ललितपुर: जिला अस्पताल परिसर में बाहर की ओर ट्रामा सेंटर के CCU में बने नए मानकों के अनुसार आइसोलेशन वार्ड कोरोना वायरस से बचाव के लिए बनाया गया है. इसका औचक निरीक्षण करने के लिए प्रदेश सरकार के शहरी एवं नियोजन मंत्री व जिले के प्रभारी मंत्री गिरीश चंद्र यादव पहुंचे. यहां पर आइसोलेशन वार्ड की व्यवस्थाओं को देखा. साथ ही मुख्य चिकित्सा अधिकारी को व्यस्थाओं को और दुरुस्त करने के निर्देश दिए.
ललितपुर जिले के एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे प्रदेश सरकार के शहरी एवं नियोजन मंत्री व जिले के प्रभारी मंत्री गिरीश चंद्र यादव ने जिला अस्पताल परिसर में बाहर की ओर ट्रामा सेंटर के CCU में नए मानकों के अनुसार कोरोना वायरस से बचाव के लिए बने आइसोलेशन वार्ड का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने आइसोलेशन वार्ड की व्यवस्थाओं को परखा और अधिक दुरुस्त करने के दिशा निर्देश मुख्य चिकित्सा अधिकारी को दिए. साथ ही स्वास्थ्य की दृष्टि से जो भी आवश्यक है उस सबका पालन कराने के निर्देश दिए.
वहीं आइसोलेशन वार्ड का निरीक्षण करने के बाद प्रभारी मंत्री ने बताया कि कोरोना वार्ड का तैयारी स्वास्थ्य विभाग ने कर ली है. वेंटिलेटर की व्यवस्था कर लिया है और 10 बेड लगे हुए हैं और भी सब चीजों की व्यवस्था समुचित किया है. अलग से वार्ड डेवलप कर लिया है.
इसे भी पढ़ें- अयोध्या: पटरी से उतरा कोलकाता-जम्मूतवी एक्सप्रेस का इंजन, यात्रियों में मची अफरा-तफरी