ललितपुर: जिले के नगर पालिका सभागार में बोर्ड बैठक का आयोजन किया गया था, जिसमें कुछ सभासद नगर पलिका अध्यक्ष के पति के गाली-गलौच करने वाले वायरल वीडियो को लेकर विरोध करने लगे. वहीं पलिका अध्यक्ष और अन्य सभासद अपने-अपने निर्धारित स्थान पर बैठ गए. इस दौरान असंतुष्ट सभासद कुर्सियों पर बैठने के बजाय जमीन पर बैठ गए और हंगामा करने लगे.
जानिए क्या है पूरा मामला-
- मामला ललितपुर नगर पालिका सभागार में बोर्ड की बैठक का है.
- नगर पलिका अध्यक्ष के पति के गाली-गलौच करने वाले वायरल वीडियो को लेकर कुछ सभासद विरोध करने लगे.
- असंतुष्ट सभासद कुर्सियों पर बैठने के बजाय जमीन पर बैठ गए और हंगामा करने लगे.
- विरोध ज्यादा बढ़ता उसके पहले ही नगर पलिका अध्यक्ष, ईओ समेत अन्य सभासद भी जमीन पर बैठ गए.
- जिसके बाद बोर्ड बैठक शुरू हो गई, जिसमें 106 प्रस्तावों में से 100 प्रस्ताव पास हुए.
बोर्ड मीटिंग थी और इससे कुछ दिन पूर्व नगर पलिका अध्यक्ष के पति ने हम लोगों को और स्टाफ को गालियां दी. उन्होंने कहा कि इनको पानी न दिया जाए, कुर्सी न दी जाए और न सम्मान न दिया जाए. इसमें हमारी महिला पार्षद भी हैं, लेकिन उन्होंने अपनी मर्यादा को ताक पर रख कर अध्यक्ष चेम्बर में बैठकर गाली -गलौच की और कर्मचारियों को गालियां दी.
-भारत भूषण चौरसिया, सभासद
जैसे ही बैठक शुरू हुई थी तो कुछ पार्षद शायद अध्यक्ष या किसी से नाराज थे और आते ही उन्होंने कहा कि अध्यक्ष के पति ने अपशब्द कहें हैं, तो हम लोग कुर्सी पर नही बैठेंगे और वग लोग जमीन पर बैठ गए. अध्यक्ष का कहना था कि सबको साथ लेकर चलना है और मनाने की कोशिश की, लेकिन जब वह नहीं मानें तो उन्हीं के साथ जमीन पर बैठकर मीटिंग हुई. मीटिंग में 106 से से 100 प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित हुए और कुछ सभासदों ने 6 प्रस्ताव को ऑब्जेक्शन उठाया था, लेकिन उनका कहना था कि ये प्रस्ताव भी पारदर्शी तरीके से हों.
-मधुसूदन जायसवाल, ईओ नगर पालिका