ETV Bharat / state

बुंदेलखंड की माटी का लाल, चीन में दिखा रहा योग का कमाल

बुंदेलखंड के ललितपुर जिले के ग्राम बरखेड़ा में एक गरीब परिवार में जन्मे सोहन सिंह चीन के 9 अलग-अलग शहरों में सोहन योगा सेंटर चला रहे हैं. सालों बाद ललितपुर लौटे सोहन सिंह ने चंद्रशेखर आजाद पार्क में बचपन के साथियों संग योग किया और ETV भारत से खास बातचीत की.

author img

By

Published : Nov 30, 2019, 12:09 AM IST

etv bharat
मेहनत और जज्बे से हासिल किया मुकाम

ललितपुर: बुंदेलखंड के ललितपुर जिले के ग्राम बरखेड़ा में एक गरीब परिवार में जन्मे सोहन सिंह का नाम आज से पहले आपने कभी सुना भी नहीं होगा. लेकिन सोहन सिंह योग गुरु के रूप में चीन में अपना नाम बना चुके हैं. बुंदेलखंड की माटी का लाल चीन के 9 अलग-अलग शहरों में सोहन योगा सेंटर चला रहा हैं. कई सालों बाद अपने घर ललितपुर लौटे सोहन ने ETV भारत से खास बातचीत करते हुए बताया कि उनका भारत में भी 30 योगा सेंटर खोलने का प्लान है, जिसकी बात भारत सरकार से चल रही है.

मेहनत और जज्बे से हासिल किया मुकाम.

मेहनत और जज्बे से हासिल किया मुकाम
किसी ने सच कहा है कि 'जहां चाह वहां राह' इसका अर्थ है कि अगर मन में कुछ करने की चाहत और जज्बा हो,तो राह अपने आप खुल जाती है. बता दे कि सोहन सिंह यादव मूलरूप से बुंदेलखंड के ललितपुर जिले के एक छोटे से ग्राम बरखेड़ा के रहने वाले हैं. किसी दौर में सोहन को दो वक्त की रोटी का इंतजाम करने के लिए संघर्ष करना पड़ता था.

सोहन यादव के घर का मूल व्यवसाय खेती था, जिससे केवल घर ही चलता था और ऊंची पढ़ाई के बारे में सोचा भी नहीं जा सकता था. इसके बावजूद सोहन सिंह ने प्राथमिक शिक्षा गांव से करने के बाद अपनी मेहनत और जज्बे के दम पर सागर विश्वविद्यालय से बीएससी की. यहां उन्हें एक शिक्षक के द्वारा योग की पूर्ण जानकारी मिली, जिसके बाद से ही योग सोहन के जीवन का अंग बन गया और पढ़ाई पूरी करने के बाद सोहन कंप्यूटर साइंस के प्रोफेसर के रूप में नौकरी करने के लिए चीन पहुंचे. जहां पर वह पार्ट टाइम में योग की क्लास पढ़ाते थे और समय के बदलाव के साथ चीन के 9 अलग-अलग शहरों में योगा सेंटर खोलकर आज सोहन यादव चीन में योगगुरु के नाम से अपना नाम कमा चुके हैं.

ETV भारत से की खास बातचीत
योगगुरु सोहन यादव ने ETV भारत से खास बातचीत करते हुए बताया कि मैं चीन में सोहन योगा का संस्थापक हूँ. चीन में सोहन योगा के 9 सेंटर है, 10 वें का डेकोरेशन चल रहा है. चीन में आधुनिक येाग (एडवांस योग) पर ज्यादा फोकस है. हमारी कोशिश है कि जैसा योग हमें है हमारे गुरुओं से मिला है. उस विधा को संसार मे आगे बढ़ाया जाए. भारत में भी 30 योगा सेंटर खोलने का प्लान है, भारत सरकार से बात चल रही है.

योग हमेशा रहा जीवन का हिस्सा
अपने काम के बारे में बताते हुए सोहन सिंह ने बताया कि कंप्यूटर साइंस की डिग्री करने के बाद विदेश जाना हुआ. लेकिन योग हमेशा जीवन का हिस्सा रहा. कई जगह काम करने के बाद करीव 14 साल पहले चीन पहुंचा और वहां पर भी विश्विद्यालय में भी कंप्यूटर प्रोफेसर रहा. फिर चूंकि योग में हमेशा से कुछ करना चाहता था तो योग सिखाना शुरु किया और आज जो है सबके सामने है.

