ललितपुर: सदर कोतवाली अंतर्गत मोहल्ला जुगपुरा में उस समय हड़कंप मच गया, जब पिता-पुत्र ने आत्महत्या कर ली. बता दें कि पृथ्वीराज अहिरवार के पुत्र की मौत लगभग 1 माह पहले बीमारी के चलते हो गई थी. जिसके बाद से वह काफी मानसिक तनाव में था और बुधवार रात तनाव के चलते घर में ही फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. वहीं जब पुत्र की मौत की खबर सुनी तो पिता को गहरा सदमा लगा और रेलवे क्रासिंग पर ट्रेन से कटकर आत्महत्या कर ली.
पिता-पुत्र ने की आत्महत्या
- मामला जिले की सदर कोतवाली अंतर्गत मोहल्ला जुगपुरा का है.
- पृथ्वीराज अहिरवार ने देर रात मानसिक तनाव के चलते घर में फांसी लगा ली.
- परिजनों ने पृथ्वीराज को फांसी के फंदे पर लटका देख उसे नीचे उतारा और तत्काल पुलिस को सूचना दी.
- पुलिस मौके पर पहुंची और पृथ्वीराज को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा.
- जिला अस्पताल के डॉक्टरों ने पृथ्वीराज को मृत घोषित कर दिया.
- पुत्र की मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया.
- मृतक के वृद्ध पिता को गहरा सदमा लगा और उसने रेलवे क्रासिंग पर जाकर ट्रेन से कटकर आत्महत्या कर ली.
मृतक के चचेरे भाई ने जानकारी देते हुए बताया कि महीने पहले भाई के बच्चे की मृत्यु हो गई थी. तब से भैया काफी परेशान थे और वह सहन नहीं कर सके तो रात को फांसी लगा ली, जिससे चाचा भी घबरा गए और उन्होंने ट्रेन से कटकर आत्महत्या कर ली.
इसे भी पढ़ें- ललितपुरः सिरफिरे आशिक ने छात्रा पर किया त्रिशूल से हमला, गंभीर रूप से घायल
बहुत दुखद घटना है. इसमें एक पिता है, जिसके छोटे बच्चे की मौत हो गई थी तो पिता काफी परेशान था और उसने आत्महत्या कर ली. उसके आत्महत्या करने के बाद उसके वृद्ध पिता ने भी ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली. मामले में वैधानिक कार्रवाई की जा रही है.
- मिर्जा मंजर बेग, पुलिस अधीक्षक, ललितपुर