ललितपुर: सदर कोतवाली अंतर्गत चौकाबाग में इलेक्ट्रॉनिक्स के शोरूम में भीषण आग लग गई. सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की दो गाड़िया मौके पर पहुंची. फायर ब्रिगेड ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. इस हादसे में शो रूम में रखा करीब 20 लाख रुपये का सामान जलकर खाक हो गया.
जाने पूरा मामला
- मामला सदर कोतवाली के चौकाबाग इलाके का है.
- रविवार सुबह महालक्ष्मी इलेक्ट्रॉनिक शोरूम में भीषण आग लग गई.
- स्थानीय लोगों ने मामले की सूचना शो रूम के मालिक और फायर ब्रिगेड को दी.
- मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
- फिलहाल आग किस वजह से लगी इसका अभी तक पता नहीं चल सका है.
यह भी पढ़ें-जंगल में लगी आग पर पाया गया काबू
आग लगने की जानकारी सुबह करीब छह बजे मिली. जब मैं यहां पहुंचा तो सारा सामान जल चुका था. पहले मुझे लगा कि शॉर्ट सर्किट से आग लगी है, लेकिन उस समय लाइट भी नहीं आ रही थी. करीब 20 लाख का नुकसान हुआ है.
-अनूप अग्रवाल, शोरूम मालिक
सुबह 6:15 पर आग लगने की सूचना मिली थी. सूचना मिलते ही हम यूनिट के साथ यहां पहुंचे. काफी देर तक मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
- विजय कुमार,फायर बिग्रेड कर्मी