ललितपुर/हापुड़ः ललिलतपुर कोतवाली में एक महिला ने आत्महत्या कर ली. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं, हापुड़ के सिंभावली थाना क्षेत्र के एक होटल में राशन डीलर का शव मिलने से हड़ंकप मच गया. गुरुवार को सुबह सफाईकर्मी कमरा साफ करना पहुंचा तो दरवाजा नहीं खुला. इसके बाद उसने खिड़की से झांक कर देखा तो शव लटका दिखा.
ललितपुर में महिला के आत्महत्या मामलें में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक संतोष सिंह ने बताया कि शहर के मोहल्ला नई बस्ती निवासी एक महिला छाया जैन (30) की मौत की सूचना जिला अस्पताल से मिली थी. शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. उसकी मौत कैसे हुई पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत का कारण स्पष्ट होगा.
वहीं, परिजनों का कहना है कि मनीष जैन की किराने की दुकान है. बुधवार को वह सुबह दुकान चला गया, जबकि दोनों बेटियां स्कूल चली गईं. इसी दौरान मनीष की पत्नी छाया ने बुधवार को जहर खाकर जान दे दी. जहर खाने के बाद उसने अपने देवर को फोन कर कहा कि बेटियों का ख्याल रखना. छाया के जहर खाने की जानकारी होने पर आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया. वहां हालात गंभीर देख डॉक्टरों ने उसे झांसी मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया. जहां ले जाते समय उसने रास्ते में दम तोड़ दिया.
होटल में राशन डीलर ने की आत्महत्याः वहीं हापुड़ के होटल में राशन डीलर के मौत को लेकर एएसपी मुकेश मिश्रा ने कहा कि सिंभावली के एक होटल में शव की सूचना मिली थी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मृतक की शिनाख्त अशोक निवासी गढ़ क्षेत्र के रूप में हुई है. घटना की जांच की जा रही है.
वहीं इस बीच एक ऑडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसे मृतक राशन डीलर का बताया जा रहा है. कहा जा रहा है कि मरने से पहले मृतक ने यह ऑडियो रिकॉर्ड की थी. ऑडियो के अनुसार, मृतक ने कुछ लोगों को 30 लाख रुपये दिए थे. उसे 30 लाख के बदले 1 करोड़ वापस देने का वादा किया गया था. लेकिन जिन्होंने पैसे लिए थे वह वापस नहीं लौटाए. मृतक ने 30 लाख रुपये अपने परिवार और रिश्तेदारों से लेकर दिए थे. जिनका वो लोग लगातार दबिश दे रहे थे. इसी के चलते मानसिक रूप से परेशान होकर राशन डीलर ने आत्महत्या कर जैसा कदम उठाया.
वायरल ऑडियो में मृतक राशन डीलर ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भी इंसाफ की गुहार भी लगाई है. उसने यह भी कहा है कि मेरे मरने के बाद राशन की दुकान मेरे बेटे के नाम होनी चाहिए. सभी आरोपियों से पैसे वापिस लेकर उसके रिश्तेदारों को लौटाए जाएं.
ये भी पढ़ेंः Wolves In Sultanpur: सुलतानपुर में भेड़िये ने बनाया बच्ची को निवाला, बाग में त्रिपाल डालकर रहता था परिवार