ETV Bharat / state

ललितपुर: कार की मांग को लेकर महिला को घर से निकाला बाहर, ताला बंद कर फरार हुए ससुरालीजन

उत्तर प्रदेश के ललितपुर जिले में एक महिला को उसके ससुरालीजनों ने घर से बाहर निकाल दिया. महिला का आरोप है कि कार खरीदने के लिए उसके सास-ससुर और उसका पति उससे पैसे मांग रहे हैं. पैसे न देने पर उन्होंने घर से बाहर निकाल दिया.

etv bharat
महिला को घर से निकाला बाहर.
author img

By

Published : Jan 9, 2020, 3:18 AM IST

ललितपुर: सदर कोतवाली क्षेत्र में ससुरालीजनों ने दहेज की मांग को लेकर बहु को घर से बाहर निकाल दिया. बहू जब अपनी मां के साथ घर पहुंची तो ससुरालीजन वहां ताला लगाकर फरार हो गए. पीड़िता का आरोप है कि शादी के बाद उन्होंने 2 महीने तक उसे अच्छे से रखा. बाद में उसके पति और सास-ससुर ने चार पहिया वाहन और पैसे की मांग की और इसी को लेकर उसे परेशान करने लगे.

महिला को घर से निकाला बाहर.

मध्यप्रदेश के टीकमगढ़ जिला की रहने वाली प्रियंका परिहार की दो साल पहले सदर कोतवाली के आजादपुरा में प्रकाश परिहार से शादी हुई थी. शादी के 2 महीने बाद पीड़िता का पति और सास- ससुर चार पहिया वाहन के लिए घर से पैसे लाने के लिए प्रताड़ित करने लगे और 1 साल पहले उसे घर से निकाल दिया.

इसे भी पढ़ें- लखनऊ में वकील की गला रेत कर हत्या, इंस्पेक्टर सस्पेंड

मंगलवार रात पीड़िता अपनी मां के साथ ससुराल पहुंची, तो ससुरालीजनों ने मां-बेटी को अंदर नहीं आने दिया. रात भर मां और बेटी घर के बाहर बैठी रहीं. वहीं सुबह होते ही ससुरालीजन घर में ताला लगाकर फरार हो गए. अभी तक पीड़िता की ओर से पुलिस में कोई लिखित शिकायत नही की गई है.

पीड़िता ने आरोप लगाते हुए कहा कि पूरी रात से हम मां-बेटी यहां बैठे हैं. सुबह ये लोग ताला लगाकर निकल गए. हमको शादी के बाद सिर्फ 2 महीने तक अच्छे से रखा गया और उसके बाद रुपये के लिए परेशान करने लगे. ससुराल वाले कह रहे हैं कि घरवालों से पैसा लाओ. हमारा लड़का बेरोजगार है, कार लेनी है.

ललितपुर: सदर कोतवाली क्षेत्र में ससुरालीजनों ने दहेज की मांग को लेकर बहु को घर से बाहर निकाल दिया. बहू जब अपनी मां के साथ घर पहुंची तो ससुरालीजन वहां ताला लगाकर फरार हो गए. पीड़िता का आरोप है कि शादी के बाद उन्होंने 2 महीने तक उसे अच्छे से रखा. बाद में उसके पति और सास-ससुर ने चार पहिया वाहन और पैसे की मांग की और इसी को लेकर उसे परेशान करने लगे.

महिला को घर से निकाला बाहर.

मध्यप्रदेश के टीकमगढ़ जिला की रहने वाली प्रियंका परिहार की दो साल पहले सदर कोतवाली के आजादपुरा में प्रकाश परिहार से शादी हुई थी. शादी के 2 महीने बाद पीड़िता का पति और सास- ससुर चार पहिया वाहन के लिए घर से पैसे लाने के लिए प्रताड़ित करने लगे और 1 साल पहले उसे घर से निकाल दिया.

इसे भी पढ़ें- लखनऊ में वकील की गला रेत कर हत्या, इंस्पेक्टर सस्पेंड

मंगलवार रात पीड़िता अपनी मां के साथ ससुराल पहुंची, तो ससुरालीजनों ने मां-बेटी को अंदर नहीं आने दिया. रात भर मां और बेटी घर के बाहर बैठी रहीं. वहीं सुबह होते ही ससुरालीजन घर में ताला लगाकर फरार हो गए. अभी तक पीड़िता की ओर से पुलिस में कोई लिखित शिकायत नही की गई है.

