ललितपुरः जिले के कचहरी परिसर में स्टाम्प वेंडरों ने पूर्ण कार्य बहिष्कार कर प्रांतीय आव्हान पर ऑल यूपी स्टाम्प वेंडर्स एसोसिएशन के बैनर तले नारेबाजी करते हुए धरना प्रदर्शन किया. वेंडरों की मांग है कि ई-स्टाम्पिंग के कार्य में राज्य सरकार का हस्तक्षेप होगा, तभी हम लोग काम करेंगे.
वेंडरों का कहना है कि ई-स्टाम्पिंग के कार्य मे होल्डिंग कॉर्पोरेशन का हस्तक्षेप रहेगा, तो हम लोग काम करने तैयार नहीं है. वही ई-स्टाम्पिंग पर उत्तराखंड राज्य के मॉडल के हिसाब से कमीशन की मांग की. बताते चले कि पहले स्टाम्पिंग का कार्य राज्य सरकार के अधीन था. इससे स्टाम्प वेंडरों को अच्छा कमीशन मिलता था, लेकिन सरकार ने ई-स्टाम्पिंग की व्यवस्था शुरू की है और इसकी जिम्मेदारी स्टॉक होल्डर कॉर्पोरेशन को सौंप दी.
स्टाम्प वेंडर राजेश दीक्षित कहते है कि इससे स्टाम्प वेंडरों का कमीशन कम कर दिया गया. स्टाम्प वेंडरों की मांग है कि स्टाम्पिंग में सीधा राज्य सरकार का हस्तक्षेप रहे. किसी कंपनी का हस्तक्षेप न रहे और ई-लाइसेंस जो हम लोगों को मिलना है. वो डायरेक्ट राज्य सरकार द्वारा प्रदान किया जाए.
स्टाम्प वेंडरों को जो कम कमीशन दिया जा रहा है वो बढ़ाया जाए और इसमे सीधा राज्य सरकार का हस्तक्षेप रहे. किसी कंपनी का हस्तक्षेप न रहे. इन्ही मांगो को लेकर हम लोग धरना प्रदर्शन कर रहे है और ई-लाइसेंस जो हम लोगों को मिलना है वो डायरेक्ट राज्य सरकार प्रदान करे.
संजय कुमार श्रीवास्तव, स्टाम्प वेंडर