ललितपुर: जिले के दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों में आकाशीय बिजली गिरने से दो किसानों की मौत हो गई. ये दोनों किसान खेत में पानी लगा रहे थे. वहीं आकाशीय बिजली से तीन किसान घायल भी हुए हैं.
घटना सदर कोतवाली क्षेत्र के गांव रजवारा और बार थाना क्षेत्र के गांव गदयाना की है. किसान अपने खेतों में पानी दे रहे थे. इसी बीच अचानक तेज बारिश हुई और आकाशीय बिजली गिरी. इसकी चपेट में पांच किसान आ गए. इसमें दो किसानों की मौत हो गई. वहीं तीन घायल हैं.
- सदर कोतवाली क्षेत्र के गांव रजवारा निवासी 28 वर्षिय संजू अपने खेत में पानी भर रहा था.
- अचानक तेज बारिश होने लगी और आकाशीय बिजली की चपेट में आने से संजू की मौके पर ही मौत हो गई.
- दूसरी घटना बार थाना क्षेत्र के गांव गदयाना की है. यहां 45 वर्षीय अनेक सिंह अपने चचेरे भाइयों के साथ खेत में काम कर रहा था.
- आकाशीय बिजली की चपेट से अनेक सिंह की मौके पर ही मौत हो गई.
- मृतक अनेक सिंह के साथ काम कर रहे 3 अन्य लोग घायल हो गए.
- घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
-मृतक अनेक सिंह के भाई जगभान सिंह ने बताया कि हम लोग खेत में पानी लगा रहे थे. बिजली गिरने से भाई की मौत हो गई. 3 लोग घायल हो गए.
पुलिस अधीक्षक मिर्जा मंजर बेग ने बताया कि अचानक बारिश हुई और उसके साथ कई जगहों पर बिजली गिरी है. यह दुखद है कि दो स्थानों पर थाना कोतवाली और थाना बार में बिजली गिरने से दो लोगों की मौत हो गई और 3 घायल हो गए.