ललितपुर: जिला मुख्यालय पर एक युवक टप्पेबाजी कर एक ग्रामीण की जेब से 15 हजार रुपये निकालते पकड़ा गया. जानकारी के मुताबिक सदर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत शाम के समय घंटाघर के पास बाजार में भीड़भाड़ के दौरान एक युवक दुकान के पास खड़े ग्रामीण की जेब से रुपये निकाल रहा था. तभी ग्रामीण के साथ आई महिला ने उसे देख लिया और शोर मचा दिया.
दरअसल शहर कोतवाली अंतर्गत सदर पुलिस चौकी के नजदीक घंटाघर के पास बाजार में शाम के समय भीड़भाड़ थी. इसका फायदा उठाकर एक युवक ने बाजार में एक दुकान के पास खड़े ग्रामीण की जेब से टप्पेबाजी कर पैसे निकलने की कोशिश की. युवक को जेब से पैसे निकालते हुये ग्रामीण के साथ आई महिला ने देख लिया.
महिला ने युवक को पकड़कर उसके हाथ से 15 हजार रुपये छुड़ा लिए और शोर मचा दिया. जिसे देख आसपास की भीड़ एकत्रित हो गई. लोगों ने युवक की जमकर धुनाई कर दी. सूचना मिलने पर जब तक सदर चौकी पुलिस मौके पर पहुंचती, उसके पहले ही युवक किसी तरह अपनी जान बचाकर मौके से फरार हो गया.