ललितपुर: जिले के बार थाना अंतर्गत ग्राम बरौदा डांग में जन्माष्टमी के कार्यक्रम के दौरान दही-हांडी को फोड़ने को लेकर दो पक्षों में हुए खूनी संघर्ष में एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई. वहीं करीब 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.
इस हत्याकांड के 20-20 हजार रुपये के इनामी दो और आरोपियों को पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार किया है. इस तरह अब तक कुल 10 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है.
क्या है पूरा मामला
जन्माष्टमी वाले दिन बरौदा डांग में रात्रि में दही-हांडी फोड़ने को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई. इसके बाद मामला रात को ही शांत हो गया. एक दिन बाद दोनों पक्षों का आमना-सामना हुआ, जिसने देखते ही देखते खूनी संघर्ष का रूप ले लिया.
लाठी-डंडे व फायरिंग के दौरान एक व्यक्ति की मौत हो गई. जबकि 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. इसमें 11 नामजद लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था. आठ लोगों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है. रविवार को दो और आरोपियों को गिरफ्तार करने में पुलिस ने सफलता हासिल की.
ये भी पढ़ें: ललितपुर: नगर पालिका में हाइवोल्टेज ड्रामा, पहली बार जमीन पर बैठकर हुई बोर्ड की बैठक
बार थाना में कुछ दिनों पहले एक घटना हुई थी, जिसमें मारपीट और फायरिंग हुई थी. इस घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई थी. नामजद आरोपियों की लगातार गिरफ्तारी की जा रही है. 2 अभियुक्त पहलवान सिंह और सुखपाल, जिन पर 20-20 हजार रुपये का इनाम था, गिरफ्तार कर लिया गया है. सारे अभियुक्त गिरफ्तार कर लिए गए है. एक अभियुक्त अभी शेष है. उसे भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
-मिर्जा मंजर बेग, पुलिस अधीक्षक