सोहन सिंह योग के बारे में बताते हुए कहते हैं कि योग से इंसान की जिंदगी बदल सकती है. योग से चित्त तो स्थिर रहता ही है शरीर भी स्वस्थ्य रहता है. वह चीन के अलावा भारत में भी आकर प्रशिक्षण देते हैं.

ललितपुर: बुंदेलखंड के ललितपुर जिले के ग्राम बरखेड़ा में एक गरीब परिवार में जन्मे सोहन सिंह का नाम आज से पहले आपने कभी सुना भी नहीं होगा. लेकिन सोहन सिंह योग गुरु के रूप में चीन में अपना नाम बना चुके हैं. बुंदेलखंड की माटी का लाल चीन के 9 अलग-अलग शहरों में सोहन योगा सेंटर चला रहा हैं. कई सालों बाद अपने घर ललितपुर लौटे सोहन ने ETV भारत से खास बातचीत करते हुए बताया कि उनका भारत में भी 30 योगा सेंटर खोलने का प्लान है, जिसकी बात भारत सरकार से चल रही है.

मेहनत और जज्बे से हासिल किया मुकाम.

मेहनत और जज्बे से हासिल किया मुकाम
किसी ने सच कहा है कि 'जहां चाह वहां राह' इसका अर्थ है कि अगर मन में कुछ करने की चाहत और जज्बा हो,तो राह अपने आप खुल जाती है. बता दे कि सोहन सिंह यादव मूलरूप से बुंदेलखंड के ललितपुर जिले के एक छोटे से ग्राम बरखेड़ा के रहने वाले हैं. किसी दौर में सोहन को दो वक्त की रोटी का इंतजाम करने के लिए संघर्ष करना पड़ता था.

सोहन यादव के घर का मूल व्यवसाय खेती था, जिससे केवल घर ही चलता था और ऊंची पढ़ाई के बारे में सोचा भी नहीं जा सकता था. इसके बावजूद सोहन सिंह ने प्राथमिक शिक्षा गांव से करने के बाद अपनी मेहनत और जज्बे के दम पर सागर विश्वविद्यालय से बीएससी की. यहां उन्हें एक शिक्षक के द्वारा योग की पूर्ण जानकारी मिली, जिसके बाद से ही योग सोहन के जीवन का अंग बन गया और पढ़ाई पूरी करने के बाद सोहन कंप्यूटर साइंस के प्रोफेसर के रूप में नौकरी करने के लिए चीन पहुंचे. जहां पर वह पार्ट टाइम में योग की क्लास पढ़ाते थे और समय के बदलाव के साथ चीन के 9 अलग-अलग शहरों में योगा सेंटर खोलकर आज सोहन यादव चीन में योगगुरु के नाम से अपना नाम कमा चुके हैं.

ETV भारत से की खास बातचीत
योगगुरु सोहन यादव ने ETV भारत से खास बातचीत करते हुए बताया कि मैं चीन में सोहन योगा का संस्थापक हूँ. चीन में सोहन योगा के 9 सेंटर है, 10 वें का डेकोरेशन चल रहा है. चीन में आधुनिक येाग (एडवांस योग) पर ज्यादा फोकस है. हमारी कोशिश है कि जैसा योग हमें है हमारे गुरुओं से मिला है. उस विधा को संसार मे आगे बढ़ाया जाए. भारत में भी 30 योगा सेंटर खोलने का प्लान है, भारत सरकार से बात चल रही है.

योग हमेशा रहा जीवन का हिस्सा
अपने काम के बारे में बताते हुए सोहन सिंह ने बताया कि कंप्यूटर साइंस की डिग्री करने के बाद विदेश जाना हुआ. लेकिन योग हमेशा जीवन का हिस्सा रहा. कई जगह काम करने के बाद करीव 14 साल पहले चीन पहुंचा और वहां पर भी विश्विद्यालय में भी कंप्यूटर प्रोफेसर रहा. फिर चूंकि योग में हमेशा से कुछ करना चाहता था तो योग सिखाना शुरु किया और आज जो है सबके सामने है.

सोहन सिंह योग के बारे में बताते हुए कहते हैं कि योग से इंसान की जिंदगी बदल सकती है. योग से चित्त तो स्थिर रहता ही है शरीर भी स्वस्थ्य रहता है. वह चीन के अलावा भारत में भी आकर प्रशिक्षण देते हैं.

