ETV Bharat / state

बाहुबली मुख्तार अंसारी को यूपी लाएंगे '100 सुपर कॉप', स्पेशल टीम में ये शामिल - mukhtar ansari from punjab to uttar pradesh

सुप्रीम कोर्ट ने पंजाब की रोपड़ जेल में बंद बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी को दो सप्ताह में यूपी भेजने का आदेश राज्य सरकार को दिया है. वहीं सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद यूपी के 100 सुपर कॉप मुख्तार अंसारी को लेने पंजाब जाएंगे.

बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी
बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी
author img

By

Published : Mar 30, 2021, 9:15 PM IST

Updated : Mar 31, 2021, 7:28 AM IST

लखनऊ: सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद पंजाब के रोपड़ जेल में पूर्वांचल के बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी को यूपी लाने के लिए तैयारी शुरू कर दी गई है. फिलहाल मुख्तार को यूपी लाने के लिए एक स्पेशल टीम गठित की गई है, जिसमें यूपी के करीब 100 सुपर कॉप पुलिसकर्मी चिन्हित किये गए हैं.

बाहुबली विधायक को लाने के लिए STF समेत कई अन्य एजेंसियों को भी शामिल किया गया है. इन अफसरों ने मुख्तार को लाने के लिए कमर कस ली है. इसे अमली जामा पहनाने के लिए मंगलवार रात शासन में एक उच्चस्तरीय बैठक की बुलाई गई है, जिसमें मुख्तार को यूपी लाने के लिए रोडमैप तैयार किया जा रहा है.

बैठक में शामिल गृह मंत्रालय के एक अफसर की मानें तो मुख्तार को सड़क के रास्ते यूपी लाने की तैयारी की जा रही है. इसके लिए रूट चार्ट तैयार किया जा रहा है. सुपर कॉप 100 पुलिसकर्मियों की तीन टीमें बनाई गई हैं. एक टीम मुख्तार को पंजाब के रोपड़ जेल से लेकर यूपी के लिए आएगी. बाकी की दोनों टीमें बैकअप के रूप में साथ रहेंगी.

इसे भी पढ़ें:- यूपी ATS का खुलासा : पाकिस्तान से तस्करी कर लाया जा रहा जाली नोट

दरअसल, यह दोनों टीमें आकस्मिक किसी घटना या दुर्घटना से निपटने के लिए बनाई गई हैं. बैठक में अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी, गृह मंत्रालय के दो अन्य अफसर, पुलिस महानिदेशक हितेश चंद्र अवस्थी, अपर पुलिस महानिदेशक कानून-व्यवस्था प्रशांत कुमार, आईजी लॉ एंड आर्डर समेत कई वरिष्ठ पुलिस अफसर मौजूद रहे. हालांकि, इस गोपनीय बैठक के बारे में पूछने पर किसी ने कुछ भी कहने से इनकार कर दिया.

जेल प्रशासन भी तैयार
अभी मुख्तार अंसारी पंजाब की रोपड़ जेल में बंद हैं. सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर यूपी सरकार मुख्तार को गृह प्रदेश में लाने की तैयारी में है. जेल प्रशासन में भी इसके लिए बैठकें चालू हो गई हैं. मुख्तार अंसारी को फिलहाल बांदा जेल में रखने की रणनीति बनाई गई है. पंजाब के रोपड़ जाने से पहले भी मुख्तार बांदा जेल में निरुद्ध थे. उन्हें दो हप्ते के अंदर बांदा जिला जेल शिफ्ट कराना है.

सुप्रीम कोर्ट के आदेश का होगा पालन
भाजपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व प्रवक्ता अशोक कुमार पांडे का कहना है कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश का पालन किया जाएगा. पंजाब की कांग्रेस सरकार मुख्तार अंसारी का बचाव कर रही थी, जबकि मुख्तार के खिलाफ यूपी में 46 गंभीर धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं. मामूली धमकी व घुड़की के मुकदमे में दो वर्ष पहले मुख्तार पंजाब चला गया था. अब इस पूरे मामले का पटाक्षेप हो चुका है. उन्हें न्यायालय के आदेश पर यूपी लाया जाएगा.

लखनऊ: सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद पंजाब के रोपड़ जेल में पूर्वांचल के बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी को यूपी लाने के लिए तैयारी शुरू कर दी गई है. फिलहाल मुख्तार को यूपी लाने के लिए एक स्पेशल टीम गठित की गई है, जिसमें यूपी के करीब 100 सुपर कॉप पुलिसकर्मी चिन्हित किये गए हैं.

बाहुबली विधायक को लाने के लिए STF समेत कई अन्य एजेंसियों को भी शामिल किया गया है. इन अफसरों ने मुख्तार को लाने के लिए कमर कस ली है. इसे अमली जामा पहनाने के लिए मंगलवार रात शासन में एक उच्चस्तरीय बैठक की बुलाई गई है, जिसमें मुख्तार को यूपी लाने के लिए रोडमैप तैयार किया जा रहा है.

बैठक में शामिल गृह मंत्रालय के एक अफसर की मानें तो मुख्तार को सड़क के रास्ते यूपी लाने की तैयारी की जा रही है. इसके लिए रूट चार्ट तैयार किया जा रहा है. सुपर कॉप 100 पुलिसकर्मियों की तीन टीमें बनाई गई हैं. एक टीम मुख्तार को पंजाब के रोपड़ जेल से लेकर यूपी के लिए आएगी. बाकी की दोनों टीमें बैकअप के रूप में साथ रहेंगी.

इसे भी पढ़ें:- यूपी ATS का खुलासा : पाकिस्तान से तस्करी कर लाया जा रहा जाली नोट

दरअसल, यह दोनों टीमें आकस्मिक किसी घटना या दुर्घटना से निपटने के लिए बनाई गई हैं. बैठक में अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी, गृह मंत्रालय के दो अन्य अफसर, पुलिस महानिदेशक हितेश चंद्र अवस्थी, अपर पुलिस महानिदेशक कानून-व्यवस्था प्रशांत कुमार, आईजी लॉ एंड आर्डर समेत कई वरिष्ठ पुलिस अफसर मौजूद रहे. हालांकि, इस गोपनीय बैठक के बारे में पूछने पर किसी ने कुछ भी कहने से इनकार कर दिया.

जेल प्रशासन भी तैयार
अभी मुख्तार अंसारी पंजाब की रोपड़ जेल में बंद हैं. सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर यूपी सरकार मुख्तार को गृह प्रदेश में लाने की तैयारी में है. जेल प्रशासन में भी इसके लिए बैठकें चालू हो गई हैं. मुख्तार अंसारी को फिलहाल बांदा जेल में रखने की रणनीति बनाई गई है. पंजाब के रोपड़ जाने से पहले भी मुख्तार बांदा जेल में निरुद्ध थे. उन्हें दो हप्ते के अंदर बांदा जिला जेल शिफ्ट कराना है.

सुप्रीम कोर्ट के आदेश का होगा पालन
भाजपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व प्रवक्ता अशोक कुमार पांडे का कहना है कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश का पालन किया जाएगा. पंजाब की कांग्रेस सरकार मुख्तार अंसारी का बचाव कर रही थी, जबकि मुख्तार के खिलाफ यूपी में 46 गंभीर धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं. मामूली धमकी व घुड़की के मुकदमे में दो वर्ष पहले मुख्तार पंजाब चला गया था. अब इस पूरे मामले का पटाक्षेप हो चुका है. उन्हें न्यायालय के आदेश पर यूपी लाया जाएगा.

Last Updated : Mar 31, 2021, 7:28 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.