ETV Bharat / state

ललितपुर: लॉकडाउन का पालन कराने के लिए सड़क पर उतरे एसपी

उत्तर प्रदेश के ललितपुर जिले में लॉकडाउन के मद्देनजर पुलिस अधीक्षक ने पुलिस बल के साथ शहर के प्रमुख चौराहों पर पैदल गस्त किया. इस दौरान उन्होंने लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई भी की.

एसपी ने लिया लॉकडाउन का जायजा.
एसपी ने लिया लॉकडाउन का जायजा.
author img

By

Published : Jul 19, 2020, 7:16 PM IST

ललितपुर: राज्य सरकार लगातार लॉकडाउन का नियमित और सही ढंग से पालन करने की अपील करती चली आ रही है, जिससे कि संक्रमण से जल्द से जल्द सभी को निजात मिल सके. इसी क्रम में ललितपुर जिले में रविवार को लॉकडाउन के दौरान पुलिस अधीक्षक ने पुलिस बल के साथ शहर के प्रमुख चौराहों पर पैदल गस्त किया. इस दौरान ड्रोन कैमरे से गली, मोहल्लों में होने वाले मूवमेंट पर भी नजर रखी गई.

पिछले हफ्ते ही प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी ने पूरे प्रदेश में हर शनिवार और रविवार को पूर्ण रूप से लॉकडाउन की घोषणा की थी. इसीक्रम में जिला मुख्यालय पर लोगों को लॉकडाउन का पालन कराने के लिए पुलिस अधीक्षक खुद पुलिस बल के साथ शहर के प्रमुख मार्गों पर निकले. इस दौरान उन्होंने सड़कों पर बेवजह घूम रहे लोगों को और बिना मास्क के बाइक पर एक से अधिक सवारी कर रहे लोगों के चालान काटे. इस दौरान कुछ दुकानदार भी चोरी छिपे दुकानें खोलकर लॉकडाउन का उल्लंघन कर रहे थे, जिनके खिलाफ कार्रवाई की गई.

पुलिस अधीक्षक का कहना है कि कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए दो दिन का लॉकडाउन मुख्यमंत्री के द्वारा पूरे प्रदेश के लागू किया गया है. शनिवार और रविवार उसका हम सभी पालन करें. वैसे तो जनता ने काफी हद तक सहयोग किया है और लॉकडाउन का पालन हो रहा है, लेकिन फिर भी कुछ लोग ऐसे हैं, जो इसको गंभीरता से नहीं ले रहे हैं, जिसके लिये पूरी टीम के साथ निकला हूं. ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.

ललितपुर: राज्य सरकार लगातार लॉकडाउन का नियमित और सही ढंग से पालन करने की अपील करती चली आ रही है, जिससे कि संक्रमण से जल्द से जल्द सभी को निजात मिल सके. इसी क्रम में ललितपुर जिले में रविवार को लॉकडाउन के दौरान पुलिस अधीक्षक ने पुलिस बल के साथ शहर के प्रमुख चौराहों पर पैदल गस्त किया. इस दौरान ड्रोन कैमरे से गली, मोहल्लों में होने वाले मूवमेंट पर भी नजर रखी गई.

पिछले हफ्ते ही प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी ने पूरे प्रदेश में हर शनिवार और रविवार को पूर्ण रूप से लॉकडाउन की घोषणा की थी. इसीक्रम में जिला मुख्यालय पर लोगों को लॉकडाउन का पालन कराने के लिए पुलिस अधीक्षक खुद पुलिस बल के साथ शहर के प्रमुख मार्गों पर निकले. इस दौरान उन्होंने सड़कों पर बेवजह घूम रहे लोगों को और बिना मास्क के बाइक पर एक से अधिक सवारी कर रहे लोगों के चालान काटे. इस दौरान कुछ दुकानदार भी चोरी छिपे दुकानें खोलकर लॉकडाउन का उल्लंघन कर रहे थे, जिनके खिलाफ कार्रवाई की गई.

पुलिस अधीक्षक का कहना है कि कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए दो दिन का लॉकडाउन मुख्यमंत्री के द्वारा पूरे प्रदेश के लागू किया गया है. शनिवार और रविवार उसका हम सभी पालन करें. वैसे तो जनता ने काफी हद तक सहयोग किया है और लॉकडाउन का पालन हो रहा है, लेकिन फिर भी कुछ लोग ऐसे हैं, जो इसको गंभीरता से नहीं ले रहे हैं, जिसके लिये पूरी टीम के साथ निकला हूं. ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.