ललितपुर: जिले में लॉकडाउन में भी तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला. सदर कोतवाली अंतर्गत NH44 पर मसौरा बैरियल के नजदीक बाइक सवार समेत दो बच्चों को तेज रफ्तार ट्रक चालक ने पीछे से कुचल दिया और मौके से फरार हो गया.
तेज रफ्तार ट्रक ने तीन को कुचला
जनपद के ग्राम मिनौरा निवासी हरगोविंद अहिरवार बाइक से अपनी पुत्री को उसके ससुराल से लेने के लिए ग्राम कुम्हेड़ी गया था. यहां से आते समय सदर कोतवाली अंतर्गत NH44 पर मसौरा बैरियल के नजदीक पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने इन बाइक सवार तीनों लोगों को कुचल दिया और मौके से फरार हो गया.
ट्रक की टक्कर से मासूम की मौत
घटना में महिला के बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई और महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. आनन-फानन में घायल महिला को इलाज के लिए राहगीरों की मदद से जिला अस्पताल भेजा गया, जहां उसकी हालत को गंभीर देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया. वहीं उसके पिता सुरक्षित बच गए.
एक महिला को गंभीर रूप से घायल अवस्था में इमरजेंसी में लाया गया, जिसके दोनों पैरों में ट्रक से गंभीर चोटें आई है. महिला की हालत गंभीर बनी हुई है, जिसके चलते उसे मेडिकल कॉलेज झांसी रेफर कर दिया है.
-डॉ. मनीष गुप्ता, इएमओ