ETV Bharat / state

ललितपुर: कोरोना वायरस को लेकर जिला प्रशासन ने व्यापारियों व धर्मगुरुओं के साथ की बैठक - lalitpur news

उत्तर प्रदेश के ललितपुर में कोरोना वायरस के चलते जिला प्रशासन ने बैठक की. बैठक में जिले के व्यापारी और धर्मगुरु शामिल हुए. साथ ही जिला अधिकारी ने जिलेवासियों से सावधानी बरतने की बात कही.

meeting conducted by administration
कोरोना को लेकर अहम बैठक
author img

By

Published : Mar 24, 2020, 10:21 AM IST

ललितपुर: कोरोना वायरस के संक्रमण के बढ़ते फैलाव को रोकने के लिए जिला प्रशासन ने अहम कदम उठाया है. इस कड़ी में जिला प्रशासन ने कलेक्ट्रेट सभागार में जिले के व्यापारियों और धर्मगुरुओं के साथ बैठक की.

कोरोना को लेकर अहम बैठक.

जिला प्रशासन ने बैठक में सभी से एहतियात बरतने के तौर पर 24 से 31 मार्च तक स्थायी-अस्थायी दुकानें, फुटपाथ और ठेले पर लगने वाली दुकानों को बंद करने का आदेश दिया. साथ ही सभी धार्मिक आयोजनों को स्थगित करने को भी कहा. हालांकि बैठक में आवश्यक वस्तुओं का विक्रय करने वाली दुकानों और प्रतिष्ठानों को प्रतिबंध से मुक्त रखा गया है. साथ ही जनपद के बाहर से आने वाली बसों के प्रवेश पर रोक लगाई है.

जिले में जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक की संयुक्त रूप से की गई बैठक में जिले के कई व्यापारी और धर्मगुरु शामिल हुए. सभी ने बैठक में प्रशासन की तरफ से लिए गए फैसले पर सहमति जताई. एहतियात के तौर पर 24 से 31 मार्च तक सभी दुकानें बंद रहेंगी. हालांकि अनाज, जनरल स्टोर, दूध, रसोई गैस, पेट्रोल पंप, सब्जी, फल और दवाई की दुकान, क्लीनिक, निजी अस्पताल सहित अन्य सभी आवश्यक सेवा देने वाले संस्थान इस प्रतिबंध से मुक्त रहेंगे.

इसे भी पढ़ें- कांग्रेस एमएलएसी दीपक सिंह की सराहनीय पहल, कोरोना के रोकथाम के लिए जिले को दिए दस लाख रुपये

बैठक को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने सभी से सावधानी बरतने को कहा है. उन्होंने ने कहा कि बाहर से आने वाले रिश्तेदारों को मना करें और न ही आप कही जाएं क्योंकि बाहर जाएंगे तो सफर में संक्रमण कहीं भी हो सकता है. बाहर बार-बार सेनेटाइज नहीं कर पाएंगे, इसलिए सावधानी बरतने की काफी आवश्कता है. वहीं जिलाधिकारी गांव में लगातार मुनादी करा रहे हैं. साथ ही कोरोना से जुड़ी जानकारी देते हुए होर्डिंग लगवा दिए हैं. कहीं पर किसी तरीके का कोई मरीज होता है तो तुरंत डॉक्टर की टीम भेज रहे हैं.

इसे भी पढ़ें- रामलला के अस्थाई गर्भगृह का भूमि पूजन हुआ पूरा, अब बुलेटप्रूफ मंदिर में विराजेंगे श्रीराम

ललितपुर: कोरोना वायरस के संक्रमण के बढ़ते फैलाव को रोकने के लिए जिला प्रशासन ने अहम कदम उठाया है. इस कड़ी में जिला प्रशासन ने कलेक्ट्रेट सभागार में जिले के व्यापारियों और धर्मगुरुओं के साथ बैठक की.

कोरोना को लेकर अहम बैठक.

जिला प्रशासन ने बैठक में सभी से एहतियात बरतने के तौर पर 24 से 31 मार्च तक स्थायी-अस्थायी दुकानें, फुटपाथ और ठेले पर लगने वाली दुकानों को बंद करने का आदेश दिया. साथ ही सभी धार्मिक आयोजनों को स्थगित करने को भी कहा. हालांकि बैठक में आवश्यक वस्तुओं का विक्रय करने वाली दुकानों और प्रतिष्ठानों को प्रतिबंध से मुक्त रखा गया है. साथ ही जनपद के बाहर से आने वाली बसों के प्रवेश पर रोक लगाई है.

जिले में जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक की संयुक्त रूप से की गई बैठक में जिले के कई व्यापारी और धर्मगुरु शामिल हुए. सभी ने बैठक में प्रशासन की तरफ से लिए गए फैसले पर सहमति जताई. एहतियात के तौर पर 24 से 31 मार्च तक सभी दुकानें बंद रहेंगी. हालांकि अनाज, जनरल स्टोर, दूध, रसोई गैस, पेट्रोल पंप, सब्जी, फल और दवाई की दुकान, क्लीनिक, निजी अस्पताल सहित अन्य सभी आवश्यक सेवा देने वाले संस्थान इस प्रतिबंध से मुक्त रहेंगे.

इसे भी पढ़ें- कांग्रेस एमएलएसी दीपक सिंह की सराहनीय पहल, कोरोना के रोकथाम के लिए जिले को दिए दस लाख रुपये

बैठक को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने सभी से सावधानी बरतने को कहा है. उन्होंने ने कहा कि बाहर से आने वाले रिश्तेदारों को मना करें और न ही आप कही जाएं क्योंकि बाहर जाएंगे तो सफर में संक्रमण कहीं भी हो सकता है. बाहर बार-बार सेनेटाइज नहीं कर पाएंगे, इसलिए सावधानी बरतने की काफी आवश्कता है. वहीं जिलाधिकारी गांव में लगातार मुनादी करा रहे हैं. साथ ही कोरोना से जुड़ी जानकारी देते हुए होर्डिंग लगवा दिए हैं. कहीं पर किसी तरीके का कोई मरीज होता है तो तुरंत डॉक्टर की टीम भेज रहे हैं.

इसे भी पढ़ें- रामलला के अस्थाई गर्भगृह का भूमि पूजन हुआ पूरा, अब बुलेटप्रूफ मंदिर में विराजेंगे श्रीराम

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.