ETV Bharat / state

ललितपुर: हाईटेक जेल के विरोध में उद्योग व्यापार मंडल का धरना प्रदर्शन

उत्तर प्रदेश के ललितपुर में घंटाघर प्रांगण में उद्योग व्यापार मंडल के साथ विभिन्न संगठनों के सदस्यों ने तीन मांगों को लेकर प्रदर्शन किया. प्रमुख मांग जिले में बनने जा रही हाईटेक जेल की जगह पर उद्योग, इंडस्ट्रीज और कारखाने लगाए जाएं.

etv bharat
हाईटेक जेल के विरोध में व्यापारियों का धरना.
author img

By

Published : Jan 18, 2020, 3:44 PM IST

Updated : Jan 18, 2020, 6:10 PM IST

ललितपुर: शहर के घंटाघर प्रांगण में उद्योग व्यापार मंडल ने विभिन्न संगठनों के साथ मिलकर प्रदर्शन किया. ललितपुर में बन रही हाईटेक जेल को लेकर व्यापारियों ने धरना दिया है. वहीं अपनी दूसरी मांग स्वकर प्रणाली को वापस लेने की बात कही है. कचरा उठाने को लेकर जो निर्धारित शुल्क है उसको वापस लिया जाए. सरकार को चेतावनी देते हुए कहा है कि यदि हमारी मांगें पूरी नहीं होती हैं, तो आंदोलन और बड़ा करेंगे.

हाईटेक जेल के विरोध में व्यापारियों का धरना.

व्यापार मंडल के लोगों ने किया प्रदर्शन

  • घंटाघर प्रांगण में उद्योग व्यापार मंडल ने अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन किया.
  • जिले में बनने जा रही हाईटेक जेल की जगह उद्योग, इंडस्ट्रीज, कारखाने लगें.
  • वहीं व्यापारियों की दूसरी मांग है कि स्वकर प्रणाली को वापस लिया जाए.
  • कचरा उठाने को लेकर जो निर्धारित शुल्क है उसको लेकर भी प्रदर्शन किया.
  • सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि हमारी मांगे पूरी नहीं हुई तो आंदोलन करेंगे.

वहीं इस दौरान उद्योग व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष नरेंद्र जैन कडंकी ने कहा कि ललितपुर बुंदेलखंड का सबसे पिछड़ा जिला है. यहां पर लोग रोजगार, इंडस्ट्री और कारखाने की मांग करते है. ललितपुर जिले में जेल खोलकर उसे अपराध की मंडी न बनाया जाए. जो कैदी यहां निवास करेंगे. तो उनके परिजन, गुर्गे और चहेते बड़ी संख्या में शहर में अपराध करेंगे. जिससे अपराध शून्य ललितपुर जिला अपराध की मंडी बनेगा. मैं बेरोजगार युवाओं को रोजगार चाहता हूं. दुकानदारों की सुरक्षा चाहता हूं, उनके परिवार की सुरक्षा चाहता हूं.

तीन मुद्दों को लेकर व्यापार मंडल ने धरना दिया है. ललितपुर में बन रही 5000 कैदियों की संख्या की हाईटेक जेल, दूसरा मुद्दा नगर पालिका के द्वारा असंवैधानिक तरीके से संपत्ति कर के नाम से स्वकर जो जिले की जनता के ऊपर गैर कानूनी तरह से थोपा जा रहा है और नगर में जो कचरा उठाने को लेकर जो शुल्क निर्धारित किये गए हैं. उसे भी वापस लिया जाए. यदि हमारी मांगों को प्रदेश सरकार नहीं मानती है तो आगे इससे भी बड़ा जन-आंदोलन करेंगे.
महेंद्र जैन मयूर, वरिष्ठ उपाध्यक्ष, प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल

ललितपुर: शहर के घंटाघर प्रांगण में उद्योग व्यापार मंडल ने विभिन्न संगठनों के साथ मिलकर प्रदर्शन किया. ललितपुर में बन रही हाईटेक जेल को लेकर व्यापारियों ने धरना दिया है. वहीं अपनी दूसरी मांग स्वकर प्रणाली को वापस लेने की बात कही है. कचरा उठाने को लेकर जो निर्धारित शुल्क है उसको वापस लिया जाए. सरकार को चेतावनी देते हुए कहा है कि यदि हमारी मांगें पूरी नहीं होती हैं, तो आंदोलन और बड़ा करेंगे.

हाईटेक जेल के विरोध में व्यापारियों का धरना.

व्यापार मंडल के लोगों ने किया प्रदर्शन

  • घंटाघर प्रांगण में उद्योग व्यापार मंडल ने अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन किया.
  • जिले में बनने जा रही हाईटेक जेल की जगह उद्योग, इंडस्ट्रीज, कारखाने लगें.
  • वहीं व्यापारियों की दूसरी मांग है कि स्वकर प्रणाली को वापस लिया जाए.
  • कचरा उठाने को लेकर जो निर्धारित शुल्क है उसको लेकर भी प्रदर्शन किया.
  • सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि हमारी मांगे पूरी नहीं हुई तो आंदोलन करेंगे.

वहीं इस दौरान उद्योग व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष नरेंद्र जैन कडंकी ने कहा कि ललितपुर बुंदेलखंड का सबसे पिछड़ा जिला है. यहां पर लोग रोजगार, इंडस्ट्री और कारखाने की मांग करते है. ललितपुर जिले में जेल खोलकर उसे अपराध की मंडी न बनाया जाए. जो कैदी यहां निवास करेंगे. तो उनके परिजन, गुर्गे और चहेते बड़ी संख्या में शहर में अपराध करेंगे. जिससे अपराध शून्य ललितपुर जिला अपराध की मंडी बनेगा. मैं बेरोजगार युवाओं को रोजगार चाहता हूं. दुकानदारों की सुरक्षा चाहता हूं, उनके परिवार की सुरक्षा चाहता हूं.

