ललितपुर: यूपी निकाय चुनाव 2023 के नतीजे आ चुके हैं. नगर पालिका ललितपुर की भाजपा प्रत्याशी सरिता जैन ने बड़ी जीत दर्ज की है. वहीं, तालबेहट नगर पंचायत से भाजपा से पुनीत परिहार, महरौनी नगर पंचायत से समाजवादी पार्टी की नीलम बड़ोनिया व पाली नगर पंचायत से निर्दलीय प्रत्याशी मनीष तिवारी ने जीत दर्ज की है. जबकि राज्य मंत्री मनोहर लाल पंथ के क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी दोनों ही सीटें हार गई.
जनपद के महरौनी नगर पंचायत, पाली नगर पंचायत व तालबेहट नगर पंचायतों ललितपुर नगर पालिका परिषद चुनाव की मतगणना पूरी हो गई. भाजपा ने ललितपुर नगर पालिका परिषद अध्यक्ष पद पर बड़ी जीत हासिल किया. महरौनी नगर पंचायत व पाली नगर पंचायत में भाजपा सहित अन्य दलों का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा. जिसकी वजह से इन दोनों सीटों पर निर्दलीय प्रत्याशियों ने जीत हासिल की. जबकि तालबेहट नगर पंचायत में भाजपा प्रत्याशी पुनीत सिंह परिहार मोन्टू भैया ने जीत दर्ज की है.
राज्यमंत्री अपनी क्षेत्र की सीटें नहीं बचा पाएः महरौनी विधानसभा में महरौनी नगर पंचायत और पाली नगर पंचायत 2 सीटे हैं. यहां महरौनी नगर पंचायत की सीट पर 2 बार की नगर पंचायत अध्यक्ष रहीं कृष्णा सिंह को भाजपा ने अपना प्रत्याशी बनाया था. जबकि समाजवादी पार्टी ने नीलम बडोनिया अपना प्रत्याशी बनाया था. उन्होंने भाजपा प्रत्याशी को 1627 मतों से हरा दिया. जबकि पाली नगर पंचायत सीट पर निर्दलीय प्रत्याशी मनीष तिवारी ने भाजपा प्रत्याशी कमलेश चौरसिया 248 मतों से हरा दिया.
यह भी पढ़ें-आगरा में सातवीं बार भाजपा का लहारया परचम, हेमलता दिवाकर बनीं मेयर