ललितपुर: जिले में ललितपुर-सागर राजमार्ग-44 पर बंगरिया के निकट ट्रैक्टर-ट्रॉली से एक बाइक टकरा गई. इसमें एक बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया.
वहीं हादसे की सूचना पाकर अस्पताल पहुंचे मृतक के भाई ने इमरजेंसी में तैनात डॉक्टरों और स्टॉफ के साथ अभद्रता करते हुए शराब के नशे में जमकर हंगामा काटा. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले को शांत कराया और हंगामा कर रहे युवक को पकड़कर कोतवाली ले गई.
जानें पूरा मामला
- घटना ललितपुर-सागर राजमार्ग-44 पर बंगरिया गांव के निकट की है.
- यहां सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई.
- थाना नाराहट के गांव बगौनी निवासी राजपाल और बृजेंद्र सिंह ललितपुर से अपने घर की ओर जा रहे थे.
- बंगरिया तिगड्डा के निकट उनकी बाइक ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकरा गई.
- इस हादसे में बाइक सवार राजपाल और बृजेंद्र गंभीर रूप से घायल हो गए.
- दोनों को घायल अवस्था में इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया, जहां राजपाल को डॉक्टर द्वारा मृत घोषित कर दिया गया.
- बृजेंद्र की गंभीर हालत देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद उसे झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया.
सूचना पाकर अस्पताल पहुंचे राजपाल के भाई ने इमरजेंसी में तैनात डॉक्टरों और स्टाफ से अभद्रता की. काफी समझाने के बाद भी मृतक के भाई ने हंगामा करना बन्द नहीं किया. इस पर तत्काल डॉक्टरों ने कोतवाली पुलिस को सूचना दी. सूचना पर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ने पुलिस बल के साथ मौके पर पहुचकर मामले को शांत कराया और हंगामा कर रहे युवक को पकड़ कर कोतवाली ले गए.
बंगरिया के पास एक्सीडेंट हुआ था. एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई. दूसरे व्यक्ति की हालत काफी गंभीर थी. जिसको इलाज के लिए झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है.
-डॉ. सच्चिदानंद, इमरजेंसी मेडिकल ऑफिसर, जिला अस्पताल