ललितपुर: इस समय पूरा विश्व कोरोना वायरस की महामारी की चपेट में है और कोरोना वायरस के संकट से निपटने के लिए हुए 21 दिनों के लिए लॉकडाउन किया गया है. इसके चलते अब लॉकडाउन में अस्पतालों, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन में फंसे लोगों, दिहाड़ी मजदूर, जरूरतमंद और बहुत ही गरीब तबके के लोगों के सामने खाने की समस्या उत्पन्न हो रही है.
इसके समाधान के लिए जिले के समाजसेवी संगठन अन्नपूर्णा भोजनशाला के सदस्यों द्वारा नेक पहल की गई. जिन लोगों को भोजन नहीं मिल पा रहा है उन लोगों तक भोजन पहुंचाया जा रहा है.
अन्नपूर्णा भोजनशाला के सदस्य का कहना है कि कोरोना वायरस का संक्रमण इस समय पूरे देश और विश्व में है. इसलिए जो लोग लॉकडाउन के चलते फंस गए हैं, उनके लिए भोजन की सुबह-शाम व्यवस्था की जा रही है. रोज लगभग 350 पैकेट अस्पताल, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, मंदिरों, मस्जिदों और सड़कों पर असहाय और भूखे लोगों को दिए जा रहे हैं.
पढ़ें: भारत में कोरोना : स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा- संक्रमितों की वृद्धि दर तुलनात्मक रूप से स्थिर
अन्नपूर्णा भोजनशाला के अन्य सदस्य का कहना है इस समय देश में जिस प्रकार से कोरोना वायरस महामारी की चपेट में आया हुआ है उसको सम्मुख रखते हुए अन्नपूर्णा भोजनशाला द्वारा एक नेक पहल की जा रही है.