ललितपुर: जिले में एसपी ने एक नई पहल की शुरुआत की. पुलिस अधीक्षक अपने पुलिसकर्मियों के साथ पुलिस लाइन परिसर से शहर के प्रमुख मार्गों से होते हुए गोबिंद सागर बांध पहुंचे, जहां पुलिस अधीक्षक मिर्जा मंजर बेग ने सुबह-सुबह अपने अधीनस्थ पुलिसकर्मियों के साथ जॉगिंग और योग किया.
- एसपी ने रास्ते में बिना हेलमेट बाइक चलाने वाले लोगों को हेलमेट लगाकर सफर करने के लिए जागरूक किया.
- पुलिसकर्मी और एसपी पुलिस लाइन परिसर से शहर के प्रमुख मार्गों से होकर गोबिंद सागर बांध पहुंचे.
- एसपी ने गोविंद सागर बांध पहुंचकर पुलिस कर्मियों के साथ व्यायाम किया.
एसपी ने बताया
एसपी मिर्जा मंजर बेग ने बताया कि पुलिसकर्मियों के साथ रोजाना जॉगिंग करने का उद्देश्य जनता के साथ सीधा तालमेल होता है. एक गैप जो जनता और पुलिस के बीच होता है, वह भरता है और जनता से अच्छा तालमेल हो जाता है, दूसरा रूटीन गस्त भी हो जाती है.
इसे भी पढ़ें:- झांसी: ललितपुर जिला अस्पताल बनेगा मेडिकल कॉलेज, एक महीने में शुरू हो जाएगी प्रक्रिया
पुलिस का स्वस्थ रहना पहला एवं परम कर्तव्य है. अगर पुलिसकर्मी स्वस्थ रहेंगे तभी तो अपराधियों व क्राइम को कंट्रोल करने में अपना योगदान दे सकेंगे. पुलिसकर्मी अपने खुद के शरीर व स्वास्थ्य के बारे में परवाह नहीं करते हैं, जिससे वह बीमार हो जाते हैं. इसी उद्देश्य को देखते हुए सभी को जॉगिंग के लिए ले जाता हूं.
मिर्जा मंजर बेग, पुलिस अधीक्षक, ललितपुर