ETV Bharat / state

UP के 15 जिलों के 100 कोरोना हॉट स्पॉट आज रात से होंगे सील - यूपी में कोरोना हॉट स्पॉट

उत्तर प्रदेश के लखनऊ, आगरा, कानपुर, वाराणसी समेत 15 जिलों के 100 कोरोना हॉट स्पॉट को आज रात 12 बजे से सील किया जाएगा. यह फैसला आज रात 12 बजे से 15 अप्रैल की सुबह तक लागू रहेगा. इस दौरान कोरोना हॉट स्पॉट को छोड़कर पुरानी लॉकडाउन वाली व्यवस्था लागू रहेगी.

अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी
अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी
author img

By

Published : Apr 8, 2020, 5:50 PM IST

Updated : Apr 8, 2020, 7:02 PM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के बढ़ते संकट को देखते हुए योगी सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. उत्तर प्रदेश के 15 जिलों के कोरोना हॉट स्पॉट को पूरी तरीके से सील किया जाएगा. यह वही जिले होंगे, जहां पर छह या छह से अधिक कोरोना के पॉजिटिव केस पाए गए हैं.

आज रात 12 बजे से ये व्यवस्था लागू
उत्तर प्रदेश के लखनऊ, आगरा, कानपुर, वाराणसी समेत 15 जिलों के 100 कोरोना हॉट स्पॉट को आज रात 12 बजे से सील किया जाएगा. यह फैसला आज रात 12 बजे से 15 अप्रैल की सुबह तक लागू रहेगा. इस दौरान कोरोना हॉट स्पॉट को छोड़कर पुरानी लॉकडाउन वाली व्यवस्था लागू रहेगी. जैसे पेट्रोल पंप, मेडिकल स्टोर, राशन और सब्जी जैसी महत्वपूर्ण दुकानें खुली रहेंगी. यह जानकारी अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी, डीजीपी हितेश चंद्र अवस्थी और प्रमुख सचिव स्वास्थ्य मोहन प्रसाद ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी.

इन जिलों के 100 कोरोना हॉट स्पॉट होंगे सील
अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने बताया कि इन चिन्हित हॉट स्पॉट में आगरा में 22, गाजियाबाद में 13, गौतमबुद्ध नगर में 12, कानपुर नगर में 12, वाराणसी में चार, शामली में तीन, मेरठ में सात, बरेली में केवल एक हॉट स्पॉट है. बुलंदशहर में तीन, बस्ती में एक, फिरोजाबाद में तीन, सहारनपुर में चार, महाराजगंज में चार, सीतापुर में एक, लखनऊ में आठ बड़े और चार छोटे हॉट स्पॉट 11 थानों में हैं.

गलत रिपोर्ट का किया खंडन
अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने बताया कि इन कोरोना हॉट स्पॉट पर जो थोड़ी बहुत छूट थी, वह अब नहीं रहेगी. इन 15 जिलों के अलावा अन्य जगहों पर जिस तरह से लॉकडाउन लागू है वैसे ही लागू रहेगा. किसी को परेशान होने की जरूरत नहीं है. अवनीश अवस्थी ने बताया कि कुछ मीडिया संस्थानों पर यह रिपोर्ट चल गई थी कि यूपी के 15 जिलों को सील किया जा रहा है, लेकिन ऐसा नहीं है. इस संबंध में सभी जिलों को निर्देशित कर दिया गया है.

कोरोना हॉट स्पॉट पर कराया जाएगा सैनिटाइजेशन
अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने बताया कि 15 जिलों में चिन्हित किए गए कोरोना हॉट स्पॉट पर सोडियम हाइड्रोक्लोराइड का सैनिटाइजेशन कराया जाएगा. लाउडस्पीकर से सब कुछ सूचना दी जाएगी. जरूरत पड़ेगी तो पुलिस ड्रोन का भी इस्तेमाल करेगी. इन क्षेत्रों में मीडिया को भी जाने से रोका जाएगा ताकि कम से कम लोग वहां जाएं.

