लखनऊ: करोना वायरस के प्रभाव को कम करने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रदेश के 15 जिलों के हॉटस्पॉट सेंटरों को सील किया है. ये वह जगहें हैं, जहां से ज्यादा कोरोना वायरस के संदिग्ध और मरीज मिल रहे हैं. इसी कड़ी में लखनऊ के 12 हॉटस्पॉट सेंटरों को सील किया गया है, जिसको लेकर राजधानी में सुबह 10 बजे तक सड़कों पर सन्नाटा पसरा नजर आया.
सीआरपीएफ के जवानों के साथ सड़कों पर पुलिस
राजधानी के आलमबाग नहर चौराहे पर एसीपी कृष्णा नगर स्वयं कृष्णा नगर, मानक नगर पुलिस सहित सीआरपीएफ के जवानों के साथ हर आने-जाने वाली गाड़ियों को रोककर उनसे बाहर निकलने का कारण पूछ रहे हैं. बिना किसी वजह के बाहर निकलने वाले लोगों को सख्त हिदायत देने के बाद वापस भेजा जा रहा है. ऐसे में सिर्फ उन लोगों को जाने की इजाजत दी जा रही है, जिन्हें अति आवश्यक काम है या जिसके पास कोविड-19 का पास है.
ब्लैक फिल्म लगी गाड़ियों पर कार्रवाई
एसीपी ने बताया कि कार्रवाई के दौरान कई वाहनों का चालान कर गाड़ी में लगाए गए ब्लैक फिल्म को भी उतरवाया गया है. पुलिस लगातार लॉकडाउन का पालन कराने की कोशिश कर रही है. एसीपी कृष्णा नगर ने बताया कि गरुवार की सुबह से ही सड़कों पर लोग कम निकल रहे हैं.
सील इलाकों में पहुंचाई जा रही जरूरत की सामाग्री
एसीपी कृष्णा नगर दीपक कुमार सिंह ने बताया जिन-जिन स्थानों को सील किया गया है, वहां पर रहने वालों को कोई दिक्कत न हो, इसके लिए प्रशासन सभी आवश्यक खाद्य पदार्थ और दवाइयों को उन मोहल्लों में तत्परता से पहुंचा रहा है.