तीन मुद्दों को लेकर व्यापार मंडल ने धरना दिया है. ललितपुर में बन रही 5000 कैदियों की संख्या की हाईटेक जेल, दूसरा मुद्दा नगर पालिका के द्वारा असंवैधानिक तरीके से संपत्ति कर के नाम से स्वकर जो जिले की जनता के ऊपर गैर कानूनी तरह से थोपा जा रहा है और नगर में जो कचरा उठाने को लेकर जो शुल्क निर्धारित किये गए हैं. उसे भी वापस लिया जाए. यदि हमारी मांगों को प्रदेश सरकार नहीं मानती है तो आगे इससे भी बड़ा जन-आंदोलन करेंगे.
महेंद्र जैन मयूर, वरिष्ठ उपाध्यक्ष, प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल

Intro:एंकर-ललितपुर शहर में घंटाघर प्रांगण में उद्योग व्यापार मंडल व विभिन्न संगठनों के सदस्यों ने जिले की जनता के हित मे तीन मांगो को लेकर विशाल धरना प्रदर्शन किया.जिसमे प्रमुख मांग जिले में बनने जा रही हाईटेक जेल की जगह उद्योग, इंडस्ट्रीज और कारख़ानों की है.वही व्यापारियों का कहना है ललितपुर को हाईटेक जेल नही चाइये.साथ ही अपराध शून्य ललितपुर जनपद में हाईटेक जेल बना कर ललितपुर को अपराध की मंडी न बनाया जाये।


Body:वीओ-शहर की हृदयस्थली घंटाघर प्रांगण में उद्योग व्यापार मंडल व विभिन्न संगठनों ने ललितपुर में हाई टेक जेल नही बनाई जाए, दूसरी मांग स्वकर प्रणाली को वापस लिया जाए और नगर में जो कचरा उठाने को लेकर निर्धारित किये गए शुल्क के विरोध में नारेबाजी करते हुए धरना प्रदर्शन किया और चेतावनी दी है कि यदि हमारी मांगे पूरी नही होती है तो जनसहयोग से इससे बड़ा जनआंदोलन करेंगे.वही व्यापारियों का कहना है कि नगर में कचरा उठाने को लेकर जो शुल्क निर्धारित किया गया है जब तक नगर में स्वच्छता नही होगी तब तक कोई शुल्क देय नही होगा.

बाइट-वही व्यापार मंडल के प्रांतीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष ने बताया कि आज तीन मुद्दों को लेकर व्यापार मंडल ने धरना कार्यक्रम किया है.एक ललितपुर में बन रही 5000 कैदियों की संख्या की हाईटेक जेल, दूसरा मुद्दा नगर पालिका के द्वारा असंवैधानिक तरीके से संपत्ति कर के नाम से स्वकर जो जनपद की जनता के ऊपर गैर कानूनी से थोपा जा रहा है और नगर में जो कचरा उठाने को लेकर जो शुल्क निर्धारित किये गए है.उसमे ऐसे अखबारों में इन्होंने विज्ञापन दिए है जिनका ललितपुर में सर्कुलेशन नही है.यदि हमारी मांगो को प्रदेश सरकार नही मानती है और जिला प्रशासन हम लोगों की समस्या का निराकरण नही करती है.तो आगे जनपद में इससे बड़ा जनआंदोलन करेंगे।

बाइट-महेंद्र जैन मयूर (वरिष्ठ उपाध्यक्ष,प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल)

बाइट-वहीं व्यापार मंडल नगर अध्यक्ष का कहना है कि ललितपुर की जनता उत्तर प्रदेश में ललितपुर बुंदेलखंड का सबसे पिछड़ा जिला है.यहाँ पर रोजगार,इंडस्ट्रीज और कारखाने की मांग करता है.ललितपुर जनपद में अपराध की मंडी जेल खोल कर न बनाया जाए.जो कैदी यहाँ निवास करेंगे.तो उनके परिजन,गुर्गे और चहेते बड़ी संख्या में शहर में अपराध करेंगे.जिससे अपराध शून्य ललितपुर जनपद अपराध की मंडी बनेगा और यहाँ का जीना दुवार हो जाएगा.व्यापार मंडल, आम जनता और सारे संगठन इसका पुर्जोर विरोध करते हैं और मांग करते है कि इस जेल को अन्य किसी जिले में स्थापित किया जाये. ललितपुर जैसी जगह पर कारखानों की आवश्यकता है और मांग पूरी नही होती तो आगे भी आंदोलन जारी रखेंगे और जनसहयोग से बड़ा आंदोलन करके जेल का जहाँ निर्माण हो रहा है वहाँ जाकर धरना प्रदर्शन करेंगे. मैं यहाँ सिर्फ रोजगार, इंडस्ट्रीज और रोजगार चाहता हूं और बेरोजगार युवाओं को रोजगार चाहता हूं और दुकानदारों की सुरक्षा चाहता हूँ और उनके परिवार की सुरक्षा चाहता हूं. और यहाँ की जनता से अनुरोध करेंगे कि सड़कों पर उतरकर अपनी भविष्य की पीढ़ी के लिए अपनी संतानो के लिए और इस जेल से ललितपुर की सुरक्षा करें और उन्हें बचाये।

बाइट-नरेंद्र जैन कडंकी (नगर अध्यक्ष,उद्योग व्यापार मंडल)




Conclusion:note-इस खबर से संबंधित एक बाइट wrap से up_lal_02_protest_vis_byte_7203547 स्लग के साथ भेज दी गई है कृपया संज्ञान लें।
Last Updated : Jan 18, 2020, 6:10 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.