ETV Bharat / state

आयुष्मान भारत योजना से महरूम है ये परिवार, बच्चों के इलाज को भटक रही मां - ललितपुर में आयुष्मान भारत योजना

यूपी के ललितपुर जिले में एक पीड़ित परिवार की दुर्दशा पर कोई ध्यान नहीं दे रहा है. एक महिला अपने दो बच्चों के इलाज के लिए दर-दर भटक रही है, लेकिन कोई उसकी सुध नहीं ले रहा. फिलहाल सीएमओ ने परिवार को मदद का आश्वासन दिया है.

etv bharat
बच्चों के इलाज के लिए भटक रही है मां.
author img

By

Published : Feb 25, 2020, 12:52 PM IST

ललितपुर: केंद्र सरकार की आयुष्मान भारत योजना गरीब परिवारों के लिए मुफ्त इलाज मुहैया कराती है, लेकिन कई ऐसे भी परिवार हैं जो इस योजना से महरूम हैं. जिले में कुछ ऐसे ही गरीब परिवार हैं, जिनकी दुर्दशा पर जिम्मेदारों और जनप्रतिनिधियों की नजर नहीं पहुंच रही है.

बच्चों के इलाज के लिए भटक रही मां.

बीमार बच्चे की मां ने ईटीवी भारत को सुनाई अपनी दास्तां
ललितपुर शहर के नेहरू नगर मोहल्ला निवासी रामसखी ने बताया कि उसके लड़के की तबीयत खराब रहती थी. इससे नाराज होकर पति ने उसे बच्चों सहित घर से निकाल दिया. रामसखी हाथ और पैरों से लाचार बेटे के इलाज के लिए पिछले आठ सालों से भटक रही है.

कोई नहीं ले रहा सुध
रामसखी ने बताया कि 20 साल पहले उनकी शादी मध्यप्रदेश के अशोकनगर जिले के बम्होरी गांव में की थी. शादी के बाद रामसखी ने एक बेटा और एक बेटी को जन्म दिया. कुछ दिन बाद दोनों को बीमारी ने जकड़ लिया. इससे नाराज पति ने रामसखी को दोनों बच्चों सहित घर से निकाल दिया. उसके बाद से वह बच्चों के इलाज के लिए इधर-उधर भटक रही है, लेकिन कोई सुध नहीं ले रहा है.

यह भी पढ़ें- गन्ना विभाग ने फर्जी किसानों के सट्टे किये निरस्त, कार्रवाई शुरू

नहीं मिल रहा सरकारी योजनाओं का लाभ
रामसखी की बहन लक्ष्मी ने बताया कि उसकी बहन के दोनों बच्चों की तबीयत खराब रहती है, लेकिन उसे कोई सहायता नहीं दे रहा है. उसे किसी सरकारी योजना का लाभ नहीं मिल रहा है. उसके पास न रहने के लिए घर है और न शौचालय.

सीएमओ ने दिया आश्वासन
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. प्रताप सिंह का कहना है कि कुछ बीमारी ऐसी होती है, इसके बारे में मुझे जानकारी मिली है. दोनों बच्चों को इलाज कराया जाएगा. परिवार को सरकारी योजनाओं का लाभ भी मिलेगा. परिवार को आयुष्मान भारत में भी उसका कार्ड दिया जाएगा.

ललितपुर: केंद्र सरकार की आयुष्मान भारत योजना गरीब परिवारों के लिए मुफ्त इलाज मुहैया कराती है, लेकिन कई ऐसे भी परिवार हैं जो इस योजना से महरूम हैं. जिले में कुछ ऐसे ही गरीब परिवार हैं, जिनकी दुर्दशा पर जिम्मेदारों और जनप्रतिनिधियों की नजर नहीं पहुंच रही है.

बच्चों के इलाज के लिए भटक रही मां.

बीमार बच्चे की मां ने ईटीवी भारत को सुनाई अपनी दास्तां
ललितपुर शहर के नेहरू नगर मोहल्ला निवासी रामसखी ने बताया कि उसके लड़के की तबीयत खराब रहती थी. इससे नाराज होकर पति ने उसे बच्चों सहित घर से निकाल दिया. रामसखी हाथ और पैरों से लाचार बेटे के इलाज के लिए पिछले आठ सालों से भटक रही है.

कोई नहीं ले रहा सुध
रामसखी ने बताया कि 20 साल पहले उनकी शादी मध्यप्रदेश के अशोकनगर जिले के बम्होरी गांव में की थी. शादी के बाद रामसखी ने एक बेटा और एक बेटी को जन्म दिया. कुछ दिन बाद दोनों को बीमारी ने जकड़ लिया. इससे नाराज पति ने रामसखी को दोनों बच्चों सहित घर से निकाल दिया. उसके बाद से वह बच्चों के इलाज के लिए इधर-उधर भटक रही है, लेकिन कोई सुध नहीं ले रहा है.

यह भी पढ़ें- गन्ना विभाग ने फर्जी किसानों के सट्टे किये निरस्त, कार्रवाई शुरू

नहीं मिल रहा सरकारी योजनाओं का लाभ
रामसखी की बहन लक्ष्मी ने बताया कि उसकी बहन के दोनों बच्चों की तबीयत खराब रहती है, लेकिन उसे कोई सहायता नहीं दे रहा है. उसे किसी सरकारी योजना का लाभ नहीं मिल रहा है. उसके पास न रहने के लिए घर है और न शौचालय.

सीएमओ ने दिया आश्वासन
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. प्रताप सिंह का कहना है कि कुछ बीमारी ऐसी होती है, इसके बारे में मुझे जानकारी मिली है. दोनों बच्चों को इलाज कराया जाएगा. परिवार को सरकारी योजनाओं का लाभ भी मिलेगा. परिवार को आयुष्मान भारत में भी उसका कार्ड दिया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.