लखनऊः ठाकुरगंज में कॉलेज के लिए निकली 15 वर्षीय नाबालिग छात्रा संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई. छात्रा जब शाम तक घर नहीं पहुंची तो परिजनों ने उसकी खोजबीन की लेकिन वह नहीं मिली. इस पर छात्रा के पिता ने एक युवक पर बेटी को अगवा करने का आरोप लगाते हुए थाने में शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस मामला दर्ज कर छात्रा की तलाश में जुट गई है.
पुलिस के मुताबिक ठाकुरगंज के रहने वाले शख्स की ओर से दी गई तहरीर में बताया गया है कि 25 मार्च को रोज की तरह उनकी बेटी सुबह कॉलेज के लिए निकली थी. जब वह घर नहीं आई तो उन लोगों ने उसकी खोजबीन की. बेटी की सहेली ने बताया कि छात्रा उसके साथ स्कूल से आई थी थोड़ी देर बाद एक लड़का आया और वह उसके साथ कहीं चली गई. इसके बाद भी परिवार वालों ने छात्रा को काफी तलाश किया लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला. थाने में अज्ञात युवक के ऊपर बेटी को अगवा करने का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई गई.
एसीपी चौक आईपी सिंह ने बताया कि पीड़ित पिता की शिकायत पर अज्ञात युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर किशोरी की तलाश की जा रही है.जल्द ही उसे बरामद कर लिया जाएगा. पुलिस कई बिंदुओं के आधार पर जांच कर रही है. जल्द ही पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा. उन्होंने बताया कि आरोपी को जल्द ही पुलिस गिरफ्तार करेगी.
ये भी पढ़ेंः शत्रु संपत्तियों के मामले में देश में यूपी अव्वल, किराए पर चल रहीं सैकड़ों शत्रु संपत्तियां