिपटकर रोने लगे बच्चे, देखें ये भावुक कर देने वाला वीडियो

21:36 September 01

लखनऊ: यूपी सरकार ने देर रात लगभग 12 IAS अफसरों का तबादला कर दिया है. कई जिलों के जिलाधिकारी इधर से उधर कर दिए गए हैं. कुछ को महत्वपूर्ण भूमिका में रखा गया है, जबकि कई को साइड लाइन कर दिया गया है. अधिकारियों की यह बदली महीने की पहली तारीख को सुबह से ही जारी थी. जो रात होते होते जिलाधिकारी के तबादले में तब्दील हो गई. माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में ब्यूरोक्रेसी में यह बदलाव लगातार किए जाते रहेंगे. जिससे कई जिलों में अफसर शाही के समीकरण बदले हुए नजर आएंगे. फिलहाल नियुक्ति विभाग में अनेक अधिकारियों को आदेश जारी कर दिया है कि वे तत्काल नया पदभार ग्रहण कर लें.

जिसमें उमेश मिश्रा को (IAS 2012) कुशीनगर DM बनाया गया है. जो पहले बिजनौर में जिलाधिकारी के तौर पर तैनात थे. महेंद्र सिंह तंवर (IAS 2015) VC गोरखपुर प्राधिकरण को DM संतकबीर नगर बनाया गया. रवींद्र कुमार मन्दार (IAS 2013) DM रामपुर को DM बिजनौर बनाया गया. प्रियंका निरंजन IAS 2013) DM बस्ती को मिर्ज़ापुर का DM बनाया गया. अंकित अग्रवाल (IAS 2012) DM एटा को DM रामपुर बनाया गया. प्रेम रंजन सिंह (IAS 2014) CEO BIDA को DM एटा बनाया गया. अक्षय त्रिपाठी (IAS 2014) विशेष सचिव IT इलेक्ट्रॉनिक्स को ललितपुर का DM बनाया गया है. वहीं, आलोक सिंह DM कानपुर देहात और दिव्या मित्तल (IAS 2013) को DM बस्ती बनाया गया है.

इसी के साथ 16 उपजिलाधिकारी रैंक के अफसरों का प्रमोशन किया गया है. वहीं, PCS अफसरो का 5400 ग्रेड पे से 6600 ग्रेड पे में प्रमोशन है. विशेष सचिव IAS धनजंय शुक्ला ने नियुक्ति का आदेश जारी कर दिया है.

यह भी पढ़ें: दो IAS अधिकारियों का ट्रांसफर, तीन अफसरों को मिला प्रमोशन

यह भी पढ़ें: सिपाही का तबादला होने पर लिपटकर रोने लगे बच्चे, देखें ये भावुक कर देने वाला वीडियो

Last Updated : Sep 1, 2023, 10:54 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.