ललितपुर: महेशपुरा के पास अवैध बोल्डर पत्थर से भरी एक ट्रैक्टर ट्रॉली को चालक ने जान-बूझकर पलट दिया. ट्रैक्टर चालक पत्थर लेकर ललितपुर की ओर जा रहा था. रास्ते मे वन रेंजर व उनकी टीम ने ट्रैक्टर को रोककर पत्थर से संबंधित कागज मांगे तो चालक कागज दिखाने में असमर्थ रहा. इसके बाद ट्रैक्टर ट्राली को लेकर रेंज ऑफिस ला रहे थे. रास्ते में ट्रैक्टर चालक ने ट्राली पलट दी और मौके से फरार हो गया. घटना में ट्रैक्टर में सवार वनकर्मी बाल-बाल बच गया.
देवगढ़ रेंज के वन रेंजर राजेन्द्र प्रसाद, SDO और अपने स्टॉफ के साथ देवगढ़ वन क्षेत्र की ओर जा रहे थे. रास्ते में उन्हें ग्राम पिपरिया वंशा के नजदीक एक ट्रैक्टर ट्रॉली बोल्डर पत्थर लाती हुई दिखाई दी, जिसे वन रेंजर व उनकी टीम ने रोककर ट्रैक्टर चालक से बोल्डर पत्थर से संबंधित कागज मांगे, तो ट्रैक्टर चालक संबंधित कागज दिखाने में असमर्थ रहा. इसके बाद वन रेंजर ने अपने वनकर्मी को ट्रैक्टर पर बैठा दिया और ट्रैक्टर-ट्राली को रेंज आफिस ले जाने लगे. रास्ते में ग्राम महेशपुरा के पास ट्रैक्टर चालक ने ट्राली को जानबूझकर कर पलटा दिया और मौके से फरार हो गया.
इसे भी पढ़ें: इलाज के दौरान युवक की मौत, परिजनों ने अस्पताल में काटा हंगामा
वन रेंजर राजेन्द्र प्रसाद ने बताया कि हम लोग जा रहे थे तभी रास्ते में गाड़ी दिखाई दी. हम लोगों ने गाड़ी को रुकवाया और कागज मांगे. कागज दिखाने में असमर्थ हुआ तो हम लोग रेंज ऑफिस में पकड़कर ला रहे थे. रास्ते में ड्राइवर ने जानबूझकर ट्राली को पलट दिया.