ETV Bharat / state

लखनऊ सड़क दुर्घटना में 10 वर्षीय बालिका और दो लोगों को बेकाबू वाहनों ने रौंदा

लखनऊ के आशियाना में 10 वर्षीय बालिका और बख्शी का तालाब थाना क्षेत्र में बाइक सवार दो लोगों की मौत हो गई. दोनों ने हादसों में रफ्तार का कहर देखने को मिला है. ऐसे में पुलिस के तमाम अभियानों पर सवाल उठने लाजमी हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 20, 2023, 11:46 AM IST

लखनऊ : ओवर स्पीड को लेकर शुरु हुआ पुलिस का अभियान सुस्त पड़ गया है. नतीजतन सड़कों पर दौड़ रहे वाहन जानलेवा साबित हो रहे हैं. आशियाना थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार पिकअप ने बाइक में टक्कर मार दी. बाइक में छोटी बच्ची और उसकी मां व भाई थे. वे तीनों दवा लेने अस्पताल जा रहे थे. दुर्घटना में घायल बच्ची (10) की मौके पर ही मौत हो गई और मां व भाई घायल हैं. उधर बख्शी का तालाब थाना क्षेत्र में बेटे की गोद भराई करके बाइक से लौट रहे पिता व एक रिश्तेदार को किसी वाहन ने टक्कर मार दी. हादसे में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई.

अस्पताल से लौटते वक्त हुई दुर्घटना : आशियाना इंस्पेक्टर छत्रपाल सिंह ने बताया कि पिता रिंकू के मुताबिक बेटी आराध्या (10) कक्षा तीन की छात्रा थी. पत्नी अनुपमा बेटी आराध्या को दवा दिलाने लोकबंधु अस्पताल उसके ममेरे भाई के साथ बाइक से गई थी. अस्पताल से लौटते वक्त एक तेज रफ्तार पिकअप ने बाइक में टक्कर मार दी. टक्कर से बाइकसवार तीनों लोग सड़क पर गिर गए, जिसमें आराध्या गंभीर रूप से चोटिल हो गई. हादसे के बाद भाग रहे पिकअप चालक को राहगीरों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस की मदद से आराध्या को ट्रामा सेंटर भेवाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. आराध्या के पिता बंगला बाजार निवासी रिंकू यादव पेशे से निजी चालक हैं. इंस्पेक्टर के मुताबिक अभी तक इस मामले में पीड़ित परिवार की ओर से कोई तहरीर नहीं मिली है. तहरीर मिलने पर आगे की कारवाई की जाएगी.

बीकेटी में रफ्तार का कहर : बख्शी का तालाब (बीकेटी) थाना क्षेत्र में मंगलवार शाम लखनऊ-सीतापुर हाईवे पर हुई सड़क दुर्घटना बाइक सवार दो लोगों की मौत हो गई. पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस सीसीटीवी फुटेज की मदद से हादसा करने वाले वाहन को चिह्नित करने का प्रयास कर रही है.

गोद भराई की रस्म से लौट रहे दो लोगों की मौत : पुलिस के मुताबिक सैरपुर के धोबैला गांव निवासी सुकुरू (48) के बेटे अमित की सीतापुर से शादी तय हुई है. सभी लोग मंगलवार को गोद भराई की रस्म के लिए परिवार व रिश्तेदारों के साथ सीतापुर गए थे. शाम को सुकरू सैरपुर निवासी अपने रिश्तेदार रंजीत (32) के साथ लौट रहे थे. रंजीत बाइक चला रहे थे और वह हेलमेट भी लगाए थे. बीकेटी थाना क्षेत्र में लखनऊ-सीतापुर हाइवे पर होटल के सामने पहुंचने पर पीछे से आए एक अज्ञात वाहन ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी. इससे दोनों लोगो बाइक से छिटककर सड़क पर जा गिरे. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार मौके पर ही दोनों की मौत हो गई. टक्कर इतनी तेज थी कि गिरने से हेलमेट चकनाचूर हो गया. हादसे के बाद स्थानीय लोगों को आता देख चालक वाहन लेकर भाग निकला. बीकेटी इंस्पेक्टर राणा राजेश सिंह के मुतबिक अज्ञात वाहन की पहचान के लिए फुटेज तलाशे जा रहे हैं.

