ETV Bharat / state

ललितपुरः ग्रीन जोन होने के बाद भी नहीं खुलीं सभी दुकानें, व्यापारी परेशान

शासन ने यूपी के ललितपुर जिले को ग्रीन जोन में रखा है, लेकिन इसके बावजूद भी जिले में कुछ ही दुकानों को खोलने का आदेश दिया गया है. जिसमें खाद्यान, किताब और विद्युत की दुकानें शामिल हैं. वहीं कपड़े और अन्य दुकान नहीं खुलने से व्यापारी परेशान हैं.

ललितपुर ताजा समाचार
ग्रीन जोन होने के बाद भी नहीं खुलीं दुकानें, व्यापारी परेशान
author img

By

Published : May 5, 2020, 3:08 AM IST

ललितपुर: कोरोना संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए 4 मई से देशव्यापी लॉकडाउन का तीसरा चरण प्रारंभ हो चुका है. साथ ही शासन ने जिले को ग्रीन जोन में रखा है. बता दें कि बावजूद इसके जिलाधिकारी ने व्यापारियों को कोई रियायत नहीं दी है. दरअसल व्यापारियों को बड़ी उम्मीद थी कि जिले में कोरोना संक्रमित कोई मरीज नहीं होने के चलते लॉकडाउन के तीसरे चरण के दौरान कुछ रियायतें मिल सकती हैं. लेकिन पूर्व में निर्धारित खाद्यान, विद्युत उपकरण और किताबों की ही दुकानें खोलने की अनुमति दी गई है.

किताबों और खाद्यान की खुलीं दुकानें
बता दें कि केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य विभाग ने कोरोना संक्रमण के लिहाज से पूरे देश को तीन जाेन (रेड, ऑरेंज व ग्रीन) में बांटा है. साथ ही केंद्रीय गृह मंत्रालय ने लॉकडाउन के तीसरे चरण के दौरान ऑरेंज व ग्रीन जोन में लोगों को कुछ राहत दी है. बता दें कि ललितपुर में कोई भी कोरोना संक्रमित मरीज नहीं होने से जिले को ग्रीन जोन में रखा गया है. जिसको लेकर कुछ व्यापारी तो अपनी दुकानें खोलने को लेकर काफी उत्साहित थे, लेकिन लॉकडाउन के तीसरे चरण में ललितपुर में खाद्यान्न, विद्युत उपकरण व किताबों की ही दुकानों को खोलने की अनुमति दी गयी है.

इसे भी पढ़ें: ग्रीन जोन होने के बाद भी नहीं खुलेंगी दुकानें, बन रही कार्य योजना


दुकानें नहीं खुलने से व्यापारी परेशान
वहीं कपड़ों के व्यापारी संजय कालरा का कहना है कि देश में लॉकडाउन-3 शुरू हो चुका है. साथ ही ललितपुर ग्रीन जोन में आता है. वहीं ग्रीन जोन में आने के बावजूद भी जिलाधिकारी ने अभी तक केवल विद्युत उपकरण और स्टेशनरी की शॉप खोलने के आदेश दिए हैं. वहीं बाकी जनरल स्टोर, गारमेंट्स की दुकानों को खोलने के आदेश नहीं है. जिससे सारे दुकानदार परेशान हैं. उन्होंने कहा कि हमारा निवेदन है कि, जिलाधिकारी अतिशीघ्र हम लोगों को भी दुकान खोलने का आदेश दें. ताकि हम लोग भी सुचारू रूप से काम कर सके.

ललितपुर: कोरोना संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए 4 मई से देशव्यापी लॉकडाउन का तीसरा चरण प्रारंभ हो चुका है. साथ ही शासन ने जिले को ग्रीन जोन में रखा है. बता दें कि बावजूद इसके जिलाधिकारी ने व्यापारियों को कोई रियायत नहीं दी है. दरअसल व्यापारियों को बड़ी उम्मीद थी कि जिले में कोरोना संक्रमित कोई मरीज नहीं होने के चलते लॉकडाउन के तीसरे चरण के दौरान कुछ रियायतें मिल सकती हैं. लेकिन पूर्व में निर्धारित खाद्यान, विद्युत उपकरण और किताबों की ही दुकानें खोलने की अनुमति दी गई है.

किताबों और खाद्यान की खुलीं दुकानें
बता दें कि केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य विभाग ने कोरोना संक्रमण के लिहाज से पूरे देश को तीन जाेन (रेड, ऑरेंज व ग्रीन) में बांटा है. साथ ही केंद्रीय गृह मंत्रालय ने लॉकडाउन के तीसरे चरण के दौरान ऑरेंज व ग्रीन जोन में लोगों को कुछ राहत दी है. बता दें कि ललितपुर में कोई भी कोरोना संक्रमित मरीज नहीं होने से जिले को ग्रीन जोन में रखा गया है. जिसको लेकर कुछ व्यापारी तो अपनी दुकानें खोलने को लेकर काफी उत्साहित थे, लेकिन लॉकडाउन के तीसरे चरण में ललितपुर में खाद्यान्न, विद्युत उपकरण व किताबों की ही दुकानों को खोलने की अनुमति दी गयी है.

इसे भी पढ़ें: ग्रीन जोन होने के बाद भी नहीं खुलेंगी दुकानें, बन रही कार्य योजना


दुकानें नहीं खुलने से व्यापारी परेशान
वहीं कपड़ों के व्यापारी संजय कालरा का कहना है कि देश में लॉकडाउन-3 शुरू हो चुका है. साथ ही ललितपुर ग्रीन जोन में आता है. वहीं ग्रीन जोन में आने के बावजूद भी जिलाधिकारी ने अभी तक केवल विद्युत उपकरण और स्टेशनरी की शॉप खोलने के आदेश दिए हैं. वहीं बाकी जनरल स्टोर, गारमेंट्स की दुकानों को खोलने के आदेश नहीं है. जिससे सारे दुकानदार परेशान हैं. उन्होंने कहा कि हमारा निवेदन है कि, जिलाधिकारी अतिशीघ्र हम लोगों को भी दुकान खोलने का आदेश दें. ताकि हम लोग भी सुचारू रूप से काम कर सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.