पीड़िता ने आरोप लगाते हुए कहा कि पूरी रात से हम मां-बेटी यहां बैठे हैं. सुबह ये लोग ताला लगाकर निकल गए. हमको शादी के बाद सिर्फ 2 महीने तक अच्छे से रखा गया और उसके बाद रुपये के लिए परेशान करने लगे. ससुराल वाले कह रहे हैं कि घरवालों से पैसा लाओ. हमारा लड़का बेरोजगार है, कार लेनी है.

Intro:एंकर-उत्तर प्रदेश के ललितपुर जिले में ससुरालीजनों ने दहेज की मांग को लेकर बहु को घर से बाहर निकाल दिया और घर मे ताला डाल कर फरार हो गए.मामला सदर कोतवाली अंतर्गत मोहल्ला आजादपुरा का है.वहीं पीड़िता का आरोप है कि शादी के 2 महीने तक अच्छे से रखने के बाद पति और सास ससुर ने चार पहिया वाहन और पैसे की मांग को लेकर परेशान कर रहे है और रात भर से अपनी मां के साथ घर के बाहर समान लेकर बैठे हैं.


Body:वीओ-प्राप्त जानकारी के अनुसार मध्यप्रदेश के टीकमगढ़ जिला निवासी प्रियंका परिहार की शादी 2 साल पहले 3 दिसंबर को सदर कोतवाली अंतर्गत मोहल्ला आजादपुरा निवासी प्रकाश परिहार से हुई थी और ससुरालीजनों की मांग के अनुसार शादी में प्रयाप्त दहेज व नगदी भी जमीन बेचकर लड़की के परिजनों ने दिया था.लेकिन शादी के 2 महीने बाद से पीड़िता को उसका पति और सास ससुर के द्वारा चार पहिया वाहन के लिए घर पैसे लाने के लिए प्रताड़ित करने लगे और 1 साल पहले घर से निकल दिया था.जिसके बाद जब कल रात को पीड़िता अपनी माँ के साथ ससुराल पहुंची तो ससुरालजनों ने मां बेटी को अंदर नही आने दिया तो रात भर मा और बेटी घर के बाहर बैठी रही और सुबह के समय ससुरालीजन घर मे ताला डाल कर भाग निकले.लेकिन अभी तक पीड़िता की ओर से पुलिस को कोई लिखित शिकायत नही की गई है

बाइट-वही पीड़िता ने आरोप लगाते हुए कहा है कि पूरी रात से हम मां-बेटी यहाँ बैठे हैं,हम लोग सुबह फ्रेश होने गये तो ये लोग ताला लगाकर निकल गए.हमको शादी से सिर्फ 2 महीने अच्छे रखा और तभी से परेशान कर रहे है कि घरवालों से पैसा लाओ.हमारा लड़का बेरोजगार है कार लेनी है हमको.वही बताया कि उसका पति भोपाल में प्राइवेट जॉब करता है और हमको भी दो साल से एक भी पैसा नही दिया और पैसे की मांग करते है हमारे मा-बाप मजदूरी करते है और कहाँ से लाये पैसा.और बोल रहे है कि पैसे नही दोगी तो हमारे घर मे भी नही रह पाओगी और दूसरी शादी कर लेंगे.

बाइट-प्रियंका परिहार (पीड़िता)

बाइट-वही पीड़िता की माँ ने बताया कि उसकी बच्ची को 1 साल रखा नही है.10 लाख रुपए की शादी की थी और अब गाड़ी की मांग कर रहे हैं.अब गाड़ी कहाँ से देंगे,जमीन बेचकर शादी की थी.रात भर से यहाँ पर बैठे है और बोल रहे है कि हमारा लड़का बेरोजगार है गाड़ी लेनी है.जमीन बेचकर 10 लाख की शादी की थी अब कहाँ से लाये.

बाइट-सुखवती (पीड़िता की मां)


Conclusion:

नोट-पीड़ित की ओर से अभी तक कोतवाली में कोई लिखित शिकायत नही की गई है.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.