ETV Bharat / state

उत्तर प्रदेश में नहीं थम रहे सड़क हादसे, 11 की मौत समेत कई घायल - मथुरा में सड़क हादसा

उत्तर प्रदेश में सड़क हादसे रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं. प्रदेश में शीत लहर और कोहरे की चपेट में आने से लोग सड़क हादसों का शिकार हो रहे हैं. प्रदेश के 4 जिलों में अलग-अलग सड़क हादसों की घटना सामने आई हैं, जिसमें 11 लोगों की जानें चली गईं.

ETV BHARAT
सड़क हादसों में 11 लोगों की मौत.
author img

By

Published : Jan 16, 2020, 2:34 PM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में सड़क हादसे रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं. प्रदेश में शीत लहर और कोहरे के चपेट में आने से लोग सड़क हादसों का शिकार हो रहे हैं. प्रदेश के 4 जिलों कन्नौज, मुरादाबाद, बदायूं और मथुरा में सड़क हादसों की घटना सामने आई हैं, जहां अलग-अलग सड़क हादसों में 11 लोगों की जान चली गई, जबकि 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सड़क हादसे का शिकार हुए लोगों के घर मातम पसरा हुआ है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

कन्नौज सड़क हादसे में तीन की मौत
जिले में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर एक भीषण सड़क हादसा हो गया. एक्सप्रेस-वे पर एक डिजायर कार डिवाइडर से टकरा गई. हादसे में दो महिलाओं समेत तीन लोगों की मौत हो गई. कार आगरा से लखनऊ की ओर जा रही थी. कार सवार लोगों की शिनाख्त नहीं हो पाई है. पुलिस कार की छानबीन में जुटी है. घटना तिर्वा कोतवाली के फगुहा भट्टा के पास की है.

मुरादाबाद सड़क हादसे में 4 की मौत, 2 घायल
मुरादाबाद में तेज रफ्तार अनियंत्रित कैंटर ने बुधवार रात को ऑटो में जबरदस्त टक्कर मार दी. इस हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसे का शिकार हुए सभी युवक बिजनौर जनपद के रहने वाले थे और ट्रेन छूटने की वजह से ऑटो से वापस घर जा रहे थे. सूचना पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर घायलों को अस्पताल पहुंचाया, जहां एक की हालत नाजुक बनी हुई है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया.

मुरादाबाद में सड़क हादसा.
4 लोग हुए हादसे का शिकार
कैंटर की टक्कर से ऑटो सड़क पर पलट गया और काफी दूर तक घीसटता चला गया. स्थानीय लोगों ने घायलों को ऑटो से बाहर निकाला और पुलिस को जानकारी दी. पुलिस ने कैंटर को कब्जे में ले लिया है. वहीं चालक मौके का फायदा उठाकर फरार होने में कामयाब रहा. हादसे में ऑटो सवार अनुज, मिथुन, गौरव और ऑटो चालक की मौके पर ही मौत हो गई.


बदायूं: रोडवेज बस और कार के बीच टक्कर में 3 की मौत, कई घायल

जिले के अलापुर थाना क्षेत्र के बदायूं-फर्रुखाबाद हाईवे पर संजयपुर गांव के पास रोडवेज और कार के बीच टक्कर हो गई. इस हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई, जबकि 3 घायल हो गए. घायलों को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है. इस हादसे में 3 की मौत हो गई और 3 लोग घायल हो गए. मृतक शिवशंकर अपनी बेटी की शादी पक्की कर वापस लौट रहे थे. टक्कर के बाद कार खाईं में गिर गई.

बदायूं में सड़क हादसा.

मथुरा सड़क हादसे में एक की मौत
जिले के रिफाइनरी थाना क्षेत्र अंतर्गत बामुरी गांव में एक अज्ञात वाहन 25 वर्षीय युवक गुलाब को जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में गुलाब की दर्दनाक मौत हो गई. दरअसल 25 वर्षीय गुलाब अपने खेत में आवारा पशुओं को भगाने के लिए जा रहा था, इसी दौरान किसी अज्ञात वाहन ने गुलाब को टक्कर मार दी.

