ETV Bharat / state

ललितपुर: भारी मात्रा में पकड़ी गई प्रतिबंधित पॉलीथिन, लगाया गया जुर्माना - पुलिस ने मारा पाॅलिथीन गोदाम पर छापा

उत्तर प्रदेश के ललितपुर जिले में प्रशासन ने प्रतिबंधित पॉलीथिन के खिलाफ अभियान चलाया. इस दौरान छापेमारी में पुलिस ने आठ कुंतल से अधिक प्रतिबंधित पॉलीथिन बरामद की.

भारी मात्रा में पकड़ी गई प्रतिबंधित पॉलीथिन.
author img

By

Published : Jul 30, 2019, 8:58 PM IST

ललितपुर: हाईकोर्ट के आदेश के बावजूद भी शहर में प्रतिबंधित पॉलीथिन का उपयोग खुलेआम हो रहा था. सूचना पर एसडीएम सदर ने ईओ नगर पालिका और सीओ सिटी के साथ मिलकर रामनगर मोहल्ले के एक घर में बनी गोदाम मे छापा मारा, जहां आठ कुंतल तीस किलो पॉलीथिन बरामद की.

घटना की जानकारी देती एसडीएम.

ललितपुर में जब्त की गई प्रतिबंधित पॉलीथिन-

  • ललितपुर शहर में धड़ल्ले से प्रतिबंधित पॉलीथिन का उपयोग किया जा रहा था.
  • अब तक की छापेमारी में थोड़ी-थोड़ी पॉलीथिन जब्त की जा रही थी.
  • सूचना पर एसडीएम सदर ने ईओ नगर पालिका और सीओ सिटी के साथ पहुंचकर घर में बनी गोदाम में छापेमारी की.
  • मौके पर गोदाम मालिक मौजूद नहीं थे, जिसके बाद ताला तोड़कर सब अंदर घुसे.
  • वहां से बड़ी मात्रा में प्रतिबंधित पॉलीथिन मिली, जिसकी मात्रा आठ कुंतल तीस किलो है.

सूचना मिली थी कि इलाइट चौराहे के पास किराए पर एक कमरा लिया गया है, जिसे गोदाम की तरह उपयोग किया जा रहा है. कमरे में पॉलीथिन स्टॉक करके रखी हुई थी. इसी की सूचना पर छापेमारी की गई. मौके पर वह व्यक्ति उपस्थित नहीं था तो ताला तोड़कर देखा गया. गोदाम से 27 बैग पॉलीथिन के मिले हैं.
-गजल भारद्वाज, एसडीएम

ललितपुर: हाईकोर्ट के आदेश के बावजूद भी शहर में प्रतिबंधित पॉलीथिन का उपयोग खुलेआम हो रहा था. सूचना पर एसडीएम सदर ने ईओ नगर पालिका और सीओ सिटी के साथ मिलकर रामनगर मोहल्ले के एक घर में बनी गोदाम मे छापा मारा, जहां आठ कुंतल तीस किलो पॉलीथिन बरामद की.

घटना की जानकारी देती एसडीएम.

ललितपुर में जब्त की गई प्रतिबंधित पॉलीथिन-

  • ललितपुर शहर में धड़ल्ले से प्रतिबंधित पॉलीथिन का उपयोग किया जा रहा था.
  • अब तक की छापेमारी में थोड़ी-थोड़ी पॉलीथिन जब्त की जा रही थी.
  • सूचना पर एसडीएम सदर ने ईओ नगर पालिका और सीओ सिटी के साथ पहुंचकर घर में बनी गोदाम में छापेमारी की.
  • मौके पर गोदाम मालिक मौजूद नहीं थे, जिसके बाद ताला तोड़कर सब अंदर घुसे.
  • वहां से बड़ी मात्रा में प्रतिबंधित पॉलीथिन मिली, जिसकी मात्रा आठ कुंतल तीस किलो है.

सूचना मिली थी कि इलाइट चौराहे के पास किराए पर एक कमरा लिया गया है, जिसे गोदाम की तरह उपयोग किया जा रहा है. कमरे में पॉलीथिन स्टॉक करके रखी हुई थी. इसी की सूचना पर छापेमारी की गई. मौके पर वह व्यक्ति उपस्थित नहीं था तो ताला तोड़कर देखा गया. गोदाम से 27 बैग पॉलीथिन के मिले हैं.
-गजल भारद्वाज, एसडीएम

Intro:एंकर-हाईकोर्ट के आदेश के वावजूद भी ललितपुर शहर में प्रतिबंधित पॉलीथिन का उपयोग खुलेआम हो रहा था.आज सूचना पर एसडीएम सदर ने ईओ नगर पालिका व सीईओ सिटी के साथ मिलकर रामनगर मोहल्ले के एक घर में बनी गोदाम मे छापा मारा.जहाँ से बड़ी मात्रा में प्रतिबंधित पॉलीथिन बरामद की गई है.जिसको जब्त करके लाखों का जुर्माना भी लगाया गया है।


Body:वीओ-बताते ललितपुर शहर में धडल्ले से प्रतिबंधित पॉलीथिन का उपयोग किया रहा था लेकिन अब तक प्रतिबंधित पॉलीथिन की छापेमारी में थोड़ी थोड़ी पॉलीथिन जब्त की जा रही थी.लेकिन आज सूचना पर एसडीएम सदर ने ईओ नगर पालिका व सीईओ सिटी के साथ पहुंच कर रामनगर मोहल्ले के एक घर बनी गोदाम पहुंचे तो मौके पर गोदाम का मालिक मौजूद नही था.जिसके बाद ताला तोड़ कर अंदर पहुंचे.तो वहाँ से बड़ी मात्रा में प्रतिबंधित पॉलीथिन मिली.जिसकी मात्रा 8 कुंतल 30 किलो है.

बाइट-वहीं एसडीएम सदर ने बताया कि सूचना मिली थी कि इलाइट चौराहे के पास किराए पर एक कमरा लिया गया है जिसे गोदाम की तरह उपयोग करके पॉलीथिन स्टॉक करके रखी है तो इसी आधार पर मैंने ईओ और सीईओ सिटी के साथ जाकर छापेमारी की.तो मौके पर वह व्यक्ति उपस्थित नही था तो ताला तोड़कर देखा गया तो 27 बैग्स पॉलीथिन के मिले औऱ उसी के हिसाब से जुर्माना कैलक्यूलेट किया जा रहा है और जब हम पॉलीथिन का छापा छोटे दुकानदार पर मारते है तो उसका सप्लाई कहाँ से आ रहा है वो जरूरी होता है,तो इस तरीके के गोदाम में जहाँ इतनी बड़ी मात्रा में पॉलीथिन स्टॉक की गई थी और रोज सुबह ये लोग दुकानदारों को सप्लाई करते है तो इन्ही को हम टारगेट कर रहे हैं।

बाइट-सुश्री गजल भारद्वाज (एसडीएम सदर)


Conclusion:नोट-इस खबर के विसुअल औऱ बाइट wrap से up_lal_02_polithin baramad_vis bite_7203547 स्लग के नाम से भेज दिए गए है।कृपया संज्ञान लें।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.