यह भी पढ़ें : लखनऊ में सड़क दुर्घटना: छह साल के लड़के, वकील और लैब टेक्नीशियन की मौत

सड़क दुर्घटना से हुई मौतों में यूपी था नंबर वन, 2019 में आई 5% की कमी

लखनऊ : ओवर स्पीड को लेकर शुरु हुआ पुलिस का अभियान सुस्त पड़ गया है. नतीजतन सड़कों पर दौड़ रहे वाहन जानलेवा साबित हो रहे हैं. आशियाना थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार पिकअप ने बाइक में टक्कर मार दी. बाइक में छोटी बच्ची और उसकी मां व भाई थे. वे तीनों दवा लेने अस्पताल जा रहे थे. दुर्घटना में घायल बच्ची (10) की मौके पर ही मौत हो गई और मां व भाई घायल हैं. उधर बख्शी का तालाब थाना क्षेत्र में बेटे की गोद भराई करके बाइक से लौट रहे पिता व एक रिश्तेदार को किसी वाहन ने टक्कर मार दी. हादसे में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई.

अस्पताल से लौटते वक्त हुई दुर्घटना : आशियाना इंस्पेक्टर छत्रपाल सिंह ने बताया कि पिता रिंकू के मुताबिक बेटी आराध्या (10) कक्षा तीन की छात्रा थी. पत्नी अनुपमा बेटी आराध्या को दवा दिलाने लोकबंधु अस्पताल उसके ममेरे भाई के साथ बाइक से गई थी. अस्पताल से लौटते वक्त एक तेज रफ्तार पिकअप ने बाइक में टक्कर मार दी. टक्कर से बाइकसवार तीनों लोग सड़क पर गिर गए, जिसमें आराध्या गंभीर रूप से चोटिल हो गई. हादसे के बाद भाग रहे पिकअप चालक को राहगीरों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस की मदद से आराध्या को ट्रामा सेंटर भेवाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. आराध्या के पिता बंगला बाजार निवासी रिंकू यादव पेशे से निजी चालक हैं. इंस्पेक्टर के मुताबिक अभी तक इस मामले में पीड़ित परिवार की ओर से कोई तहरीर नहीं मिली है. तहरीर मिलने पर आगे की कारवाई की जाएगी.

बीकेटी में रफ्तार का कहर : बख्शी का तालाब (बीकेटी) थाना क्षेत्र में मंगलवार शाम लखनऊ-सीतापुर हाईवे पर हुई सड़क दुर्घटना बाइक सवार दो लोगों की मौत हो गई. पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस सीसीटीवी फुटेज की मदद से हादसा करने वाले वाहन को चिह्नित करने का प्रयास कर रही है.

गोद भराई की रस्म से लौट रहे दो लोगों की मौत : पुलिस के मुताबिक सैरपुर के धोबैला गांव निवासी सुकुरू (48) के बेटे अमित की सीतापुर से शादी तय हुई है. सभी लोग मंगलवार को गोद भराई की रस्म के लिए परिवार व रिश्तेदारों के साथ सीतापुर गए थे. शाम को सुकरू सैरपुर निवासी अपने रिश्तेदार रंजीत (32) के साथ लौट रहे थे. रंजीत बाइक चला रहे थे और वह हेलमेट भी लगाए थे. बीकेटी थाना क्षेत्र में लखनऊ-सीतापुर हाइवे पर होटल के सामने पहुंचने पर पीछे से आए एक अज्ञात वाहन ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी. इससे दोनों लोगो बाइक से छिटककर सड़क पर जा गिरे. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार मौके पर ही दोनों की मौत हो गई. टक्कर इतनी तेज थी कि गिरने से हेलमेट चकनाचूर हो गया. हादसे के बाद स्थानीय लोगों को आता देख चालक वाहन लेकर भाग निकला. बीकेटी इंस्पेक्टर राणा राजेश सिंह के मुतबिक अज्ञात वाहन की पहचान के लिए फुटेज तलाशे जा रहे हैं.

यह भी पढ़ें : लखनऊ में सड़क दुर्घटना: छह साल के लड़के, वकील और लैब टेक्नीशियन की मौत

सड़क दुर्घटना से हुई मौतों में यूपी था नंबर वन, 2019 में आई 5% की कमी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.