ललितपुर: जिले में अपने रिश्तेदारों से परेशान होकर एक युवक ने आम के पेड़ पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. युवक ने मरने से पहले मोबाइल कैमरे से वीडियो बनाया जो अब वायरल हो रहा है. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
आत्महत्या करने से पहले बनाया वीडियो
जिले में थाना सौजना अंतर्गत ग्राम भौंडी निवासी 24 वर्षीय विंद्रावन कुशवाहा ने रिश्तेदारों की प्रताड़ना से परेशान होकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. वहीं विंद्रावन ने आत्महत्या से पहले वीडियो बनाया, जिसमें उसने अपने चचेरे भाई सूरज और उसकी पत्नी रामदेवी को अपनी मौत का कारण बताया.
आम के पड़े से लटका मिला शव
परिजनों ने बताया कि विंद्रावन सुबह 10 बजे घर से बिना किसी को बताए निकल गया. काफी देर तक वापस नहीं आने पर खोजबीन की, लेकिन कहीं पता नहीं चला, जिसके बाद दोपहर में ग्रामीणों ने आम के पड़े से उसके शव के लटके होने की जानकारी दी. घटना की जानकारी पुलिस को दी गई. पुलिस ने शव को लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
थाना सौजना अंतर्गत एक युवक ने सुसाइड किया है. युवक ने सुसाइड से पहले एक वीडियो बनाया है, जिसमें अपने कुछ रिश्तेदारों पर आरोप लगाया है कि उन लोगों से तंग आकर वो सुसाइड कर रहा है. तहरीर प्राप्त हो गई है. एफआईआर दर्ज कर इसमें वैधानिक कार्रवाई सुनिश्चित कर संबंधित को गिरफ्तार कर के जेल भेजा जाएगा.
मिर्जा मंजर बेग, पुलिस अधीक्षक