लखनऊ: राजधानी में कोरोना मरीजों का आंकड़ा प्रतिदिन बढ़ रहा है. कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ने से शासन ने होम आइसोलेशन के आदेश दिए हैं. विगत 27 दिनों में 10 हजार के करीब संक्रमित मरीजों को स्वास्थ्य विभाग के निर्देश पर घर पर ही आइसोलेट किया जा चुका है. इनमें से 4808 मरीज घर पर ही कोरोना को मात दे चुके हैं.
होम आइसोलेशन के नोडल अफसर डॉ. एके चौधरी ने बताया कि अगर मरीज में कोविड-19 के लक्षण हैं तो उसको उसकी स्थिति के मुताबिक L1, L2, L3 हॉस्पिटल में भर्ती कराने की व्यवस्था की गई है. इसके साथ-साथ अगर मरीज में लक्षण नहीं हैं तो उन्हें घर पर गाइडलाइन के तहत आइसोलेट होने की अनुमति स्वास्थ्य विभाग द्वारा दी गई है.
नोडल अधिकारी ने बताया कि राजधानी में बने कोविड-19 सेंटर से होम आइसोलेशन में रह रहे मरीजों का हालचाल लिया जा रहा है और घर पर ही दवाइयों की व्यवस्था की जा रही है. जिससे कि ज्यादा से ज्यादा लोग घर पर ही कोरोना वायरस से जंग जीत पाएं. इसी कड़ी में शुरुआती दिनों में जब होम आइसोलेशन शुरू हुआ तो 80 से 100 लोग प्रतिदिन होम आइसोलेट के लिए सलेक्ट किए जा रहे थे, लेकिन पिछले 10 दिनों में यह आंकड़ा बढ़ा है. बीते 10 दिनों में 3000 लोगों को होम आइसोलेट किया जा चुका है.