ललितपुर: सदर कोतवाली अंतर्गत NH 44 पर मसौरा बैरियल के नजदीक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार जीजा-साले को कुचल दिया. हादसे में मोहनगढ़ निवासी जीजा की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. वहीं साला गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया. डॉक्टरों ने गंभीर हालत को देखते हुए उसे झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया है.
कैसे हुई दुर्घटना:
- मोहनगढ़ निवासी प्रेम अपने ससुराल में रक्षाबंधन का त्योहार मनाने के लिए आया था.
- साले संजय के साथ NH44 से होकर ललितपुर शहर जा रहा था, तभी एक तेज़ रफ़्तार ट्रक ने बाइक सवार जीजा-साले को रौंद दिया.
- जीजा की मौके पर ही मौत हो गई और साला गंभीर रूप से घायल हो गया.
- घायल को जिला अस्पताल लाया गया, जहां पर उसकी हालत गंभीर देखते हुए झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया.
- इस घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
परिजनों द्वारा बताया कि ट्रक से एक्सीडेंट हुआ हैऔर मौके पर एक व्यक्ति की मौत हो गई है. घायल अवस्था एक को अस्पताल लाया गया है, जिसके सिर में चोट है हालात काफी नाजुक है जिसे झाँसी मेडिकल कॉलेज रेफर किया जा रहा है.
डॉ मनीष, ईएमओ