एक मोहल्ले से दूसरे मोहल्ले नहीं जा सकेंगे लोग
वहीं डीजीपी हितेश चंद्र अवस्थी ने बताया कि 15 जिलों में चिन्हित किए गए कोरोना हॉट स्पॉट पर सबसे पहले सैनिटाइजेशन का कार्य का अभियान चलाया जाएगा. वहां पर 100 फीसद लॉकडाउन लागू किया जाएगा. डीजीपी ने बताया कि उन क्षेत्रों में दरवाजे पर जरूरी चीजें उपलब्ध कराई जाएंगी. सभी सिविलियन को जारी पास स्थगित कर दिए जाएंगे. लोग एक मोहल्ले से दूसरे मोहल्ले में भी नहीं जा सकेंगे. डीजीपी ने कहा कि अभी तक 1,268 तबलीगी जमात से जुड़े लोगों को क्वारंटाइन किया गया है. इसके अलावा 273 विदेशी लोग हैं, जो क्वारंटाइन है.

यूपी में कुल 343 लोग कोरोना संक्रमित
वहीं प्रमुख सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि यूपी में अभी तक कुल 343 केस आये हैं, जिसमें से 187 तबलीगी जमात के लोग है. अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि 26 लोग उपचार के बाद ठीक होकर घर जा चुके हैं, जिसमें पीलीभीत जिले की 73 वर्षीय सकीला हैं, उनकी दूसरी रिपोर्ट निगेटिव आ गयी है. अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि तबलीगी जमात के लोग जब सामने आए तो एकाएक मरीजों की संख्या में उछाल आया था, लेकिन अब एक बार फिर से यह नियंत्रण में दिखाई दे रहा है.

प्रमुख सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने लोगों से परस्पर दूरी बनाना, बार-बार हाथ धोना और गरम पानी पीने पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि इसके साथ ही यह निर्देश जारी किया जाएगा कि कोई भी बिना मास्क के बाहर नहीं निकलने पाएगा. वह चाहे गमछा, दुपट्टा लगाकर ही निकले.

प्रतिशत में संक्रमितों के आंकड़े

  • 0-20 वर्ष की आयु वाले 16 फीसद
  • 21-40 वर्ष की आयु वाले 44 फीसद
  • 41-60 की उम्र वाले 60 फीसद
  • 60 से ऊपर वाले 13 फीसद संक्रमित हुए हैं.


लखनऊ: उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के बढ़ते संकट को देखते हुए योगी सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. उत्तर प्रदेश के 15 जिलों के कोरोना हॉट स्पॉट को पूरी तरीके से सील किया जाएगा. यह वही जिले होंगे, जहां पर छह या छह से अधिक कोरोना के पॉजिटिव केस पाए गए हैं.

आज रात 12 बजे से ये व्यवस्था लागू
उत्तर प्रदेश के लखनऊ, आगरा, कानपुर, वाराणसी समेत 15 जिलों के 100 कोरोना हॉट स्पॉट को आज रात 12 बजे से सील किया जाएगा. यह फैसला आज रात 12 बजे से 15 अप्रैल की सुबह तक लागू रहेगा. इस दौरान कोरोना हॉट स्पॉट को छोड़कर पुरानी लॉकडाउन वाली व्यवस्था लागू रहेगी. जैसे पेट्रोल पंप, मेडिकल स्टोर, राशन और सब्जी जैसी महत्वपूर्ण दुकानें खुली रहेंगी. यह जानकारी अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी, डीजीपी हितेश चंद्र अवस्थी और प्रमुख सचिव स्वास्थ्य मोहन प्रसाद ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी.

इन जिलों के 100 कोरोना हॉट स्पॉट होंगे सील
अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने बताया कि इन चिन्हित हॉट स्पॉट में आगरा में 22, गाजियाबाद में 13, गौतमबुद्ध नगर में 12, कानपुर नगर में 12, वाराणसी में चार, शामली में तीन, मेरठ में सात, बरेली में केवल एक हॉट स्पॉट है. बुलंदशहर में तीन, बस्ती में एक, फिरोजाबाद में तीन, सहारनपुर में चार, महाराजगंज में चार, सीतापुर में एक, लखनऊ में आठ बड़े और चार छोटे हॉट स्पॉट 11 थानों में हैं.

