ETV Bharat / state

ललितपुर: मां-बाप ने शराब पीने से किया मना, तो बेटे ने उठाया ये खतरनाक कदम

यूपी के ललितपुर जिले के महरौनी तहसील में मां-बाप ने जब बेटे को शराब पीने से मना किया तो बेटे ने कीटनाशक दवा का सेवन कर लिया. गंभीर हालत में उसे जिला अस्पताल में रेफर किया गया है.

author img

By

Published : Jan 7, 2020, 1:28 PM IST

etv bhart
युवक.

ललितपुर: जिले की महरौनी तहसील के गांव लरगन में एक अजीब वाक्या देखने को मिला. मां-बाप ने अपने बेटे को शराब पीने से मना किया तो बेटे ने गुस्से में आकर कीटनाशक का सेवन कर लिया. युवक को गंभीर अवस्था में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई.

मां-बाप ने शराब पीने से किया मना तो युवक ने खाया जहर.
  • मामला जिले की महरौनी तहसील का है.
  • 22 वर्षीय गोलू पुत्र संतोष सिंह शराब पीने का आदी है. उसकी इस आदत से उसकी पत्नी और मां-बाप परेशान रहते हैं.
  • मंगलवार को जब उन्होंने उसे शराब पीने से मना किया, तो गोलू को यह बात नागवार गुजरी.
  • वह शराब के नशे में ही कीटनाशक दवा का सेवन कर लिया.
  • हालत बिगड़ने पर परिवार वाले आनन-फानन में सीएचसी ले गए.
  • प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया.

इसे भी पढ़ें - उन्नाव: शराब पीकर पुलिसकर्मी ने किया हंगामा, वीडियो वायरल

लरगन गांव का एक लड़का आया था. इसके पिता ने बताया कि इसको शराब पीने की आदत थी, इसको शराब पीने से मना किया तो शराब तो पी ही, साथ में इल्लीमार दवा भी खा ली. हालत खराब होने पर अस्पताल में भर्ती किया गया है. अभी हालात स्थिर है.
- डॉ. एस के वासवानी, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक

ललितपुर: जिले की महरौनी तहसील के गांव लरगन में एक अजीब वाक्या देखने को मिला. मां-बाप ने अपने बेटे को शराब पीने से मना किया तो बेटे ने गुस्से में आकर कीटनाशक का सेवन कर लिया. युवक को गंभीर अवस्था में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई.

मां-बाप ने शराब पीने से किया मना तो युवक ने खाया जहर.
  • मामला जिले की महरौनी तहसील का है.
  • 22 वर्षीय गोलू पुत्र संतोष सिंह शराब पीने का आदी है. उसकी इस आदत से उसकी पत्नी और मां-बाप परेशान रहते हैं.
  • मंगलवार को जब उन्होंने उसे शराब पीने से मना किया, तो गोलू को यह बात नागवार गुजरी.
  • वह शराब के नशे में ही कीटनाशक दवा का सेवन कर लिया.
  • हालत बिगड़ने पर परिवार वाले आनन-फानन में सीएचसी ले गए.
  • प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया.

इसे भी पढ़ें - उन्नाव: शराब पीकर पुलिसकर्मी ने किया हंगामा, वीडियो वायरल

लरगन गांव का एक लड़का आया था. इसके पिता ने बताया कि इसको शराब पीने की आदत थी, इसको शराब पीने से मना किया तो शराब तो पी ही, साथ में इल्लीमार दवा भी खा ली. हालत खराब होने पर अस्पताल में भर्ती किया गया है. अभी हालात स्थिर है.
- डॉ. एस के वासवानी, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक

Intro:एंकर-ललितपुर जिले की महरौनी तहसील के गांव लरगन में एक 22 वर्षीय युवक ने इल्लीमार कीटनाशक दवा का सेवन कर लिया.गंभीर हालत में परिजन युवक को सीएचसी महरौनी लाये। जहाँ पर डॉक्टर ने युवक की हालत को गंभीर देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल ललितपुर रेफर कर दिया.वही युवक के पिता संतोष सिंह ने बताया कि मेरा पुत्र गोलू शराब पीने का आदि है.उसे जब शराब पीने से मना किया तो घर में रखी इल्ललीमार कीटनाशक दवा उसने पी ली.Body:वीओ-बताते चले कि महरौनी तहसील के ग्राम लरगन निवासी 22 वर्षिय गोलू पुत्र संतोष सिंह शराब पीने आदी है और गोलू की इस आदत से उसकी पत्नी और माँ-बाप काफी परेशान रहते है.आज जब उसके मां-बाप ने शराब पीने से मना किया, तो गोलू ने शराब के नशे में घर मे रखी इल्लीमार दावा का सेवन कर लिया.जिससे उसकी हालत बिगड़ने लगी.परिजनों द्वारा गोलू को आनन फानन में इलाज़ के लिए सीएचसी महरौनी लाये. जहाँ डॉक्टरों ने गोलू की हालत को गंभीर देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल ललितपुर रेफर कर दिया.जहाँ गोलू का इलाज़ चल रहा है

बाइट-वहीं गोलू के पिता ने बताया कि हमारा लड़का दारू पिता था, उसकी मां और हमने ने मना किया.कि दारू नही पियो, तो उसने दारू पीकर गुस्से में कीटनाशक की दवा पी ली.अस्पताल में भर्ती है हालात गंभीर है
बाइट-संतोष सिंह(युवक के पिता)

बाइट-वहीं मुख्य चिकित्सा अधीक्षक ने बताया कि लरगन गांव का एक लड़का आया था.इसके पिता ने बताया कि इसको शराब पीने की आदत थी इसको शराब पीने से मना किया. तो शराब तो पी ही साथ मे इल्लीमार दवा भी खा ली.तो इसके कारण हालात खराब हो गई थी.तो अस्पताल में भर्ती करा गया है.अभी हालात स्थिर है,उम्मीद है ठीक हो जाएगा।

बाइट-डॉ एस के वासवानी (मुख्य चिकित्सा अधीक्षक)
Conclusion:नोट-ये खबर wrap से भेजी गई है कृपया संज्ञान लें।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.