ललितपुर: जनपद में मंगलवार को 6 गांव के किसानों ने तहसील पाली में हाथ में सूखी फसल लेकर प्रदर्शन किया. इस दौरान किसानों ने तहसील के गेट पर ताला लगा दिया. किसानों ने समय पर बिजली न मिलने का आरोप लगाया है. तहसीलदार ने मौके पर पहुंचकर किसानों को समझाया. इसके बाद किसानों ने शांत होकर तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा. बिजली न मिलने से परेशान किसानों ने समस्या का समाधान न होने पर बड़ा आंदोलन करने की चेतावनी दी है.
ग्राम भौंता, बछलापुर, ऐरावनी, रजौरा, निवौआ और उत्तमधाना के किसानों ने मंगलवार को तहसील पाली कार्यालय के बाहर प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी की. किसानों को सिंचाई के लिए समय से बिजली मिलने की मांग की करते हुए तहसील के मुख्य गेट पर ताला लगा दिया. किसानों ने बताया कि बिजली विभाग द्वारा रोस्टर तय किया गया है. 18 घंटे बिजली देने की बात कही गई थी. लेकिन, किसानों को सिंचाई के लिए महज 4 घंटे भी बिजली नहीं मिल रही है. बिजली नहीं मिलने के कारण वह सिंचाई नहीं कर पर रहे हैं.
जिससे पानी के अभाव में किसानों की फसलें सूखने लगी हैं. किसानों ने बताया कि कई बार बिजली विभाग के अधिकारियों से शिकायत की गई, लेकिन उनकी कोई सुनवाई नहीं हुई. इससे परेशान होकर किसानों को तहसील में प्रदर्शन करना पड़ा है. किसानों के प्रदर्शन को देखते हुए तहसीलदार तत्काल मौके पर पहुंचे और किसानों की समस्याओं को सुना. साथ ही तहसीलदार ने आलाधिकारियों से समस्या का समाधान कराने का आश्वासन दिया.
इस बारे में जिलाधिकारी आलोक सिंह ने बताया कि बिजली विभाग को समस्या का निस्तारण के लिए निर्देश दिए गए है.निवौआ गांव के किसान शिवकेश तिवारी ने बताया कि कर्ज पर पैसे ले कर किसानी की थी. लेकिन, समय से पानी नहीं मिल रहा है. जिस का मुख्य कारण बिजली है. सरकार ने भले ही कई दावे किए पर जमीन पर एक भी नहीं दिख रहा है.
यह भी पढे़ं:मथुरा कलेक्ट्रेट में किसानों ने किया प्रदर्शन, रखी ये मांगे