ललितपुर: हाईकोर्ट के आदेश के बावजूद भी शहर में प्रतिबंधित पॉलीथिन का उपयोग खुलेआम हो रहा था. सूचना पर एसडीएम सदर ने ईओ नगर पालिका और सीओ सिटी के साथ मिलकर रामनगर मोहल्ले के एक घर में बनी गोदाम मे छापा मारा, जहां आठ कुंतल तीस किलो पॉलीथिन बरामद की.
ललितपुर में जब्त की गई प्रतिबंधित पॉलीथिन-
- ललितपुर शहर में धड़ल्ले से प्रतिबंधित पॉलीथिन का उपयोग किया जा रहा था.
- अब तक की छापेमारी में थोड़ी-थोड़ी पॉलीथिन जब्त की जा रही थी.
- सूचना पर एसडीएम सदर ने ईओ नगर पालिका और सीओ सिटी के साथ पहुंचकर घर में बनी गोदाम में छापेमारी की.
- मौके पर गोदाम मालिक मौजूद नहीं थे, जिसके बाद ताला तोड़कर सब अंदर घुसे.
- वहां से बड़ी मात्रा में प्रतिबंधित पॉलीथिन मिली, जिसकी मात्रा आठ कुंतल तीस किलो है.
सूचना मिली थी कि इलाइट चौराहे के पास किराए पर एक कमरा लिया गया है, जिसे गोदाम की तरह उपयोग किया जा रहा है. कमरे में पॉलीथिन स्टॉक करके रखी हुई थी. इसी की सूचना पर छापेमारी की गई. मौके पर वह व्यक्ति उपस्थित नहीं था तो ताला तोड़कर देखा गया. गोदाम से 27 बैग पॉलीथिन के मिले हैं.
-गजल भारद्वाज, एसडीएम