मेरठः पश्मिी यूपी के मेरठ साऊथ से अब दिल्ली के अशोक नगर तक का सफर आसान होने जा रहा है. पीएम मोदी कल यानी रविवार को आरआरटीएस(रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम) के साहिबाबाद से न्यू अशोक नगर तक के रूट का उद्घाटन करेंगे. जिसके बाद मेरठ से दिल्ली के अशोक नगर तक नमो भारत का संचालन शुरू हो जाएगा.
देश की पहली रीजनल रेल नमो भारत के माध्यम से अब देश की राजधानी दिल्ली से मेरठ के साऊथ स्टेशन तक का सफर मात्र 40 मिनट में किया जा सकेगा. नए साल में दिल्ली को एनसीआर में मेरठ तक अब यात्रियों को इससे बड़ा लाभ होगा. एनसीआरटीसी की तरफ से किराया सूची भी जारी कर दी गई है. नमो भारत के स्टैंडर्ड क्लास के यात्रियों लिए आनंद विहार से मेरठ साउथ स्टेशन तक के लिए 130 रुपये किराया लगेगा.
बता दें कि नमो भारत ट्रेन के टोटल कोरिडोर मेरठ से दिल्ली के बीच कुल 82 किलोमीटर का है. इसे आरआरटीएस के तहत बनाया गया है. मेरठ साउथ से दिल्ली के अशोक नगर तक तक स्टैंडर्ड क्लास में जहां 150 रुपये किराया देना होगा. वहीं, प्रीमियम क्लास में 225 रुपये किराया देन होगा.
मेरठ की मंडलायुक्त सेल्वा कुमारी जे ने रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम (आरआरटीएस) के चौथे चरण के उद्घाटन कार्यक्रम को लेकर शुक्रवार को साहिबाबाद स्टेशन का निरीक्षण भी किया था. उन्होंने इस संबंध में जरूरी निर्देश भी दिए थे. नमो भारत ट्रेन का संचालन साहिबाबाद से न्यू अशोक नगर के बीच शुरू होने से दैनिक हजारों यात्रियों को लाभ होगा. मंडलायुक्त सेल्वा कुमारी जे के निरीक्षण से पूर्व मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश को वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से कार्यक्रम को लेकर जनपद में की जा रही तैयारियों के बारे में जानकारी दी गई थी.
एनसीआरटीसी की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी रविवार को साहिबाबाद और न्यू अशोक नगर के बीच दिल्ली-मेरठ नमो भारत कॉरिडोर के अतिरिक्त 13 किलोमीटर लंबे रेल ट्रैक का उद्घाटन करेंगे. यह क्षेत्रीय कनेक्टिविटी में एक महत्वपूर्ण विकास को चिह्नित करेगा. इस उद्घाटन के साथ, नमो भारत ट्रेनें अब दिल्ली पहुंचेंगी. जो राष्ट्रीय राजधानी के लिए उच्च गति की गतिशीलता विकल्पों का एक नया अध्याय शुरू करेगी.
अब कुल 82 किलोमीटर के कॉरिडोर में से 55 किलोमीटर के कॉरिडोर पर नमो भारत के माध्यम से यात्रा की जा सकेगी. अभी नमो रेलवे साहिबाबाद और मेरठ दक्षिण के बीच कुल 42 किलोमीटर कॉरिडोर पर दौड़ रही है. जिसमें कुल 9 स्टेशन हैं. इस उद्घाटन के साथ ही नमो भारत कॉरिडोर का परिचालन कुल 11 स्टेशन के बीच होगा.
सुबह 6 से रात्रि 10 बजे तक चलेगी नमो भारत: बता दें कि दिल्ली और मेरठ के बीच नमो भारत ट्रेन सोमवार से शनिवार तक सुबह 6 बजे से रात्रि 10 बजे तक चलेगी. जबकि रविवार को सुबह से 8 से रात्रि 10 तक सेवाएं दोनों तरफ से चालू रहेंगी. नमो भारत ट्रेन लगभग 10 से 15 मिनट के अंतराल में यात्रियों के लिए उपलब्ध रहेंगी.
50 लाख यात्रियों ने किया सफरः अपनी गति, विश्वसनीयता और आरामदायक यात्रा से नमो भारत सेवा जल्द ही यात्रियों के बीच लोकप्रिय हो गई. अभी तक 50 लाख से ज़्यादा यात्री नमो भारत ट्रेन से यात्रा कर चुके हैं. जिनके विश्वास ने इस सेवा को क्षेत्रीय परिवहन के एक सशक्त माध्यम के रूप मे स्थापित किया है. शेष कॉरिडोर पर निर्माण कार्य भी तेज़ी से प्रगति कर रहा है.