ETV Bharat / state

गणेश प्रतिमा का विसर्जन करने गए 2 किशोरों की तालाब में डूबकर मौत - accident in ganesh immersion program

ललितपुर में तालाब में डूबने से 2 लोगों की मौत हो गई. दोनों गणेश प्रतिमा का विसर्जन करने गए थे.

दो लोगोंं की तालाब में डूबकर मौत
दो लोगोंं की तालाब में डूबकर मौत
author img

By

Published : Sep 9, 2022, 2:59 PM IST

Updated : Sep 9, 2022, 7:40 PM IST

ललितपुर: जनपद के सदर कोतवाली थाना क्षेत्र में तालाब में डूबने से 2 किशोरों की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि दोनों गणेश प्रतिमा का विसर्जन करने गए थे. इस दौरान वह गहरे पानी में डूब गए. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों किशोरों को पानी से बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया.

मिली जानकारी के मुताबिक, गणेश विसर्जन के लिए काफी लोग पटोरा कला गांव में बने तालाब पर गए थे. गणेश विसर्जन करने के लिए 16 वर्षीय इशरार उर्फ छोटू और 15 वर्षीय पीयूष भी गया था. इसी दौरान दोनों किशोर तालाब के गहरे पानी में डूबने लगे. उन्हें तालाब में डूबता देख आसपास के लोग मदद के लिए दौड़े.

गणेश प्रतिमा का विसर्जन करने गए 2 किशोरों की तालाब में डूबकर मौत

स्थानीय लोगों ने दोनों किशोरों को पानी से बाहर निकाल लिया और इलाज के लिए अस्पताल लेकर पहुंचे. लेकिन अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. छोटू और पीयूष ललितपुर शहर के रहने वाले थे. घटना की सूचना मिलने पर जिलाधिकारी आलोक सिंह ने घटना स्थल पर पहुंचकर मृतक के परिजनों को आर्थिक सहायता दिलाने का अश्वाशन दिया.

इसे पढ़ें- संतकबीरनगर में एक ही परिवार के 4 लोगों की नदी में डूबकर मौत

ललितपुर: जनपद के सदर कोतवाली थाना क्षेत्र में तालाब में डूबने से 2 किशोरों की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि दोनों गणेश प्रतिमा का विसर्जन करने गए थे. इस दौरान वह गहरे पानी में डूब गए. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों किशोरों को पानी से बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया.

मिली जानकारी के मुताबिक, गणेश विसर्जन के लिए काफी लोग पटोरा कला गांव में बने तालाब पर गए थे. गणेश विसर्जन करने के लिए 16 वर्षीय इशरार उर्फ छोटू और 15 वर्षीय पीयूष भी गया था. इसी दौरान दोनों किशोर तालाब के गहरे पानी में डूबने लगे. उन्हें तालाब में डूबता देख आसपास के लोग मदद के लिए दौड़े.

गणेश प्रतिमा का विसर्जन करने गए 2 किशोरों की तालाब में डूबकर मौत

स्थानीय लोगों ने दोनों किशोरों को पानी से बाहर निकाल लिया और इलाज के लिए अस्पताल लेकर पहुंचे. लेकिन अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. छोटू और पीयूष ललितपुर शहर के रहने वाले थे. घटना की सूचना मिलने पर जिलाधिकारी आलोक सिंह ने घटना स्थल पर पहुंचकर मृतक के परिजनों को आर्थिक सहायता दिलाने का अश्वाशन दिया.

इसे पढ़ें- संतकबीरनगर में एक ही परिवार के 4 लोगों की नदी में डूबकर मौत

Last Updated : Sep 9, 2022, 7:40 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.