ETV Bharat / state

ललितपुर: नगर पालिका में हाइवोल्टेज ड्रामा, पहली बार जमीन पर बैठकर हुई बोर्ड की बैठक - नगर पालिका में हाइवोल्टेज ड्रामा

उत्तर प्रदेश के ललितपुर जिले में नगर पालिका की बोर्ड मीटिंग में हाईवोल्टेज ड्रामा देखने को मिला. पालिका में बोर्ड बैठक शुरू होते ही कुछ सभासद जमीन पर बैठ गए और नगर पलिका अध्यक्ष के पति का विरोध करने लगे. हालांकि विरोध ज्यादा बढ़ता उसके पहले ही नगर पलिका अध्यक्ष, ईओ समेत अन्य सभासद भी जमीन पर बैठ गए.

जमीन पर बैठकर हुई बोर्ड की बैठक.
author img

By

Published : Sep 1, 2019, 9:58 AM IST

ललितपुर: जिले के नगर पालिका सभागार में बोर्ड बैठक का आयोजन किया गया था, जिसमें कुछ सभासद नगर पलिका अध्यक्ष के पति के गाली-गलौच करने वाले वायरल वीडियो को लेकर विरोध करने लगे. वहीं पलिका अध्यक्ष और अन्य सभासद अपने-अपने निर्धारित स्थान पर बैठ गए. इस दौरान असंतुष्ट सभासद कुर्सियों पर बैठने के बजाय जमीन पर बैठ गए और हंगामा करने लगे.

नगर पालिका में हाइवोल्टेज ड्रामा.

जानिए क्या है पूरा मामला-

  • मामला ललितपुर नगर पालिका सभागार में बोर्ड की बैठक का है.
  • नगर पलिका अध्यक्ष के पति के गाली-गलौच करने वाले वायरल वीडियो को लेकर कुछ सभासद विरोध करने लगे.
  • असंतुष्ट सभासद कुर्सियों पर बैठने के बजाय जमीन पर बैठ गए और हंगामा करने लगे.
  • विरोध ज्यादा बढ़ता उसके पहले ही नगर पलिका अध्यक्ष, ईओ समेत अन्य सभासद भी जमीन पर बैठ गए.
  • जिसके बाद बोर्ड बैठक शुरू हो गई, जिसमें 106 प्रस्तावों में से 100 प्रस्ताव पास हुए.

बोर्ड मीटिंग थी और इससे कुछ दिन पूर्व नगर पलिका अध्यक्ष के पति ने हम लोगों को और स्टाफ को गालियां दी. उन्होंने कहा कि इनको पानी न दिया जाए, कुर्सी न दी जाए और न सम्मान न दिया जाए. इसमें हमारी महिला पार्षद भी हैं, लेकिन उन्होंने अपनी मर्यादा को ताक पर रख कर अध्यक्ष चेम्बर में बैठकर गाली -गलौच की और कर्मचारियों को गालियां दी.
-भारत भूषण चौरसिया, सभासद

जैसे ही बैठक शुरू हुई थी तो कुछ पार्षद शायद अध्यक्ष या किसी से नाराज थे और आते ही उन्होंने कहा कि अध्यक्ष के पति ने अपशब्द कहें हैं, तो हम लोग कुर्सी पर नही बैठेंगे और वग लोग जमीन पर बैठ गए. अध्यक्ष का कहना था कि सबको साथ लेकर चलना है और मनाने की कोशिश की, लेकिन जब वह नहीं मानें तो उन्हीं के साथ जमीन पर बैठकर मीटिंग हुई. मीटिंग में 106 से से 100 प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित हुए और कुछ सभासदों ने 6 प्रस्ताव को ऑब्जेक्शन उठाया था, लेकिन उनका कहना था कि ये प्रस्ताव भी पारदर्शी तरीके से हों.
-मधुसूदन जायसवाल, ईओ नगर पालिका

ललितपुर: जिले के नगर पालिका सभागार में बोर्ड बैठक का आयोजन किया गया था, जिसमें कुछ सभासद नगर पलिका अध्यक्ष के पति के गाली-गलौच करने वाले वायरल वीडियो को लेकर विरोध करने लगे. वहीं पलिका अध्यक्ष और अन्य सभासद अपने-अपने निर्धारित स्थान पर बैठ गए. इस दौरान असंतुष्ट सभासद कुर्सियों पर बैठने के बजाय जमीन पर बैठ गए और हंगामा करने लगे.

नगर पालिका में हाइवोल्टेज ड्रामा.

जानिए क्या है पूरा मामला-

  • मामला ललितपुर नगर पालिका सभागार में बोर्ड की बैठक का है.
  • नगर पलिका अध्यक्ष के पति के गाली-गलौच करने वाले वायरल वीडियो को लेकर कुछ सभासद विरोध करने लगे.
  • असंतुष्ट सभासद कुर्सियों पर बैठने के बजाय जमीन पर बैठ गए और हंगामा करने लगे.
  • विरोध ज्यादा बढ़ता उसके पहले ही नगर पलिका अध्यक्ष, ईओ समेत अन्य सभासद भी जमीन पर बैठ गए.
  • जिसके बाद बोर्ड बैठक शुरू हो गई, जिसमें 106 प्रस्तावों में से 100 प्रस्ताव पास हुए.