मथुरा में सड़क हादसा.

इसे भी पढ़ें:- लखनऊः अनोखे भाइयों का ऐसा जोड़ा जो करता है नेक काम

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में सड़क हादसे रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं. प्रदेश में शीत लहर और कोहरे के चपेट में आने से लोग सड़क हादसों का शिकार हो रहे हैं. प्रदेश के 4 जिलों कन्नौज, मुरादाबाद, बदायूं और मथुरा में सड़क हादसों की घटना सामने आई हैं, जहां अलग-अलग सड़क हादसों में 11 लोगों की जान चली गई, जबकि 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सड़क हादसे का शिकार हुए लोगों के घर मातम पसरा हुआ है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

कन्नौज सड़क हादसे में तीन की मौत
जिले में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर एक भीषण सड़क हादसा हो गया. एक्सप्रेस-वे पर एक डिजायर कार डिवाइडर से टकरा गई. हादसे में दो महिलाओं समेत तीन लोगों की मौत हो गई. कार आगरा से लखनऊ की ओर जा रही थी. कार सवार लोगों की शिनाख्त नहीं हो पाई है. पुलिस कार की छानबीन में जुटी है. घटना तिर्वा कोतवाली के फगुहा भट्टा के पास की है.

मुरादाबाद सड़क हादसे में 4 की मौत, 2 घायल
मुरादाबाद में तेज रफ्तार अनियंत्रित कैंटर ने बुधवार रात को ऑटो में जबरदस्त टक्कर मार दी. इस हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसे का शिकार हुए सभी युवक बिजनौर जनपद के रहने वाले थे और ट्रेन छूटने की वजह से ऑटो से वापस घर जा रहे थे. सूचना पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर घायलों को अस्पताल पहुंचाया, जहां एक की हालत नाजुक बनी हुई है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया.

मुरादाबाद में सड़क हादसा.
4 लोग हुए हादसे का शिकार
कैंटर की टक्कर से ऑटो सड़क पर पलट गया और काफी दूर तक घीसटता चला गया. स्थानीय लोगों ने घायलों को ऑटो से बाहर निकाला और पुलिस को जानकारी दी. पुलिस ने कैंटर को कब्जे में ले लिया है. वहीं चालक मौके का फायदा उठाकर फरार होने में कामयाब रहा. हादसे में ऑटो सवार अनुज, मिथुन, गौरव और ऑटो चालक की मौके पर ही मौत हो गई.


बदायूं: रोडवेज बस और कार के बीच टक्कर में 3 की मौत, कई घायल

जिले के अलापुर थाना क्षेत्र के बदायूं-फर्रुखाबाद हाईवे पर संजयपुर गांव के पास रोडवेज और कार के बीच टक्कर हो गई. इस हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई, जबकि 3 घायल हो गए. घायलों को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है. इस हादसे में 3 की मौत हो गई और 3 लोग घायल हो गए. मृतक शिवशंकर अपनी बेटी की शादी पक्की कर वापस लौट रहे थे. टक्कर के बाद कार खाईं में गिर गई.

बदायूं में सड़क हादसा.

मथुरा सड़क हादसे में एक की मौत
जिले के रिफाइनरी थाना क्षेत्र अंतर्गत बामुरी गांव में एक अज्ञात वाहन 25 वर्षीय युवक गुलाब को जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में गुलाब की दर्दनाक मौत हो गई. दरअसल 25 वर्षीय गुलाब अपने खेत में आवारा पशुओं को भगाने के लिए जा रहा था, इसी दौरान किसी अज्ञात वाहन ने गुलाब को टक्कर मार दी.

मथुरा में सड़क हादसा.

इसे भी पढ़ें:- लखनऊः अनोखे भाइयों का ऐसा जोड़ा जो करता है नेक काम

Intro:Body:

accidents in up


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.