ललितपुर: उत्तर प्रदेश के ललितपुर के जिला कारागर में एक बंदी ने विषाक्त पदार्थ का सेवन करके अपनी जान देने की कोशिश की. जेल प्रशासन को जानकारी होते ही कैदी को तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां पर उसकी हालत गंभीर बताई गई है. बंदी ने जिला कारागार के कर्मचारियों पर गंभीर आरोप लगाए हैं. बंदी दुष्कर्म के मामले में जिला कारागार में बंद है. जो गिरार क्षेत्र के इमलिया गांव का रहने वाला है.
ललितपुर के जिला कारागार में बंदी ने विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया. बंदी छह माह से जिला कारागार में दुष्कर्म के आरोप में सजा काट रहा है. बंदी के विषाक्त पदार्थ का सेवन करने के बाद उसकी हालत बिगड़ गई, जिसकी जानकारी होने पर आनन-फानन में उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत गंभीर बताई गई है. घटना की सूचना मिलने पर कारागार प्रशासन के हाथ-पांव फूल गए.
जानकारी के अनुसार थाना गिरार क्षेत्र के ग्राम इमलिया निवासी 22 वर्षीय गुडडू पुत्र हरी राम छह माह से जिला कारागार में दुष्कर्म के आरोप में बंद है. गुरुवार को गुडडू ने जिला कारागार में ही विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया, जिससे उसकी हालत बिगड़ने लगी. हालत बिगड़ती देख कारागार कर्मियों ने उसे बिना देर किए जिला अस्पताल में बेहतर उपचार के लिए दाखिल करा दिया. जिला कारागार के अधीक्षक लाला रत्नाकर सिंह ने बातया कि किस कारण से अभियुक्त ने विषाक्त पदार्थ का सेवन किया है, उसकी जांच की जा रही है. उसकी ओर से लगाए गए आरोपों की भी जांच की जा रही है. साथ ही यह भी पता किया जा रहा है कि बंदी तक विषाक्त पदार्थ कैसे पहुंचा.