ललितपुर: जिले में पिछले साल ओलावृष्टि अधिक होने से किसानों को भारी नुकसान हुआ था. इसका बीमा किसानों को अब तक नहीं मिला है. ऐसे में आक्रोशित किसानों ने आज कलेक्ट्रेट परिसर में धरना प्रदर्शन कर नारेबाजी की.
ओलावृष्टि के कारण 60 प्रतिशत रबि और उड़द की फसलें खराब हो गई थीं. साल बीत जाने के बाद भी इसका भुगतान किसानों को नहीं मिला है. ऐसी स्थिति में किसानों ने कलेक्ट्रेट परिसर में धरना प्रदर्शन करते हुए बीमा कंपनी मुर्दाबाद के नारे लगाए. साथ ही, उन्होंने यह भी कहा कि अगर उन्हें जल्द से जल्द बीमा की राशि नहीं दिलाई गई तो सभी किसान घंटाघर प्रांगण में आमरण अनशन पर बैठेंगे.
इसके अलावा किसानों ने यह भी आरोप लगाया है कि जब किसान क्रेडिट कार्ड बनवाया था, तब बैंक द्वारा बीमा कंपनियों ने फसलों का बीमा कराने के लिए प्रीमियम राशि काट ली थी. उसके बाद खातों में बीमा की धनराशि नहीं भेजी गई और उनको गांव का नाम भी काट दिया.
इसकी सूचना कई बार ज्ञापन के माध्यम से शासन प्रशासन को भी दी गई. साथ ही, कृषि मंत्री सूर्यप्रताप शाही को भी दी गई. ऐसे में उन्होंने ने भी आश्वासन दिया था कि बीमा की राशि जल्द मिल जाएगी. मगर राशि नहीं मिली.
वहीं इस मामले में उप कृषि निदेशक सुरेंद्र कुमार सविता का कहना है कि बीमा कंपनी व्यक्तिगत क्लेम और क्रॉप कटिंग के आधार पर जो क्लेम देती है, वो सारा पैसा आ गया है. व्यक्तिगत क्लेम के 55 किसानों का क्लेम आ गया है. अभी भी जो किसान छूट गए हैं, उनका मामला भी जल्द निपट जाएगा.