ललितपुर: जिले में जिला जेल के बाहर उस समय हड़कंप मच गया. जब पॉक्सो एक्ट के एक मुजरिम ने जिला जेल के बाहर पुलिस की जीप में रखा सेनिटाइजर पी लिया. मामला सदर कोतवाली अंर्तगत स्थित जिला जेल के बाहर का है. बताया जाता है कि उक्त युवक पर नाबालिग को बहला- फुसलाकर भगा ले जाने का मुकदमा तालबेहट कोतवाली में दर्ज कराया गया था. इसे आज पुलिस टीम जिला जेल लेकर आई थी. वहीं आरोपी युवक का कहना है कि मुझे फंसा कर जेल भेज रहे हैं. इसलिए उसने यह आत्मघाती कदम उठाया.
बताते चलें कि तालबेहट कोतवाली से पॉक्सो एक्ट के एक आरोपी को पुलिस टीम जिला जेल में दाखिल कराने के लिए ला रही है. तभी जिला जेल के बाहर ही आरोपी युवक ने पुलिस की जीप में रखा सेनिटाइजर पी लिया, जिससे उसकी हालात गंभीर हो गई. इसके बाद आनन-फानन में आरोपी को इलाज़ के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहीं बताते चलें कि 26 फरवरी 2020 को थाना जखौरा अंतर्गत ग्राम मुहारा निवासी राजेश कुशवाहा पर तालबेहट कोतवाली में नाबालिग युवती को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने का मामला दर्ज हुआ था. तभी से पुलिस आरोपी की तलाश कर रही थी.
वहीं, आरोपी युवक का कहना है कि वह एक लड़की से प्यार करता था और वह भी उससे करती थी. उसके मां-बाप कहीं और उसकी शादी कर रहे थे. तो हम उसको लेकर चले गए, तो जाने के बाद मेरे पर मुकदमा कर दिया और जेल भिजवा रहे हैं. वहीं इमरजेंसी में तैनात डॉक्टर ने बताया कि अभी कुछ पुलिस वाले एक कैदी को लेकर आये थे. उसने सेनिटाइजर पी लिया था. उसका इलाज चल रहा है.