जिसमें उमेश मिश्रा को (IAS 2012) कुशीनगर DM बनाया गया है. जो पहले बिजनौर में जिलाधिकारी के तौर पर तैनात थे. महेंद्र सिंह तंवर (IAS 2015) VC गोरखपुर प्राधिकरण को DM संतकबीर नगर बनाया गया. रवींद्र कुमार मन्दार (IAS 2013) DM रामपुर को DM बिजनौर बनाया गया. प्रियंका निरंजन IAS 2013) DM बस्ती को मिर्ज़ापुर का DM बनाया गया. अंकित अग्रवाल (IAS 2012) DM एटा को DM रामपुर बनाया गया. प्रेम रंजन सिंह (IAS 2014) CEO BIDA को DM एटा बनाया गया. अक्षय त्रिपाठी (IAS 2014) विशेष सचिव IT इलेक्ट्रॉनिक्स को ललितपुर का DM बनाया गया है. वहीं, आलोक सिंह DM कानपुर देहात और दिव्या मित्तल (IAS 2013) को DM बस्ती बनाया गया है.
इसी के साथ 16 उपजिलाधिकारी रैंक के अफसरों का प्रमोशन किया गया है. वहीं, PCS अफसरो का 5400 ग्रेड पे से 6600 ग्रेड पे में प्रमोशन है. विशेष सचिव IAS धनजंय शुक्ला ने नियुक्ति का आदेश जारी कर दिया है.
यह भी पढ़ें: दो IAS अधिकारियों का ट्रांसफर, तीन अफसरों को मिला प्रमोशन
यह भी पढ़ें: सिपाही का तबादला होने पर लिपटकर रोने लगे बच्चे, देखें ये भावुक कर देने वाला वीडियो