ललितपुर: जिले और मध्यप्रदेश के आस पास के क्षेत्रों में हो रही लगातार बारिश के चलते नदियां उफान पर हैं. बेतवा नदी के तट पर बने माताटीला बांध का जलस्तर भी बढ़ गया है. इसके चलते बांध के गेटों को खोलकर पानी निकासी की जा रही है. इस दौरान बांध देखने पहुंचा एक युवक नहाने के लिए बांध में गया, लेकिन बढे़ जलस्तर के चलते युवक पानी मे डूब गया. सूचना पाकर पहुंची माताटीला चौकी पुलिस गोताखोरों की मदद से शव को ढूढने की कोशिश की, लेकिन शव का कुछ पता नहीं चला. बुधवार सुबह मछुआरों की मदद से जाल डालकर शव को बाहर निकाला गया.
इसे भी पढ़ें- गोंडा में घाघरा नदी का कहर, प्राथमिक स्कूल पानी में डूबा
जाने पूरा मामला
- ललितपुर की तालबेहट कोतवाली क्षेत्र से निकली बेतवा नदी उफान पर है.
- नदी के तटपर बने माताटीला बांध के 20 गेट खुले होने से सैलानी बांध पर विहंगम दृश्य देखने पहुंच रहे हैं.
- मंगलवार को झांसी के मुहल्ला खुशीपुरा निवासी कयूम दोस्तो के साथ बांध देखने पहुंचा.
- इस दौरान कयूम माताटीला की तलहटी में सीताकुण्ड के पास नहाने के लिए पानी में उतर गया.
- पानी का बहाव तेज होने के कारण कयूम डूबने लगा.
इसे भी पढ़ें- देखते ही देखते परिजनों की आखों के समाने गंगा में समा गया किशोर
घटना का वीडियो मोबाइल में कैद
- मौके पर मौजूद लोगों ने कयूम को बचाने की काफी कोशिश की, लेकिन वो कयूम को बचा न सके.
- इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो बांध किनारे खड़े एक युवक को मोबाइल में कैद हो गया.
- घटना की सूचना पर माताटीला चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और तत्काल बांध के गेट बंद करवाए.
- पुलिस ने गोताखोरों की मदद से शव को ढूढने की बहुत कोशिश की, लेकिन शव नहीं मिाल.
- बुधवार सुबह मछुआरों की मदद से जाल डालकर शव को बाहर निकाला गया.