ETV Bharat / state

आवारा गोवंश बनीं मौत की वजह, गाय समेत दो की मौत - अज्ञात वाहन की चपेट में दो की मौत

यूपी के ललितपुर में आवारा गोवंश मौत का सबब बन गई. रास्ते में अचानक गोवंश के आने से बाइक सवार दो बुजुर्ग सड़क पर गिर पड़े. इस बीच पीछे से आए अज्ञात वाहन की चपेट में आने से गोवंश समेत बुजुर्गों की मौत हो गई.

etv bharat
ललितपुर में गाय समेत दो की मौत
author img

By

Published : Mar 27, 2021, 1:53 PM IST

ललितपुर: जिले में शुक्रवार शाम एक सड़क दुर्घटना में दो बुजुर्गों की मौत हो गई. मामला झांसी-ललितपुर राष्ट्रीय राजमार्ग-44 का है. टेटा और जमालपुर गांव के बीच अचानक गोवंश के आ जाने से बाइक सवार दो बुजुर्ग सड़क पर गिर पड़े. इस बीच पीछे से आए अज्ञात वाहन ने दोनों ग्रामीणों और गाय को रौंदा दिया. जिसके चलते दोनों बुजुर्ग समेत गाय की मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

इसे भी पढ़ें- अमरोहा में कंटेनर पलटा, 6 लोगों की मौत

झांसी के रहने वाले थे मृतक

झांसी जिले के बबीना थाना क्षेत्र के खजरा बुजुर्ग गांव निवासी बनवारी (60 साल) और किशन लाल (60 साल) दोनों एक बाइक से ललितपुर के लिए निकले थे. शाम करीब पांच बजे दोनों थाना तालबेहट अंतर्गत NH-44 पर स्थित ग्राम टेटा जमालपुर के निकट पहुंचे थे. तभी अचानक बाइक के सामने एक अन्ना गोवंश आ गई. गोवंश से टकराने के बाद दोनों सड़क पर गिर गए. इस बीच पीछे से आए अज्ञात वाहन ने उन्हें रौंद दिया. हादसे में दोनों बुजुर्गों समेत गोवंश की मौत हो गई.

फरार ड्राइवर की तलाश जारी

आसपास के लोगों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लिया. पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार ने बताया कि दोनों मृतकों की शिनाख्त हो गई है. रौंदने के बाद फरार होने वाले ड्राइवर व गाड़ी की तलाश की जा रही है.

ललितपुर: जिले में शुक्रवार शाम एक सड़क दुर्घटना में दो बुजुर्गों की मौत हो गई. मामला झांसी-ललितपुर राष्ट्रीय राजमार्ग-44 का है. टेटा और जमालपुर गांव के बीच अचानक गोवंश के आ जाने से बाइक सवार दो बुजुर्ग सड़क पर गिर पड़े. इस बीच पीछे से आए अज्ञात वाहन ने दोनों ग्रामीणों और गाय को रौंदा दिया. जिसके चलते दोनों बुजुर्ग समेत गाय की मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

इसे भी पढ़ें- अमरोहा में कंटेनर पलटा, 6 लोगों की मौत

झांसी के रहने वाले थे मृतक

झांसी जिले के बबीना थाना क्षेत्र के खजरा बुजुर्ग गांव निवासी बनवारी (60 साल) और किशन लाल (60 साल) दोनों एक बाइक से ललितपुर के लिए निकले थे. शाम करीब पांच बजे दोनों थाना तालबेहट अंतर्गत NH-44 पर स्थित ग्राम टेटा जमालपुर के निकट पहुंचे थे. तभी अचानक बाइक के सामने एक अन्ना गोवंश आ गई. गोवंश से टकराने के बाद दोनों सड़क पर गिर गए. इस बीच पीछे से आए अज्ञात वाहन ने उन्हें रौंद दिया. हादसे में दोनों बुजुर्गों समेत गोवंश की मौत हो गई.

फरार ड्राइवर की तलाश जारी

आसपास के लोगों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लिया. पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार ने बताया कि दोनों मृतकों की शिनाख्त हो गई है. रौंदने के बाद फरार होने वाले ड्राइवर व गाड़ी की तलाश की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.