गलत रिपोर्ट का किया खंडन
अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने बताया कि इन कोरोना हॉट स्पॉट पर जो थोड़ी बहुत छूट थी, वह अब नहीं रहेगी. इन 15 जिलों के अलावा अन्य जगहों पर जिस तरह से लॉकडाउन लागू है वैसे ही लागू रहेगा. किसी को परेशान होने की जरूरत नहीं है. अवनीश अवस्थी ने बताया कि कुछ मीडिया संस्थानों पर यह रिपोर्ट चल गई थी कि यूपी के 15 जिलों को सील किया जा रहा है, लेकिन ऐसा नहीं है. इस संबंध में सभी जिलों को निर्देशित कर दिया गया है.

कोरोना हॉट स्पॉट पर कराया जाएगा सैनिटाइजेशन
अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने बताया कि 15 जिलों में चिन्हित किए गए कोरोना हॉट स्पॉट पर सोडियम हाइड्रोक्लोराइड का सैनिटाइजेशन कराया जाएगा. लाउडस्पीकर से सब कुछ सूचना दी जाएगी. जरूरत पड़ेगी तो पुलिस ड्रोन का भी इस्तेमाल करेगी. इन क्षेत्रों में मीडिया को भी जाने से रोका जाएगा ताकि कम से कम लोग वहां जाएं.

एक मोहल्ले से दूसरे मोहल्ले नहीं जा सकेंगे लोग
वहीं डीजीपी हितेश चंद्र अवस्थी ने बताया कि 15 जिलों में चिन्हित किए गए कोरोना हॉट स्पॉट पर सबसे पहले सैनिटाइजेशन का कार्य का अभियान चलाया जाएगा. वहां पर 100 फीसद लॉकडाउन लागू किया जाएगा. डीजीपी ने बताया कि उन क्षेत्रों में दरवाजे पर जरूरी चीजें उपलब्ध कराई जाएंगी. सभी सिविलियन को जारी पास स्थगित कर दिए जाएंगे. लोग एक मोहल्ले से दूसरे मोहल्ले में भी नहीं जा सकेंगे. डीजीपी ने कहा कि अभी तक 1,268 तबलीगी जमात से जुड़े लोगों को क्वारंटाइन किया गया है. इसके अलावा 273 विदेशी लोग हैं, जो क्वारंटाइन है.

यूपी में कुल 343 लोग कोरोना संक्रमित
वहीं प्रमुख सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि यूपी में अभी तक कुल 343 केस आये हैं, जिसमें से 187 तबलीगी जमात के लोग है. अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि 26 लोग उपचार के बाद ठीक होकर घर जा चुके हैं, जिसमें पीलीभीत जिले की 73 वर्षीय सकीला हैं, उनकी दूसरी रिपोर्ट निगेटिव आ गयी है. अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि तबलीगी जमात के लोग जब सामने आए तो एकाएक मरीजों की संख्या में उछाल आया था, लेकिन अब एक बार फिर से यह नियंत्रण में दिखाई दे रहा है.

प्रमुख सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने लोगों से परस्पर दूरी बनाना, बार-बार हाथ धोना और गरम पानी पीने पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि इसके साथ ही यह निर्देश जारी किया जाएगा कि कोई भी बिना मास्क के बाहर नहीं निकलने पाएगा. वह चाहे गमछा, दुपट्टा लगाकर ही निकले.

प्रतिशत में संक्रमितों के आंकड़े

  • 0-20 वर्ष की आयु वाले 16 फीसद
  • 21-40 वर्ष की आयु वाले 44 फीसद
  • 41-60 की उम्र वाले 60 फीसद
  • 60 से ऊपर वाले 13 फीसद संक्रमित हुए हैं.


Last Updated : Apr 8, 2020, 7:02 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.