लखनऊ : उत्तर प्रदेश में जेल अधीक्षक और वरिष्ठ अधीक्षकों के लगातार स्थानांतरण किए जा रहे हैं. सोमवार को शासन ने 10 जेल अधीक्षकों का स्थानांतरण कर दिया. इसके पहले 26 जून को 12 जेल अधीक्षकों का स्थानांतरण किया गया था.
दरअसल, जेलों की व्यवस्था को और ज्यादा चुस्त-दुरुस्त करने के लिए विधानसभा चुनाव 2022 से पहले बदलाव किए जा रहे हैं. इसके पीछे एक बड़ा कारण यह भी है कि जेलों में बंद माफिया अंदर से ही बड़ी घटनाओं में अपनी भूमिका निभाते हैं. ऐसे में लंबे समय से एक जेल में जमे जेल अधीक्षक और वरिष्ठ अधीक्षक के स्थानांतरण द्वारा जेल में बंद बड़े माफियाओं का काकस तोड़ने में मदद मिलेगी. सोमवार को जिन जेल अधीक्षकों का तबादला हुआ उनमें शशिकांत सिंह को जिला कारागार पीलीभीत, राकेश कुमार को जिला कारागार मेरठ, बृजेश कुमार सिंह को जिला कारागार बागपत, पीपी पांडे को जिला कारागार शाहजहांपुर तैनाती दी गई है. अपर मुख्य सचिव अवनीश कुमार अवस्थी ने इस संबंध में आदेश जारी किए हैं. वहीं, 26 जून को 12 अधीक्षक का स्थानांतरण हुआ था.
यह भी पढ़ें : मदरसा शिक्षकों को IIT, IIM के दिग्गज दे रहे ऑनलाइन क्लासेस की ट्रेनिंग
इन जेल अधीक्षकों के हुए तबादले
नाम वर्तमान तैनाती नवीन तैनाती
शशिकांत सिंह जिला कारागार गोंडा जिला कारागार पीलीभीत
राकेश कुमार अधीक्षक शाहजहांपुर जिला कारागार मेरठ
बृजेश कुमार सिंह अधीक्षक हरदोई जिला कारागार बागपत
बीडी पांडे अधीक्षक मेरठ जिला कारागार शाहजहांपुर
मिजाजी लाल अधीक्षक सोनभद्र जिला कारागार बुलंदशहर
संतलाल अधीक्षक बस्ती जेल मुख्यालय
सुरेश कुमार सिंह अधीक्षक बागपत जिला कारागार सीतापुर
दिलीप पांडे अधीक्षक कारागार लखनऊ जिला कारागार बस्ती
प्रशांत मौर्य अधीक्षक बलिया जिला कारागार रामपुर
यूपी मिस्र अधीक्षक ललितपुर जिला कारागार बलिया