बोर्ड मीटिंग थी और इससे कुछ दिन पूर्व नगर पलिका अध्यक्ष के पति ने हम लोगों को और स्टाफ को गालियां दी. उन्होंने कहा कि इनको पानी न दिया जाए, कुर्सी न दी जाए और न सम्मान न दिया जाए. इसमें हमारी महिला पार्षद भी हैं, लेकिन उन्होंने अपनी मर्यादा को ताक पर रख कर अध्यक्ष चेम्बर में बैठकर गाली -गलौच की और कर्मचारियों को गालियां दी.
-भारत भूषण चौरसिया, सभासद

जैसे ही बैठक शुरू हुई थी तो कुछ पार्षद शायद अध्यक्ष या किसी से नाराज थे और आते ही उन्होंने कहा कि अध्यक्ष के पति ने अपशब्द कहें हैं, तो हम लोग कुर्सी पर नही बैठेंगे और वग लोग जमीन पर बैठ गए. अध्यक्ष का कहना था कि सबको साथ लेकर चलना है और मनाने की कोशिश की, लेकिन जब वह नहीं मानें तो उन्हीं के साथ जमीन पर बैठकर मीटिंग हुई. मीटिंग में 106 से से 100 प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित हुए और कुछ सभासदों ने 6 प्रस्ताव को ऑब्जेक्शन उठाया था, लेकिन उनका कहना था कि ये प्रस्ताव भी पारदर्शी तरीके से हों.
-मधुसूदन जायसवाल, ईओ नगर पालिका

Intro:एंकर-ललितपुर नगर पालिका की बोर्ड मीटिंग में हाईवोल्टेज ड्रामा देखने को मिला.पालिका में बोर्ड बैठक शुरू होते ही कुछ सभासद जमीन पर बैठ गए और पलिकाध्यक्षा के पति का विरोध करने लगे.हालांकि विरोध ज्यादा बढ़ता उसके पहले ही पलिकाध्यक्षा,ईओ समेत अन्य सभासद भी जमीन पर बैठ गए.पालिका के इतिहास में पहली बार जमीन पर बैठकर बोर्ड बैठक हुई.जिसमे 106 में से 100 प्रस्ताव भी पास हुए।


Body:वीओ-बताते चले नगर पालिका सभागार में बोर्ड बैठक का आयोजन किया गया था.जिसमे कुछ सभासदों ने कुछ दिन पहले पलिकाध्यक्षा के पति का गाली गलौच करने वाला वायरल वीडियो को लेकर विरोध करने लगे.वहीं पलिकाध्यक्षा,ईओ नगर पालिका समेत अन्य सभासद अपने अपने निर्धारित स्थान पर बैठ गए.तो असंतुष्ट सभासद कुर्सियों पर बैठने की बजाय जमीन पर बैठ गए.और हंगामा करने लगे.वही विरोध ज्यादा बढ़ता उसके पहले ही पलिकाध्यक्षा,ईओ समेत अन्य सभासद भी जमीन पर बैठ गए.और बोर्ड बैठक शुरू हो गई.जिसमे 106 प्रस्तावों में से 100 प्रस्ताव पास हुए.

बाइट-वही असंतुष्ट सभासद का कहना है कि आज बोर्ड मीटिंग थी और इससे कुछ दिन पूर्व पलिकाध्यक्षा के पति ने हम लोगो को बहुत गालियां दी और स्टाफ को भी दी और कहा कि इनको पानी न दिया जाए,कुर्सी न दी जाए और न सम्मान न दिया जाए.इसमे हमारी महिला पार्षद भी साथ हैं. लेकिन उनने अपनी मर्यादा को ताख पर रख कर अध्यक्ष चेम्बर में बैठकर गाली गलौच का वातावरण किया और कर्मचारियों को गालियां दी.इसलिए हम लोग सोच कर आये थे कि हम कुर्सियों पर बैठेंगे तो फिर कर्मचारियों को गाली दी जाएगी.इसलिये हम लोग अपना फट्टा लेकर आये थे और जमीन पर बैठ कर बोर्ड मीटिंग की.मीटिंग में जो विकास के मुद्दे थे उन पर हमारी सहमति है और कुछ मुद्दे हमारी समझ से परे थे जिसमें लिफ्टर मशीन खरीदने का मुद्दा आया है

बाइट-भारत भूषण चौरसिया (सभासद)


Conclusion:बाइट-वही नगर पालिका ईओ का कहना है कि जैसे ही बैठक शुरू हुई थी तो कुछ पार्षद शायद अध्यक्षा या किसी से नाराज थे और आते ही उन्होंने कहा कि अध्यक्ष पति ने अपशब्द कहे है तो हम लोग कुर्सी पर नही बैठेंगे जमीन पर बैठ गए.अध्यक्षा का कहना था कि सबको साथ लेकर चलना है और मनाने की कोशिश की.लेकिन जब वह नही माने तो उन्हीं के साथ जमीन पर बैठकर मीटिंग हुई.मीटिंग में 106 से से 100 प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित हुए और कुछ सभासदों ने 6 प्रस्ताव को ऑब्जेक्शन उठाया था लेकिन उनका कहना था कि ये प्रस्ताव भी पारदर्शी तरीके से हों।

बाइट-मधुसूदन जायसवाल (ईओ नगर पालिका)

नोट-इस खबर से संबंधित बाइट व विसुअल wrap से up_lal_02_highvoltage drama_vis bite_7203547 स्लग के साथ भेज दिए गए है कृपया संज्ञान ले
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.