Intro:एंकर- बुंदेलखंड के ललितपुर जिले के ग्राम बरखेड़ा में एक गरीब परिवार में जन्मे सोहन सिंह का नाम आज से पहले आपने कभी सुना भी नही होगा.लेकिन सोहन सिंह योग गुरु के रूप नाम से चीन में अपना एक नाम बना चुके है.और बुंदेलखंड की माटी का लाल आज चीन के 9 अलग-अलग शहरों में सोहन योग सेंटर चला रहा हैं.सालों बाद सोहन सिंह ललितपुर लौटे जहाँ पर चंद्र शेखर आजाद पार्क में अपने बचपन के साथियों के साथ योग किया और ETV भारत से खास बातचीत करते हुए कहा कि उनका भारत मे भी 30 योगा सेंटर खोलने का प्लान है जिसकी बात भारत सरकार से चल रही है.


Body:वीओ-किसी ने सच कहा है कि 'जहां चाह वहां राह' इसका अर्थ है कि अगर मन में कुछ करने की चाहत और जज्बा हो,तो राह अपने आप खुल जाती है या फिर दूसरों में शब्दों में यह कहें कि 'करत करत अभ्यास के जड़मति होत सुजान,रसरी आवत-जात के,सिल पर परत निशान'.ये दोहा भले ही रहीम दास ने दशकों पहले लिखा हो बुंदेलखंड के सपूत सोहन सिंह पर एकदम सटीक बैठता है,बता दे कि सोहन सिंह यादव मूलरूप से बुंदेलखंड के ललितपुर जिले के एक छोटे से ग्राम बरखेड़ा के रहने वाले हैं किसी दौर में सोहन को दो वक्त की रोटी का इंतजाम करने के लिए संघर्ष करना पड़ता था.सोहन यादव के घर का मूल व्यवसाय खेती था.जिससे केवल घर ही चलता था और ऊंची पढ़ाई के बारे में सोचा भी नहीं जा सकता था और सोहन की प्राथमिक शिक्षा गांव में ही हुई.जिसके बाद सागर विश्वविद्यालय से बीएससी की डिग्री करने के पहुंचे, जहाँ पर उन्हें एक शिक्षक के द्वारा योग की पूर्ण जानकारी दी गई.जिसके बाद से ही योग सोहन के जीवन का अंग बन गया और पढ़ाई पुरी करने के बाद सोहन कंप्यूटर साइंस के प्रोफेसर के रूप में नौकरी करने के लिए चीन पहुंचे.जहाँ पर पार्ट टाइम में योग की क्लास पढ़ाते थे और समय के बदलाव के साथ चीन के 9 अलग-अलग शहरों में योग सेंटर खोलकर आज सोहन यादव चीन में योगगुरु के नाम से अपना एक बड़ा नाम कमा चुके है.


Conclusion:बाइट-वही योगगुरु सोहन यादव ने ETV भारत से खास बातचीत करते हुए बताया कि मैं सोहन योगा का संस्थापक हूँ.चीन में सोहन योगा के 9 सेंटर है, 10 वें का डेकोरेशन चल रहा है और चीन में एक काम ऐसा भी है कि एडवांस योगा में ज्यादा है और कोशिश है कि जैसा योग हमे मिला है हमारे गुरुओं से,उस विधा को संसार मे आगे बढ़ाया जाए.चीन में ठीक चल रहा है और भारत मे प्लान है 30 योगा सेंटर खोलने का भारत सरकार से बात चल रही है और देखते है इसमे आगे क्या हो सकता है.हमारा प्लान है जम्मू कश्मीर औऱ लदाख को मिला के,तो यदि सहयोग हमे सरकार का मिलता है तो हम शुरू करेंगे.वही बताया कि कंप्यूटर साइंस की डिग्री करने के बाद विदेश जाना हुआ.लेकिन योग हमेशा जीवन का हिस्सा रहा.कई जगह काम करने के बाद करीव 14 साल पहले चीन पहुंचा और वहाँ पर भी विश्विद्यालय में भी कंप्यूटर प्रोफेसर रहा लेकिन योगा मैं पार्ट टाइम पड़ता था.फिर एक समय आता है कि शेयर करना पड़ता है जिससे सभी का कुछ हो सके. चाहे वो शारिरिक बदलाव हो,मानसिक हो या आनंद की वर्षा हो.उसी हिसाब से फिर सोहन योगा का काम शुरू हुआ और दाल रोटी चल रही है.

बाइट-सोहन यादव (योगगुरु,चीन)



नोट-ये स्पेशल स्टोरी के लिए शैलेंद्र सर से बात हुई थी इसमे योगगुरु की बाइट और ललितपुर में योग का अभ्यास कराते हुए विसुअल है साथ ही जो चीन में योग चला रहे है वहाँ के योग अभ्यास के विसुअल wrap से up_lal_01_sohan_yoga_special_vis_byte_7203547 स्लग के साथ भेज दिए गए है कृपया संज्ञान ले।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.