ETV Bharat / state

ललितपुर: माताटीला बांध में नहाने गया युवक डूबा, देखिए लाइव वीडियो - डूबते हुए युवक का लाइव वीडियो

उत्तर प्रदेश के ललितपुर जिले में माताटीला बांध पर नहाते समय एक युवक नदी में डूब गया. सूचना पाकर पहुंची माताटीला चौकी पुलिस गोताखोरों की मदद से युवक को ढूंढने की कोशिश की, लेकिन कुछ पता नहीं चला.

माताटीला बांध में नहाने गया युवक डूबा.
author img

By

Published : Aug 29, 2019, 11:46 AM IST

ललितपुर: जिले और मध्यप्रदेश के आस पास के क्षेत्रों में हो रही लगातार बारिश के चलते नदियां उफान पर हैं. बेतवा नदी के तट पर बने माताटीला बांध का जलस्तर भी बढ़ गया है. इसके चलते बांध के गेटों को खोलकर पानी निकासी की जा रही है. इस दौरान बांध देखने पहुंचा एक युवक नहाने के लिए बांध में गया, लेकिन बढे़ जलस्तर के चलते युवक पानी मे डूब गया. सूचना पाकर पहुंची माताटीला चौकी पुलिस गोताखोरों की मदद से शव को ढूढने की कोशिश की, लेकिन शव का कुछ पता नहीं चला. बुधवार सुबह मछुआरों की मदद से जाल डालकर शव को बाहर निकाला गया.

माताटीला बांध में नहाने गया युवक डूबा.

इसे भी पढ़ें- गोंडा में घाघरा नदी का कहर, प्राथमिक स्कूल पानी में डूबा

जाने पूरा मामला

  • ललितपुर की तालबेहट कोतवाली क्षेत्र से निकली बेतवा नदी उफान पर है.
  • नदी के तटपर बने माताटीला बांध के 20 गेट खुले होने से सैलानी बांध पर विहंगम दृश्य देखने पहुंच रहे हैं.
  • मंगलवार को झांसी के मुहल्ला खुशीपुरा निवासी कयूम दोस्तो के साथ बांध देखने पहुंचा.
  • इस दौरान कयूम माताटीला की तलहटी में सीताकुण्ड के पास नहाने के लिए पानी में उतर गया.
  • पानी का बहाव तेज होने के कारण कयूम डूबने लगा.

इसे भी पढ़ें- देखते ही देखते परिजनों की आखों के समाने गंगा में समा गया किशोर

घटना का वीडियो मोबाइल में कैद

  • मौके पर मौजूद लोगों ने कयूम को बचाने की काफी कोशिश की, लेकिन वो कयूम को बचा न सके.
  • इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो बांध किनारे खड़े एक युवक को मोबाइल में कैद हो गया.
  • घटना की सूचना पर माताटीला चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और तत्काल बांध के गेट बंद करवाए.
  • पुलिस ने गोताखोरों की मदद से शव को ढूढने की बहुत कोशिश की, लेकिन शव नहीं मिाल.
  • बुधवार सुबह मछुआरों की मदद से जाल डालकर शव को बाहर निकाला गया.

ललितपुर: जिले और मध्यप्रदेश के आस पास के क्षेत्रों में हो रही लगातार बारिश के चलते नदियां उफान पर हैं. बेतवा नदी के तट पर बने माताटीला बांध का जलस्तर भी बढ़ गया है. इसके चलते बांध के गेटों को खोलकर पानी निकासी की जा रही है. इस दौरान बांध देखने पहुंचा एक युवक नहाने के लिए बांध में गया, लेकिन बढे़ जलस्तर के चलते युवक पानी मे डूब गया. सूचना पाकर पहुंची माताटीला चौकी पुलिस गोताखोरों की मदद से शव को ढूढने की कोशिश की, लेकिन शव का कुछ पता नहीं चला. बुधवार सुबह मछुआरों की मदद से जाल डालकर शव को बाहर निकाला गया.

माताटीला बांध में नहाने गया युवक डूबा.

