लखनऊ: कोविड-19 संक्रमण से बचाव, जागरूकता और नव वर्ष के कार्यक्रमों को देखते हुए बुधवार को बाइक रूट मार्च का आयोजन किया, जिसमें 100 से अधिक दो पहिया वाहनों सहित आरक्षी से लेकर वरिष्ठ अधिकारीगण शामिल हुए. रैली को पुलिस आयुक्त डीके ठाकुर ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.
कोविड-19 के कारण अपने साथियों को खोया है, लेकिन आम जनता को कैसे खोए
पुलिस आयुक्त लखनऊ ने बताया कि आम जनता में जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से बाइक रैली का आयोजन किया गया. कोरोना से बचाव के लिए कमिश्नरेट पुलिस द्वारा फ्रंटलाइन पर रहकर निरंतर कार्य किया गया है. इस दौरान हमने अपने कई साथियो को कोविड संक्रमण के कारण खोया है, फिर भी कमिश्नरेट पुलिस आम जनता को कोविड-19 संक्रमण से बचाने के लिए अनवरत कार्य कर रही है.
कहां-कहां हुआ रुट मार्च
बाइक रूट मार्च 1090 चौराहा से प्रारम्भ होकर गोल्फ चौराहा, बंदरिया बाग, लालबत्ती चौराहा, बापू भवन, राणा प्रताप चौराहा होते हुए चारबाग एवं चारबाग से वापस मीराबाई रोड, हजरतगंज, सिकन्दरबाद, दैनिक जागरण चौराहा, चिड़ियाघर, जियामऊ होते हुए वापस 1090 चौराहा पर समाप्त हुआ. रूट मार्च के समय उपरोक्त चौराहों पर पीए सिस्टम द्वारा कोविड-19 गाइडलान्स का प्रचार-प्रसार किया गया.
लॉक डाउन में किया गया पुलिस द्वारा महत्वपूर्ण काम
पीआरवी वाहनों के माध्यम से ग्लब्स, मास्क, पम्पलेट्स, पोस्टर्स वितरित किये गये. रूट मार्च आयोजन प्रारम्भ होने के पूर्व संयुक्त पुलिस आयुक्त ने कोविड-19 से संक्रमण से बचाव में कमिश्नरेट पुलिस द्वारा किए गए महत्वपूर्ण कार्यों, केंद्र सरकार, राज्य सरकार द्वारा निर्गत गाइडलाइन्स के अनुपालन कि स्थिति एवं उच्च न्यायालय द्वारा पारित आदेशों के अनुपालन की स्थिति के साथ-साथ लॉकडाउन के समय प्रवासी श्रमिकों को शेल्टर होम में सुरक्षित पहुंचाने एवं गन्तव्य तक भेजने, बुजुर्गों, महिलाओं, गरीबों को भोजन, राशन, गैस सिलेंडर, चिकित्सीय सुविधायें उपलब्ध कराने के संबंध में विस्तार से अवगत कराया गया.