ललितपुर: शहर कोतवाली क्षेत्र के कसाई मंडी मोहल्ले में एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई. वहीं युवक की शिनाख्त हिन्दू युवा वाहिनी के कार्यकर्ता 28 वर्षीय सनी राजा के रूप में हुई है. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
ये भी पढ़ें:-मुजफ्फरनगर: पुलिस मुठभेड़ में घायल हुआ बदमाश, साथी फरार
हिंदु युवा वाहिनी कार्यकर्ता की हत्या-
- सदर कोतवाली क्षेत्र के कसाई मंडी मोहल्ले में एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई.
- सुबह-सुबह युवक के शव को आसपास के लोगों ने देखा तो इसकी सूचना पुलिस को दी.
- सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
- युवक की शिनाख्त हिन्दू युवा वाहिनी कार्यकर्ता सनी राजा के रूप में हुई है.
- सनी राजा की हत्या की खबर सुनकर परिजनों में कोहराम मच गया.
- हिन्दू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं और परिजनों ने कसाई मंडी निवासी मोहसिन रजा और उसके साथियों पर हत्या का आरोप लगाया है.
आज सुबह सूचना मिली थी कि सदर कोतवाली अंतर्गत मोहल्ला कसाई मंडी में एक शव पड़ा है. सूचना पर तत्काल पुलिस पहुंची और देखा कि सिर कुचला गया है, जिसके बाद शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के भेजा गया है. शव की शिनाख्त सनी राजा चौबयाना मोहल्ला निवासी के रूप में हुई है. मामले में आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.
-अवधेश कुमार विजेता, अपर पुलिस अधीक्षक