इसे भी पढ़ें- गोंडा में घाघरा नदी का कहर, प्राथमिक स्कूल पानी में डूबा

जाने पूरा मामला

  • ललितपुर की तालबेहट कोतवाली क्षेत्र से निकली बेतवा नदी उफान पर है.
  • नदी के तटपर बने माताटीला बांध के 20 गेट खुले होने से सैलानी बांध पर विहंगम दृश्य देखने पहुंच रहे हैं.
  • मंगलवार को झांसी के मुहल्ला खुशीपुरा निवासी कयूम दोस्तो के साथ बांध देखने पहुंचा.
  • इस दौरान कयूम माताटीला की तलहटी में सीताकुण्ड के पास नहाने के लिए पानी में उतर गया.
  • पानी का बहाव तेज होने के कारण कयूम डूबने लगा.

इसे भी पढ़ें- देखते ही देखते परिजनों की आखों के समाने गंगा में समा गया किशोर

घटना का वीडियो मोबाइल में कैद

  • मौके पर मौजूद लोगों ने कयूम को बचाने की काफी कोशिश की, लेकिन वो कयूम को बचा न सके.
  • इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो बांध किनारे खड़े एक युवक को मोबाइल में कैद हो गया.
  • घटना की सूचना पर माताटीला चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और तत्काल बांध के गेट बंद करवाए.
  • पुलिस ने गोताखोरों की मदद से शव को ढूढने की बहुत कोशिश की, लेकिन शव नहीं मिाल.
  • बुधवार सुबह मछुआरों की मदद से जाल डालकर शव को बाहर निकाला गया.
Intro:एंकर-ललितपुर जिले व मध्यप्रदेश के आस पास के क्षेत्रों में हो रही लगातार बारिश के चलते नदी उफान पर है वही वेतबा नदी के तट पर बने माताटीला बांध का जलस्तर बढ़ने के चलते गेटों को खोलकर पानी निकासी की जा रही है तभी एक युवक बांध में नहा रहा था और जलस्तर बढ़ने के चलते गेट खोले गए तभी युवक पानी मे डूब गया.जिसका लाइव वीडियो etv भारत के पास है Body:वीओ-ललितपुर जिले की तालबेहट कोतवाली क्षेत्र से निकली बेतवा नदी उफान पर है.वहीं बेतवा नदी के तटपर बने माताटीला बाँध के 20 गेट खुले होने से सैलानी लगातार बाँध पर पहुँच कर विहंगम दृश्य देखने को आतुर हो रहे हैं.ऐसे में प्रशासन के लिए सुरक्षा का जिम्मा और ज्यादा बढ़ जाता है,क्योकि सैलानी सेल्फी लेने के चक्कर में अपनी जान तक जोखिम में डाल देते हैं.ऐसी ही एक घटना मंगलवार को घटित हुई.जिसका लाइव एक्सक्लुसिव वीडियो etv भारत के पास है.वीडियो में एक युवक की पानी के तेज बहाव में बह गया.जानकारी के अनुसार झाँसी के मुहल्ला खुशीपुरा निवासी कयूम पुत्र अब्दुल हफीज अपने दोस्तो के साथ मंगलवार को माताटीला मेें घूमने आया था.कयूम माताटीला की तलहटी में सीताकुण्ड के पास में पानी मे नहा रहा था कि तभी वह पानी के तेज बहाव में बह गया। .जिसका वीडियो युवक के एक साथी के मोबाइल में कैद हो गया.वही युवक ने चीख पुकार मचाई तो आस पास काफी भीड़ एकत्रित हो गई. सूचना पर माताटीला चौकी पुलिस मौके पर पहुँची और तत्काल बाँध के गेट बंद करवाए. जिससे पानी का वेग कुछ कम हुआ और गोताखोरो की मदद से पानी में बहे युवक की काफी खेजबीन की गई। लेकिन शव नहीं मिला।आज सुबह बुधवार को मछुआरों की मदद से जाल डाल कर शव को बाहर निकाला गया।Conclusion:बाइट-वही ललितपुर पुलिस अधीक्षक ने युवक का शव मिलने की बात कही और पानी मे डूबकर मौत होने की पुष्टि भी की है

बाइट-पुलिस अधीक्षक मिर्जा मंजर बेग
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.