ललितपुर: कोरोनावायरस के खिलाफ एकजुटता का संदेश देने के लिए देशवासियों ने रविवार रात 9 बजे से 9 मिनट तक घर की लाइट बंद कर दीये, मोमबत्ती और टॉर्च की रोशनी जलाई.व हीं जिले में भी प्रधानमंत्री मोदी की अपील का समर्थन करते हुए जनपदवासियों ने रात 9 बजे 9 मिनट तक अपने-अपने घरों की लाइटें बंद कर दीप,मोमबत्ती और टॉर्च की रोशनी जलाकर एकजुटता का संदेश दिया.
दीये और मोमबत्ती से जगमगाया घर
जिले में भी कोरोना वायरस को हराने के लिए प्रधानमंत्री की अपील को जनपदवासियों ने साकार कर दिखाया. एकजुटता दिखाते हुए रविवार रात 9 बजे 9 मिनट तक पूरे देश ने अपने-अपने घरों की बिजली बंद कर दीप,मोमबत्ती और टॉर्च की रोशनी दिखाई. इससे पहले प्रधानमंत्री ने 22 मार्च को कोरोना संकट में एकजुटता के लिए शाम 5 बजे ताली-थाली बजाने का आह्वान किया था. जिसका पूरी देश की जनता ने समर्थन किया था.
लोगों ने कोरोना के खिलाफ दिखाई एकजुटता
रविवार को प्रधानमंत्री की अपील का समर्थन करते हुए बच्चों से लेकर बूढ़ो ने बढ़-चढ़कर भागीदारी की. साथ जिले के पुलिस अधीक्षक मिर्जा मंजर बेग ने भी अपने बंगले को दीये से रोशन किया. जिला अस्पताल के डॉक्टरों ने मोमबत्ती जलाकर कोरोना संकट में एकजुटता दिखाई.