ETV Bharat / state

रिश्वत लेते सिंचाई विभाग का कर्मचारी रंगे हाथ गिरफ्तार, शिकायत पर एंटीकरप्शन ने बिछाया था जाल - bribe from farmer

ललितपुर एंटी करप्शन टीम (Lalitpur Anti corruption team ) ने रिश्वत लेते हुए सिंचाई विभाग के सींचपाल को (irrigator taking bribe) रंगेहाथ पकड़ा है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 27, 2023, 10:38 PM IST


ललितपुर: किसान से रिश्वत लेते हुए सिंचाई विभाग के कर्मचारी को एंटी करप्शन टीम ने शुक्रवार को रंगेहाथ पकड़ लिया. एंटी करप्शन लखनऊ की टीम जिले के एक किसान ने शिकायत दी थी कि सिंचाई विभाग में कार्यरत सींचपाल शहजाद अली ने सिंचाई विभाग की जमीन का पट्टा नाम करने पर रिश्वत मांगी है. शिकायत मिलने पर एंटी करप्शन की टीम ललितपुर पहुंची और किसान को केमिकल लगे 10 हजार रुपये देकर सींचपाल के पास उसके ऑफिस भेज दिया. किसान ने सींचपाल को जैसे ही रुपये दिए एंटी करप्शन टीम ने सींचपाल को रंगे हाथ पकड़ लिया. यहां एंटी करप्शन टीम आरोपी सींचपाल को लेकर कोतवाली पहुंची. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है.

इसे भी पढ़े-Watch: गोंडा में 50 रुपये रिश्वत हुए लेखपाल का वीडियो वायरल

गौरतलब है कि बांध निर्माण के बाद डूब क्षेत्र की जमीन के पट्टे को लेकर उस पर किसान खेती कर अपने परिवार का भरण पोषण करते हैं. ऐसे में किसान को प्रत्येक पांच वर्ष में सम्बन्धित विभाग से पट्टे की जमीन का पट्टा नवीनीकरण कराना होता है. इसी प्रकार डूब क्षेत्र की जमीन के पट्टे का नवीनीकरण कराने के लिए जब किसान सिंचाई विभाग पहुंचा तो संबंधित क्षेत्र के जिलेदार शहजाद अली द्वारा अवैध तरीके से सुविधा शुल्क दिये जाने की मांग रखी गयी थी. जिस पर किसान द्वारा दस हजार रुपये पहले दिये जा चुके थे, लेकिन नवीनीकरण पूर्ण कराने के नाम पर बीस हजार रुपये और मांगे गये थे. जिस पर किसान द्वारा एण्टी करप्शन टीम को सूचित किया गया. टीम ने जाल बिछाकर शुक्रवार को रिश्वत लेते हुये रंगे हाथों पकड़ लिया.

यह भी पढ़े-Agra News: आगरा नगर निगम में भ्रष्टाचार, मकान ट्रांसफर करने के लिए मांगी रिश्वत, कोर्ट पहुंचा मामला


ललितपुर: किसान से रिश्वत लेते हुए सिंचाई विभाग के कर्मचारी को एंटी करप्शन टीम ने शुक्रवार को रंगेहाथ पकड़ लिया. एंटी करप्शन लखनऊ की टीम जिले के एक किसान ने शिकायत दी थी कि सिंचाई विभाग में कार्यरत सींचपाल शहजाद अली ने सिंचाई विभाग की जमीन का पट्टा नाम करने पर रिश्वत मांगी है. शिकायत मिलने पर एंटी करप्शन की टीम ललितपुर पहुंची और किसान को केमिकल लगे 10 हजार रुपये देकर सींचपाल के पास उसके ऑफिस भेज दिया. किसान ने सींचपाल को जैसे ही रुपये दिए एंटी करप्शन टीम ने सींचपाल को रंगे हाथ पकड़ लिया. यहां एंटी करप्शन टीम आरोपी सींचपाल को लेकर कोतवाली पहुंची. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है.

इसे भी पढ़े-Watch: गोंडा में 50 रुपये रिश्वत हुए लेखपाल का वीडियो वायरल

गौरतलब है कि बांध निर्माण के बाद डूब क्षेत्र की जमीन के पट्टे को लेकर उस पर किसान खेती कर अपने परिवार का भरण पोषण करते हैं. ऐसे में किसान को प्रत्येक पांच वर्ष में सम्बन्धित विभाग से पट्टे की जमीन का पट्टा नवीनीकरण कराना होता है. इसी प्रकार डूब क्षेत्र की जमीन के पट्टे का नवीनीकरण कराने के लिए जब किसान सिंचाई विभाग पहुंचा तो संबंधित क्षेत्र के जिलेदार शहजाद अली द्वारा अवैध तरीके से सुविधा शुल्क दिये जाने की मांग रखी गयी थी. जिस पर किसान द्वारा दस हजार रुपये पहले दिये जा चुके थे, लेकिन नवीनीकरण पूर्ण कराने के नाम पर बीस हजार रुपये और मांगे गये थे. जिस पर किसान द्वारा एण्टी करप्शन टीम को सूचित किया गया. टीम ने जाल बिछाकर शुक्रवार को रिश्वत लेते हुये रंगे हाथों पकड़ लिया.

यह भी पढ़े-Agra News: आगरा नगर निगम में भ्रष्टाचार, मकान ट्रांसफर करने के लिए मांगी रिश्वत, कोर्ट पहुंचा मामला

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.