लखनऊ: राजधानी में स्टाम्प एवं निबंधन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रवीन्द्र जायसवाल ने कहा है कि स्टाम्प एवं निबंधन विभाग में अधिकारियों की कमी के कारण राजस्व प्राप्ति में अपेक्षित वृद्धि नहीं हो पा रही थी. जो अब हो सकेगी. विभागीय अधिकारियों की कमी का प्रकरण मुख्यमंत्री द्वारा भी समय-समय पर इंगित किया गया है. स्टाम्प एवं निबंधन विभाग ने इस कमी को दूर करते हुए 11 उप निबंधकों को सहायक महानिरीक्षक के पद पर प्रोन्नति दी है.
मंत्री ने की विभागीय बैठक
स्टाम्प एवं निबंधन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रवीन्द्र जायसवाल ने यह बात लाल बहादुर शास्त्री भवन (एनेक्सी) में आयोजित विभागीय बैठक में कही. उन्होंने विभाग में एक नई परंपरा की शुरुआत करते हुए आयोग की अनुशंसा के अनुसार, पदोन्नति देने से पूर्व सभी अधिकारियों का साक्षात्कार लिया. सभी अधिकारियों से उनकी अग्रिम कार्ययोजना के बारे में विस्तार से चर्चा की. इस बैठक में विभाग के उच्च अधिकारी भी मौजूद थे.
सहायक महानिरीक्षक से की चर्चा
स्टाम्प एवं निबंधन राज्यमंत्री ने सहायक महानिरीक्षक के पद के सापेक्ष चुनौतियों के बारे में बात करते हुए पद के सापेक्ष दायित्वों के औचित्यपूर्ण निर्वहन के लिए सरकार की नीतियों और मंशा पर चर्चा की.